3 दिवसीय मेले का रंगारंग समापन, पूर्णाहूति के बाद विसाल भण्डारे का आयोजन
पारा- यहा से करबि चार किलोमिटर दूर वंझिया डूगंर छापरी मे प्रतिवर्षानूसार इस वर्ष भी रविवार केा चूनरी यात्रा के साथ तिन दिवसीय मेले का सूभारंभ विधायक निमर्ला भूरीया व विक्रांत भूरीया माता को चूनरी भेंट कर ने किया। जिसका समापन मंगलवार रामनवमी को हवन पूजन व पूर्णाहूति के साथा हूआ। रामजन्म के अवसर पर इन्दोर की प्रसिद्व प्रमोद महोड एण्ड पार्टी ने रंगारंग आकृष्क कार्यक्रम शिवनृत्य, रास नृत्य, काली नृत्य मयूर नृत्य तलवार की धार व कांच के टूकडो पर कालबेलीया नृत्य जेसी कई धर्मिक व सामाजिक प्रस्तूतीयां दी साथ ही कई भक्ती भरे भजन की सून्दर प्रस्तूतीयां दी जिसे देख कर दर्शक रोमंाचीत होकर झूमने लगे। कार्यक्रम को देखने के लिए महिलाओ बच्चो की जबर जस्त भिड थी। वही कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कान्तीलाल भूरीया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावति भूरीया प्रकाश रांका,कोमल सिह डामोर सलेल पठान,राकेश कटारा सहीत भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिह भूरीया,विधायक शान्तिलाल बिलवाल,शेलेश दूबे,घनसिह बरीया ने भी माता के दरबार मे माथा टेकर कर आर्शिवाद लिया व रंगारंग कार्यक्रम का आन्नद लिया।इस बिच चचा्र के दोरान कांग्रेस के प्रत्याशी श्री कान्तीलाल भूरीया ने बताया कि क्षेत्र मे मोदी लहर जेसी कोई बात नही हे वे पहले के मूकाबले ओर अधिक मतो से विजय प्राप्त करेगे। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात प्रचार प्रसार व जन सम्पर्क मे लगे हे। इस अवसर पर वंझिया डूंगर छापरी अम्बेमाता समिती के अघ्यक्ष केमता भाई डामोर ने सभी नेताओ का स्वागत परंपरागत रूपसे नेताओ को साफा बांधकर शाल श्रीफल भेट कर किया।दोपहर को पूर्णाहूति के बाद विसाल भण्डारे का आयोजन मेला व मंदिर समिति द्वारा रखा गया था जो की देर रात तक चला। मेले मे झूले व चकरी सहीत बच्चो के खिलानो व आईस्क्रीम बर्फ का गोला फल आदी की दूकाने भी आई थी जिनका सभी खूब आन्नद उठाया।
पेटलावद बीएमओ सरकारी आदेश की उड़ा रहेे धज्जियां-तबादला होने के बाद भी सीएमएचओ की मेहरबानी से जमे है साहब
झकनावदा--- सत्तारूढ़ दल से अपने सम्बंध और विभागीय मिलीभगत का फायदा उठाकर लंबे समय से पहले डाॅक्टर और बाद में फिर प्रभारी बीएमओं पद काबीज डाॅ के डी मंडलोई का स्थानांतरण मामला अब फिर उलझता हुआ दिखाई दे रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव और डाॅ मंडलोई की मौजूदा सत्तापक्ष से सांठगांठ एवम लंबे अरसे से क्षैत्र में जमे होने के कारण गत दिनों केन्द्रीय चुनाव आयोग दिल्ली को शिकायत की गयी थी जिसके आधार पर गत 3 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा एक आदेश जारी कर चुनावांे को निष्पक्ष करवाने के उददेश्य से डाॅ मंडलोई का तबादला धार जिलें के बदनावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर दिया गया लेकिन नौकरशाही से अपनी तथाकथित मिलीभगत एवमं अधिकारी के रूप में हमेशा से ही घटिया राजनीति करने वाले इस अधिकारी को जिले की सीएमएचओं का वरदहस्त प्राप्त होने के कारण अभी तक रिलिव नही किया जा सका है। नागरिकों का कहना है की अगर निर्वाचन आयोग के इस तरह के आदेश का कोई छोटा मोटा कर्मचारी या अधिकारी उपेक्षा करता तो आज उसका क्या हश्र होता।
