- रेल मानचित्र पर पहली बार मंदसौर का नाम अकिंत हुआ।
मंदसौर। जनप्रतिनिधि के रुप में मंदसौर-नीमच-जावरा क्षेत्र की जनता की सेवा के संकल्प के साथ मै एक बार फिर लोक सभा चुनाव में आपसे आर्शिवाद और सहयोग मांग रही हूं। पिछले पांच सालों में मुझसे जितना हो सका मैने क्षेत्र के विकास मंे अपनी भूमिका निभाने का प्रयास किया है। इस दौरान आप सबने मुझे बहन और बेटी जैसा प्यार और स्नेह दिया है। लगातार मेरी जिम्मेदारियों के प्रति आगाह किया। मुझे प्ररेण और शक्ति दीं इसी कारण मै संसदीय क्षेत्र की जनता को सुविधाए मुहैया करवाने और क्षेत्र की विकास की लडाई लड पाई। उक्त बात कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने मंदसौर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते हुए सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पिछले पांच सालों में हम मदसौर-नीमच-जावरा को नई टेªन और स्टाॅप बढाकर पूरे देश से जोड पाये। पहली बार आपके आर्शिवाद से रेल मानचित्र पर मंदसौर का नाम अकिंत हुआ जब हम आशुतोष पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर से देश की राजधानी दिल्ली को टेªन से जोड पाये। इस महति सौगात से नागरिको, व्यपारियों एवं धर्म प्रेमी जनता को भारी लाभ पंहुचा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पांच वर्षो के अंदर 1600 करोड रुपये के विकास कार्य हुए है। यह सब आपके आर्शिवाद और प्ररेणा के कारण ही संभव हो सका है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया अपना खून पसीना बहकर अन्न उपजाने वाले किसानो की मेहनत का श्रेय लेकर कृषि कर्मण्य पुरुष्कार लेने में तो आगे रहे परन्तु जब जिम्मेदारी निभाने की बारी आई तो पीछे हट गये। ओले से प्रभावित किसान परेशान है परन्तु न तो सही सर्वे हुए है न ही राहत राशि का वितरण हो पाया है। यहां तक कि केन्द्र सरकार से प्राप्त 500 करोड रुपये नही बाटें गये है। अब तो गेहूं खरीदी में भी समस्याये खडी की जा रही है। आज राजनीति दोषारोपण करना और जिम्मेदारी से भागने का नही वरन जिम्मेदारी उठाने का काम है। मैं यह जिम्मेदारी समझती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि अपने पूरे सार्मथ्य के साथ संसदीय क्षेत्र के किसानो की हक की लडाई निरन्तर लडती रहती हूं। किसी भी स्थिति मे अफीम के पटट्े नही कटने दूंगी। नटराजन ने कहा कि मैने पिछले पांच वर्षो मे एक पारदर्शी सुचिता की राजनीति की है और मैं आगे भी आपके बीच सदैव जनहित के मुददों को मुखर होकर उठाती रहूंगी। सभा को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रातडिया पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल विधान सभा में प्रत्याशी रहे महेन्द्र सिंह गुर्जर वरिष्ठ नेता सौभाग्यमल जैन करुण ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष शक्तिदान सिंह सिसौदिया ने संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य ब्रहमान्नद पाटीदार जिला कांग्रेस के महामंत्री डा अजीत जैन मंदसौर ब्लाॅक ग्रामीण के अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मेव किसान कांग्रेस के अध्यक्ष फकीर चन्द गुर्जर जनपद सदस्य जितेन्द्र सिंह भाटी तुलसी राम पाटीदार वरिष्ठ नेता असगर मेव सोनगरी महेश शर्मा शमसू मंसूरी आबिदा अब्बासी माधवलाल पाटीदार श्याम गुगर आशिष जैन संगीता जैन अरुण ठन्ना रविन्द्र पाटीदार बाबूलाल आंजना विजयसिंह गरोडा धर्मेद्र शर्मा आदि नेता उपस्थित थे।
आज जावरा में चुनाव कार्यलय का शुभारंभ होगा श्री बैरागी तथा श्री भारतसिंह जावरा उपस्थित रहेंगे।
मंदसौर। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए जावरा विधान सभा के केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ 9 अप्रैल बुधवार को पूर्व सांसद श्री बालकवि बैरागी के मुख्य अतिथि पूर्व गुहमंत्री भारतसिंह जावरा की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभु राठौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी जावरा के अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोंलकी पूर्व नपा अध्यक्ष यूसूफ कडप्पा ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश पांडे युवा सहकारी नेता कीर्तिशरण सिंह कीर्तिबन्ना विशेष रुप से उपस्थित रहेगे। बघेल ने समस्त कांग्रेसजनो से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाये।
कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आज 9 अप्रैल को सुवासरा विधान सभा के दौरे पर।