क्या है मामला- उपरोक्त मामले का अगर सिलसिलेवार विश्लेषण किया जाए तो बीएमओ बनने और पेटलावद जाने से पहले करीब तीस वर्षों से रायपुरिया में मेडिकल आॅफिसर की हैसियत से जमेे डाॅ मंडलोई का क्षैत्र और विभाग में दबदबा है। अपनी मर्जी से डाॅक्टरी करने वाले उक्त डाॅक्टर साहब गत पांच छः वर्षों से अपनी डाॅक्टरी कम और विभागीय राजनीति करने में ज्यादा रूचि लेेने लगे है। अपने घरेलु मैदान पर इस खिलाड़ी या इस अधिकारी ने रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हर उस शख्स को चलता किया जिसने भी इनकी ना सुनी। एक और जिला अस्पताल में एक या दो अनेस्थिया स्पैशलिस्ट है और आलम यह है की साहब के पास वर्ष 1993 से यह डिग्री है और वे जिले में जाने के बजाय रायपुरिया-पेटलावद में ही करीब बीस सालों से अपनी मलाई मार रहे है। जब जब जिला अस्पताल से इस प्रकार का आदेश आया साहब ने उसे हवा में उड़ा दिया। उल्लेखनीय है की वर्तमान में जिला चिकित्सालय में अनेस्थिया विशेषज्ञ की खासी जरूरत है और सीएमएचओं की मेहरबानी से साहब रायपुरिया और पेटलावद में ही अपनी नौकरी पूरी करना चाहते है। गत दिनों ऐसे कई मामले आए जिनमें डिलिवरी के समय इमरजेंसी केस को पेटलावद लाना पड़ा लेकिन जिला कलेक्टर और तंत्र शायद कोन सी मजबूरी में फंसा है जो डाॅ मंडलोई पर कोई कार्यवाही करना ही नही चाहता। मामले को पूरा समझने के लिए बरसों बरस पीछे जाते हुए यह समझना जरूरी है की वर्ष 1993 में अनेस्थिया यानि बेहोश करने वाले डाॅक्टर की डिग्री लेने के बाद भी महाशय बरसों रायपुरिया के पीएससी(प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) पर जमे रहे जबकि अनेस्थिया स्पेशलिस्ट की पोस्टिंग नियमानुसार जिले में होना चाहिये। सारे नियम और कानून को ताक में रखने वाले डाॅक्टर साहब का तबादला करीब दस वर्ष पहले झाबुआ भी हुआ लेकिन ढांक के वही तीन पात की तर्ज पर विभाग के वरिष्ठो से सांठगांठ कर सप्ताह में तीन दिन झाबुआ और तीन दिन रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना रूटीन करवाकर साहब फिर रायपुरिया के मजे मारने लगे।
नियमों से बडे़े है साहब- स्वास्थ्य विभाग के नियमों की बात करें तो उपरोक्त बीएमओ साहब एनेस्थिया स्पैशलिस्ट है यानि विशेषज्ञ और मेडिकल लाइन में किसी भी विशेषज्ञ को बीएमओ या अन्य किसी बड़े पद का चार्ज नही सौंपा जाता जबकि साहब पांच सालों से प्रभारी बीएमओं पद के मजे मार रहे है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की जिला मुखिया मैडम ने गत दिनों मंडलोई के स्थानांतरण के बाद जिस महिला डाॅक्टर को बीएमओ का चार्ज सौंपा है वे भी स्त्री विशेषज्ञ है जो कि नियमों के विपरीत है।
बीएमओ बनने की बारी- साल 2009-10 में पेटलावद में पदस्थ तत्कालीन बीएमओ कैप्टन शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उक्त डाॅक्टर साहब (के डी मंडलोई) अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सेटींग बिठा कऱ बीएमओ बन बैठे। उच्च पद की महात्वाकांक्षा कों पूरा होता देख डाॅक्टर साहब गदगद हो गये और फिर चला जोड़तोड़ का दौर। जोड़तोड़ यानि बीएमओ पद मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की ढ़ेर सारी योजनाओं को कागजों पर निपटाने के कारण क्षैत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जब जब सूचना का अधिकार के माध्यम या अन्य माध्यमों से विभाग से जानकारियां मांगी जाने लगी तो साहब अपनी टेड़ी नजर कर उसे चमकाने लगते, की नही है जानकारी जाओ जो हो कर लो।
डाॅक्टरों को परेशान करने का भी है शोैक- डाॅक्टर साहब की एक और खासियत है की ये अपने ब्लाॅक में किसी भी डाॅक्टर को अच्छा काम करते हुए नही देख सकते। इसका ताजा उदाहरण है वर्ष 2007-08 से लेकर अभी तक रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई भी डाॅक्टर महोदय की मर्जी के बिना ज्यादा दिन तक नहीे टिक सके या फिर उन्हें फिर भगाया दिया गया। बतौर उदाहरण डाॅक्टर नाईक, डाॅ कटारा, डाॅ भकोरिया, डाॅ वसुन्या और गत दिनों ही रायपुरिया से रूखसत हुए डाॅ चैहान बीएमओ साहब की नाराजगी का शिकार हुए। उपरोक्त सभी डाॅक्टर्स का यही कसूर था की इन्होने रायपुरिया में अपनी अच्छी संेवाएं दी और जनता उन्हे चाहने लगी थी। लेकिन साहब की मर्जी के बगैर यहां कोई कैसे टिक पाता...... सभी को रवानगी डलवाने के बाद वर्तमान में डाॅ थाॅमस रायपुरिया में पदस्थ है। क्या मालूम कब इनका तबादला हो जाए।
डाॅक्टर भागा उल्टे पांव- बीएमओं की तथाकथित कार्यशैली से वैसे तो कई डाॅक्टर है लेकिन गत दिनों रायपुरिया डाक्टर शशिकांत चैहान की कहानी थोड़ी दिलचस्प है। बेचारे डाॅक्टर ने अपनी पहली पोस्टिंग होने के बाद ही निंद्रावस्था में पड़े रायपुरिया अस्पताल को चमका दिया और स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं को समय समय पर क्रियान्वित कर जिलें में अपने अस्पताल का नाम किया। अच्छे काम का खामियाजा डाॅक्टर को गत दिनों भुगतना पड़ा है। कहते है की डाॅक्टर चैहान को भी साहब ने सीएमएचओ मैडम से मिलकर पिटोल फिकवा दिया और राणापुर ब्लाॅक के एक डाॅक्टर को जबरन रायपुरिया पीएससी पर बिठा दिया। उधर भी नये डाॅक्टर ने हिम्मत दिखाई और और हाईकोर्ट का स्टे जिले के अधिकारियों को थमा दिया। बेचारे डाॅक्टर को स्टे आने के बाद भी यहां वहां दौड़ा दौड़ा कर परेशान कर दिया। आखिरकार डाॅक्टर रायपुरिया पदस्थ तो हुआ लेकिन शातिर लोगो ने उसे यहां ज्वाइन होने के बाद फिर एक जाल में फंसा दिया जिससे की हमेशा के लिए यह नया रंगरूट जेल की चक्की पीसता रहे। वो तो खैरियत रही की पुलिस ने डाॅक्टर के साथ हुए इस छेड़छाड़ वाले मामले में पूरी ईमानदारी से जांच पड़ताल की और डाॅक्टर को जमानत मिल गयी। बेचारा डाॅक्टर भगवान का नाम लेकर रायपुरिया से ही भाग खड़ा हुआ। बताते ही की आज तक उसके अते पते नही है। इसी प्रकार गत दिनों ग्राम झकनावद के बाशिंदे भी इन साहब की नाराजगी झेल चुके है। झकनावद पीएससी पर पदस्थ डाॅ एमएल चोपड़ा को उनके अच्छे काम की सजा भुगतना पड़ी है। उनका भी तबादला मैडमजी के माध्यम से अन्य कही कर दिया गया जिसे ग्रामवासी पचा नही पाये और धरने तथा भूख हड़ताल पर बैठ कर अपनी मांग मनवा कर ही हटे। बताया जाता है की इस मामले भी मुख्य खिलाड़ी बीएमओ साहब भी थे क्योकि रायपुरिया डाॅक्टर से अपनी दोस्ती और उनके हाईकोर्ट स्टे में साथ देना डाॅ चोपड़ा को भी भारी पड़ने लग गया था वो तो गनीमत है ग्राम झकनावद के धुरंधर नागरिकोे की की मामले को हाथोहाथ उपर तक पहुचा कर ही दम लिया और वापस अपने डाॅक्टर का तबादला कैंसल करवा लाये।
सरकारी आवास पर कर रखा है कब्जा- बीएमओं साहब ने रायपुरिया स्थित ग्राम पंचायत के सरकारी आवास पर भी अपना कब्जा जमा रखा है। बताते है की रायपुरिया में सहकारी सोसायटी के पास बने इस शासकिय भवन पर साहब बरसों रहे है और गत चार पाचं वर्ष पहले पेटलावद जाने के बाद अपने चहेते कंपाउडर को दे रखा है जबकि इस आवास में कभी सरकारी शिक्षक रहा करते थें। स्थानीय कंपाउडर अपनी प्रायवेट प्रैक्टिस यहां चलाते है।
घिरे रहते है चाटूकारों से-पेटलावद से आ रही खबरों की माने तो उक्त साहब हमेशा क्षैत्र के एक गादीछाप नेता और दो तीन चाटूकार पत्रकारों से घिरे रहते है। लोगो का कहना है की स्वास्थ्य विभाग मेें कई तरह के फायदोें को इन तक पहुचाया जाता है और फिर ये चापलूस साहब के उल्टे सीधे कामों को दबाने व स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था सुधारने की इच्छा रखने वाले जनप्रतिनिधियों को दुष्प्रचारित करने का काम करते है। बहरहाल बात हम यहां बात कर रहे थे बीएमओ पेटलावद के शिकायत के बाद किये गये तबादलें और उनके रिलिव न होने की तो यहां यह प्रासंगिक है की ग्राम झकनावद के ही पूर्व विधायक प्रतिनिधि और जागरूक युवा राजेश कासवां ने बरसोें से क्षै़त्र में जमे बीएमओ साहब का कच्चा चिठा खोलने की कोशिक की तो उसे स्थानीय स्तर पर चमका दिया जिसके बाद इस युवा नेता ने स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग भोपाल से लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग तक बीएमओ डाॅ के डी मंडलोई की शिकायत की जिस आधार पर गत दिनोें स्वास्थ्य विभाग भोपाल से जारी आदेश में उनकी शिकायत को सत्य मानते हुए तथा आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ दल से सांठगाठ कर काम करने के अंदेशे को देखते हुए उनका तबादला धार जिले के बदनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कर दिया लेकिन देखिये फिर इस जादूगर का कमाल सीएमएचओ का सहयोग लेकर आदेश को हवा में उड़ा दिया और कार्यवाही के नाम पर जिले की स्वास्थ्य विभाग की मुखिया ने पेटलावद बीएमओे का चार्ज तो एक स्त्री विशेषज्ञ डाॅ उर्मिला चैयल को दे दिया लेकिन डाॅ मंडलोई को रिलिव नही किया।
पूरे मामले में तगड़ी सेटिंग और गड़बड़झाले को देखते हुए कासवां ने गत दिनों नये कलेक्टर सी बोरकर को फिर तबादले के आदेश का हवाला देकर एक आवेदन दिया लेकिन लगता है कलेक्टर साहब भी इस झमेले में पड़ना नही चाहते। उन्होने कार्यवाही के नाम पर खबर लिखे जाने तक कुछ नही किया। अब शिकायतकर्ता राजेश कासवा ने फिर चुनाव आयोग को कार्यवाही के लिए तलब किया है।
गुजरात बार्डर पर चलता हे डामर का अवेध करोबार, डामर मे डोलोमाईट मिलाकर कर बडाते हे वजन
- रोड ठेकेदारेा को करते हे मिलावट का डामर सप्लाय
पिटोल--- समिपस्थ ग्राम मोद में झाबुआ से पिटोल के बीच मंगलवार सुबह 11 बजे झाबुआ एवं कल्याणपुरा थानें की पुलिस नें एक बडी कार्यवाही करते हुवे टेंकरों से डामर चुरानें वाले कारोबार स्थल पर छापामार कार्यवाही की जिसमें पुलिस नें उक्त स्थल से 1 टेंकर जो कि आधा डामर से भरा हुआ है, वाहन में रखा एक फायटर मिक्सर मषीन, 100 से अधिक डोलोमाईड पावडर की थेलियां व डामर से भरे ड्रम जप्त किये। पुलिस नें मौके पर से उक्त कारोबार को चला रहे एक आरोपि नवाब पिता बादषाह खान निवासी सिहोर को गिरफतार किया है। सुत्रों से मिी जानकारी के अनुसार उक्त बडी कार्यवाही आई जी विपिन माहेष्वरी के निर्देषों के बाद हुई है। सुत्रों के अनुसार उक्त स्थल पर यह कारोबार पिछले 20-25 दिनों से यहां पर चल रहा था।
क्या है यह कारोबार .......
जानकारों के अनुसार गुजरात राज्य की रीफायनरीयों से निकलकर डामर म.प्र. सहित अन्य राज्यों को जाता है किन्तु रास्ते मंे टंेंकर चालक ऐसे कारोबार चलानें वाले व्यवसाईयों को 05 से 10 ड्रम चोरीकर निकालकर बेच देते है। ये कारोबारी उन टेंकरों में डोलोमाईट पावडर उतनी ही क्वांटीटी में मिलाकर उसके वनज को मेंटेन कर देते है ।निकाले गऐ डामर में डोलोमाइट पावडर को मिलानें के लिये मिक्सर मषीन का उपयोग करते है । ये व्यवसाइ। मुनाफा कमानें के लिये वाहन चालकों से 4500 रुपए में डामर खरीदकर मनमानें दामों पर बेचते है जिसका उपयोग सरकार द्वारा बनाई जानें वाली सडकों में होता है। इस डामर को ठेकेदार खरीदकर उपयोग में लाते है।
भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह कांग्रेस के घोषण पत्र की नकल
झाबुआ--- झाबुआ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीशांतिलाल पडियार , चुनाव संचालक श्रीरमेश डोशी तथा जिला प्रवक्ता हर्ष भटट ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा हैकि भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह कांग्रेस के घोषण पत्र की नकल कर बनाया गया है तथा मतदान के दिन घोषणा पत्र जारी करना भी जनप्रतिनिधित्व एवं आयोग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन है। उसमें राम मंदिर के निर्माण की बात को फिर उठाया गया है जो धर्म निरपेक्षता के सिद्वांत के खिलाफ है। एक तरफ भाजपा अपने घोषणा पत्र में राममंदिर को संविधान के दायरे में बनाने की बात करती है। वहीं बाबरी मस्जिद विध्वसकों की पीठ भी तफतफा रही है। ऐसे दो मुही चेहरे बताने वाली भाजपा की कथनी व करनी उजागर हो रही है। ये एक अजीब बात हैकि जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा भगवान श्रीराम और अयोध्या में मंदिर निर्माण के मुददे को उठाती रहती है। जबकि एक लंबे अरसे से यह सच्चाई चली आ रही हैकि चुनाव के उपरांत भाजपा राम मंदिर निर्माण की बात को भूल जाती है। पता नहीं हर चुनाव में एक ही मुददा बार-बार उठाते रहने में इस राजनैतिक दल का मकस्द क्या है? देश के मतदाता इस बात को भली-भांति समझ चुकें हैकि यह मुददा सिर्फ और सिर्फ धार्मिक भावना का दोहन भर है। यदि ऐसा नहीं होता तो बाबरी मस्जिद विध्वंस के तुरंत बाद ही उक्त मंदिर का निर्माण व्यवहारिक धरातल पर शुरू हो जाता। यह भी एक सच्चाई हैकि उक्त मंदिर का निर्माण इतना आसान नहीं है, जितना कि सहजता से भाजपा उसे हर बार लोगों के सम्मुख प्रस्तुत करती है। इस बार उक्त मंदिर के निर्माण के साथ-साथ एक नवीन तथ्य यह जोडा गया हैकि वह संविधान के दायरे के अंदर होगा जबकि संविधान में हमारे लोकतांत्रिक देश को पूर्णतया धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक देश कहा गया है। इसका अभिप्राय यह हैकि देश में जितने भी धर्म है उन सभी को भारतीय संविधान के तहत समान दृष्टि से देखा जाएगा , उनको समान सम्मान दिया जाएगा। यह भी संविधान की भावना का खंडन होता है तो निश्चित ही उक्त निर्माण संविधान के दायरे के बाहर होगा। धर्म निरपेक्षता इस बात पर बल देती हैकि सभी धर्माें के प्रति आदर भाव रखा जाए, सभी में समन्वय स्थापित हो और सभी सदभावना के साथ चलें। मौजुदा चुनाव धीरे-धीरे अपनी पराकाष्ठा की ओर बड रहा है और ऐसे में इस मुददे को उठाया नहीं जाना चाहिए।
क्षेत्र में कांग्रेस के बडते जनाधार से कंग्रेस ने लगाया भाजपा पर बोखलाहट का आरोप
झाबुआ--- जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने कहा हैकि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इन दिनों गा्रमीण क्षेत्रों एवं शहरी इलाकों में सगन जनसंपर्क कर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हों रहे है। इसी दरमीयान ग्रामीण क्षेत्रों मे छोटी-छोटी बैठकें कर वे अपने व कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रहे है। हाट-बाजारों में भी वे प्रचंड प्रचार कर रहें है। इस दृष्टि से भाजपा संपूर्ण क्षेत्र में काफी पीछे है। यहीं कारण हैकि इन दिनों भाजपा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं में निराशा की भावना घर करती जा रही है और इनमें से बहुतेरे नेता श्रीकांतिलाल भूरिया के विरूद्व अनरगल प्रचार करने मंे जुटे है और उनेक विरूद्व बेमतलब की बयानबाजी कर रहें है।श्रीकांतिलाल भूरिया कांग्रेस राजनैतिक दल से 1994 से ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लोकसभा क्षेत्र में कर रहे है। इससे पूर्व वे मध्यप्रदेश विधानसभा एवं मंत्रीमण्डल में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकेे है। इस लिए उन्हानें रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र को विकास हेतु अनेक सौगाते समय-समय पर दिलवाई है। इन सोेगातों में क्षेत्र में आदिवासी एवं अजजा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और शिष्यवृति उपलब्ध करवाई है ओर समस्त छात्रावासों को आधुनिक स्वरूप दिया है। इस क्षेत्र के आदिवासी किसानों के लिए उन्होने जगह-जगह निस्तार तालाब बनवाए है और सिंचाई साधन विस्तारित करवाए है। जिससे गेंहु का रकबा बहुत बडा हैं। यहां तक कि कृतिपई आदिवासी किसान सालभर में गेंहु की तीन-तीन फसलें ले रहे है। इससे इनका आर्थिक स्तर उंचा उठा है। सिंचाई के क्षेत्र में इनकी सबसे बडी देन माही प्रोजेक्ट है। माही रतलाम-झाबुआ जिले की सबसे बडी नदी है। और करोडो रूपये की लागत से इसपर बने बांध के कारण लाखो किसान लाभांवित हुए है। इसके अतिरिक्त छोटी जोत के किसानों के लिए इन्होने पूरे क्षेत्र में छोट-छोट नदी-तालाबों को भी बंधवाया जिससे वे सिंचाई सुविधा प्राप्त कर सके। इसके अतिरिक्त दुरस्थ इलाकों में बिजली का जाल बिछवाया है ताकि सभी को राशनी प्राप्त हो सके तथा जो गांव विद्युत से अछुते एवं दुर्लघ्य है उन गांवों के लिए सौर ऊर्जा की परियोजना भी केन्द्र सरकार से लाएं है। इसके अतिरिक्त गांव-गांव में विद्यालय खुलवाने का श्रेय भी इन्हें प्राप्त है। इसी कारण चुनाव में जिन-जिन गांवो में श्रीभूरिया जा रहे है। उन गांव के लोग उनका तहे दिल से आभार मान रहें है। कांग्रेस के पक्ष में बनता यह माहोल भाजपा के बोखलाहट का कारण है न तो यहां कोई मोदी की लहर है और नही भाजपा की।
डाॅ विक्रांत भूरिया गा्रमीण अंचलों के दौरे पर
सांसद प्रतिनिधि डाॅविका्रत भूरिया व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने आज मेघनगर ग्राम के सूतरेटी ग्राम में गा्रमीणों के साथ बैठक की तथा सघन जनसंपर्क भी किया।बैठक में डाॅविका्रंत भूरिया ने कहाकि भाजपा के नेता केवल चुनाव के समय ही गांव में आते है तथा झुटे वादे करके भोली-भाली ग्रामीण जनता को गुमराह करते है। उनका क्षेत्र के विकास के कोइ लेना देना नहीं है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीब व सर्वाहारा वर्ग के विकास हेतु निरंतर लगी रहती है। आज जो भी विकास हुए है वह केवल कांग्रेस की ही देन है। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने भी केन्द्र सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहाकि कांग्रेस ने जनता से जो वादे किये थे उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने भी ग्राम सूतरेटी के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील कर कहाकि कांग्रेस ने सभी के हितो का ध्यान रखा है ओर विकास की योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वनन किया जा रहा हैं । इस अवसर पर जिला महामंत्री ने भी सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में कांग्रेस क्षेत्र के पदाधिकारी , कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सरपंच, पंच ,तडवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उदघाटन
झाबुआ-- रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के राजवाडा चैक स्थित भवन पर भाजपा के रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि देष में मोदी लहर है जनता ने केन्द्र सरकार को नकार दिया है एवं भाजपा के प्रस्तावित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे ने कहा कि सभी मतभेद भुलाकर हमें हमारे लक्ष्य की और ध्यान देना है। अब प्रत्येक कार्यकर्ता का एक ही लक्ष्य भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को भारी मतों से जिताना है। इस अवसर पर झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल पंवार, नगर महामंत्री बबलू सकलेचा, कीर्ति भावसार, नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा, मुजम्मिल खान, इरषाद कुरेषी, भूपेष सिंगोड, नरेन्द्र पंवार, संदीप कानूनगो, जितेेन्द्र राठौर, रमेष जैन सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज
झाबुआ--- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुजम्मिल खान ने बताया कि मोर्चा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय प्रांगण में होगा। उक्त सम्मेलन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेषाध्यक्ष हिदायतुल्ला षेख, राश्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेष सह संयोजक एस.के. मुदीन एवं मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष षकील खान, भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे षिरकत कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन देंगे। सम्मेलन प्रभारी सईदुल्ला खान एवं इरफान खान ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनावें।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादी नुरीबाई पति खुमान मावी उम्र 35 वर्ष निवासी वानियामुनकी ने बताया कि वह बस से ग्राम जुनापानी से अपने घर जा रही थी, पास में बैठे आरोपी हीरालाल पिता फकीरचंद निवासी पेटलावद ने बुरी नियत से जांघ दबाई व पकडकर गोद में बैठा लिया, पति को बताने पर आरोपी भाग गया। प्र्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 63/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग का किया अपहरण
झाबूआ---फरियादिया कांतिबाई पति स्व. काला भुरिया उम्र 45 वर्ष निवासी पिपलाढेबर ने बताया कि उसकी लड़की ललिता पिता काला भूनिया, उम्र 12 वर्ष, निवासी पिपलाढेबर अपने परिवार के साथ गांव में शादी में कन्यादान लेने गई थी, जो वापस आते समय काकनवानी घाटी पर आरोपी सेला पिता बाबु मेडा, सोहन पिता गजिया मेडा, काला पिता गजिया मेडा निवासीगण पांचखेरिया मो0सा0 पर आये व उसकी लड़की ललिता को आरोपी सेला की औरत बनाने के लिये ईच्छा के विरूद्ध जबरन पकडकर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्र्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 75/14, धारा 363,366 भादवि एवं 3/4 लेंगिग अपराध सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मेनपावर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न
झाबुआ ---कलेक्टर कार्यालय के एनआई सी कक्ष में 7 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मेनपावर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया। लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों की मतदान केन्द्रो पर ड्युटी लगाने के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री धनाराम एवं श्री भगेलूराम शास्त्री की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय नोडल अधिकारी रेण्डमाईजेशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एच.एल.कन्नौज सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान दिवस 24 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र में सवैतनिक अवकाश की सुविधा
झाबुआ ----निर्वाचन संसदीय क्षेत्र रतलाम में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन व्यवसाय, कारोबार, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की है। प्रावधान में दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिक भी मतदान दिवस पर मजदूरी सहित अवकाश के हकदार होगे। प्रावधान का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरूद्ध दंड का प्रावधान भी है।
7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि में एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध
झाबुआ ---भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 ‘‘क‘‘ के नियम के अनुरूप अन्य राज्यों सहित मध्यप्रदेश में 7 अप्रैल से 12 मई तक की अवधि के दौरान एक्जिट पोल के संचालन, प्रकाशन अथवा प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 7 अप्रैल की प्रातः 7 बजे से 12 मई की शाम 6.30 बजे तक लागू रहेगा। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। एक्जिट पोल पर प्रतिबंध मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए लगाया गया हेै। इस दौरान किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन एवं प्रिन्ट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा उसका प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य मरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकसभा निर्वाचन तथा उप निर्वाचन से संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी ओपिनियन पोल या किसी भी पोल सर्वे के परिणामों का प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया से करना प्रतिबंधित रहेगा।
एस.एम.एस.द्वारा वोटर लिस्ट में अपनी स्थिति जान सकेगे मतदाता
झाबुआ-- भारत निर्वाचन आयोग ने नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम होने की जानकारी एस.एम.एस. द्वारा भी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। मतदाता मोबाईल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदान केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम है, की जानकारी प्राप्त कर सकेगे। कोई भी मतदाता किसी भी मोबाईल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में अपना नाम होने तथा मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। प्रक्रिया अनुसार मोबाईल पर एस.एम.एस बाॅक्स में जाकर उच टाइप कर एक स्पेस देकर म्च्प्ब् टाइप करना होगा। (बिना गेप के) उसके बाद एक स्पेस देकर कार्ड पर दिया गया नम्बर टाइप कर उसे 51969 पर एस.एम.एस. करना होगा। एस.एम.एस करने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व किस सरल क्रमांक पर है, उसका रिटर्न मेसेज मोबाईल पर प्राप्त होगा। मतदाताओं से एस.एम.एस की सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी मोबाईल पर प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर भी नाम सर्च करने की सुविधा दी गई हेै।