मंदसौर। कांग्रेस की लोकप्रिय प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन आज 9 अप्रैल को सुवासरा विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओ से आर्शिवाद प्राप्त करेंगी। जिला कांगेस के प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी का दौरा निम्नानुसार है। 8 साखतली 8.30 रावटी 9 मुण्डला फोजी 9ः30 लावरी10 नकेडिया 10ः30 सरगसेदरा 11 झागरिया 11ः30 लसुडिया 12 नागखजुरी 12ः30 भगोर 1 मानपुरा 1ः30 सगोर 2 सेदरामाता 2ः30 मैरियाखेडी 3 साताखेडी 3ः30 दिपाखेडा 4ः30 दलावदा 5 ढण्ठेडा 6 मुवाल 6ः30 लदुना 7ः30 सीतामउ दौरे में विधायक हरदीप सिंह डंग वरिष्ठ कांगेस नेता राजसिंह सीतामउ जिला पंचायत के सदस्य ओमंिसह भाटी वरिष्ठ नेता रामसिंह मण्डलोई रामगोपाल चैधरी वरिष्ठ नेता बद्रीलाल कोठारी वरिष्ठ नेता गिरीश वर्मा कयामपुर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिसिंह पवार सुवासर ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह सिसौदिया शामगढ ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज मुजावदिया सीतामउ ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष दिलिपसिंह आक्या पूर्व जनपद अध्यक्ष महेन्द्र सिंह शक्तावत जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोर्वधन जायसवाल जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष संध्या जायसवाल जिला कांग्रेस के महामंत्री संग्राम सिंह कुरावन तेजेन्द्रसिंह कुशवाह संदीप वर्मा किशोर पाटीदार पदमनारायण पाल पंकज बैरागी महेश फरक्या युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष सुमित रावत सीतामउ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया दिनेश सेेठिया आरिफ बेग वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र ब्यास युवा नेता जगदीश मेहता आदि शामिल रहेंगे।
महिला कांग्रेस ने अयोध्याबस्ती में जनसम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने की अपील की
मंदसौर . कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के प्रयासों से मंदसौर नगर को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोंगों के लिए 500 आवास योजना प्राप्त हुई है । केंद्र सरकार ने मंदसौर की पेयजल समस्या के निदान के लिए सुश्री नटराजन की पहल पर काला भाटा बाँध बनवाया । क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए पुनः कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन को अपना अमूल्य मत देकर विकास की परिकल्पना को साकार करें । यह अपील मंदसौर शहर की अयोध्याबस्ती में जनसम्पर्क के दौरान महिला कांग्रेस नेत्रियों ने जनमानस से करते हुए कांग्रेस की उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के लिए वोट मांगे । जनसम्पर्क में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमरएनगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद नानूबाई जटियाएपार्षद सीमा राठौरएप्रदेश महिला कांग्रेस सचिव सरोजसिंह सिसोदियाएसुनीता बंडीएशोभा अकोलकरएमनीषा कोपरगांवकरएमहिला कांग्रेस पदाधिकारी वर्षा सांखलाएनर्मदा नोगियाएजया डांगरएललिता रघुवंशीएरीना जैमनएकुसुम जादौनएरजनी धाकरे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश जांगड़ाएजिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्गएडॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर भी साथ थे ।
09 अप्रैल को महिला कांग्रेस का जनसम्पर्क, शहर क्षेत्र में शाम 5 से 8 बजे तक होगा
मंदसौर . महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर ने बताया कि कांग्रेस की उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में महिला कांग्रेस का जनसम्पर्क 09 अप्रैल 2014 को शाम 05 बजे से 08 बजे तक शहर क्षेत्र में होगा । जनसम्पर्क मण्डी गेट से शाम 05 बजे प्रारम्भ होगा । सभी पदाधिकारी 04ण्30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय मंदसौर पर समय पर पहुँचे ।
कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल ने चौधरी कॉलोनी में जनसम्पर्क कर कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन को जिताने की अपील की
मंदसौर.कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल ने मंगलवार सुबह कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में चौधरी कॉलोनी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री नटराजन के लिए वोट मांगें । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंदसौर शहर की दुर्दशा करने वाली भाजपा को इस चुनाव में करारा जवाव देना है । भाजपा शासन में नगर से लेकर प्रदेश तक भारी लूट एवं भ्रष्टाचार फैला है । व्यापम घोटाला इस का जीता जागता प्रमाण है । नगर के लोगों की जीवन दायिनी शिवना नदी भाजपा के शासन काल में अपना अस्तित्व खोती जा रही है और भाजपा के जिम्मेदार नेता तथा जन प्रतिनिधि मौन है । जनसम्पर्क में कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल प्रदेश महामंत्री डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमरए लोकसभा अध्यक्ष कमलेश सोनी श्श्लालाश्श्ए जिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्गएकैलाश दांगड़ाएप्रदेश सह.सचिव संजय राठौरए विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र पाटीदारएलोकसभा पदाधिकारी साबिर हुसैन शेखएवहीद ज़ैदीएआदित्य पाटिलएतरुण शर्माएअभिषेक जैनएहर्ष भार्गवएविशाल भाटीएविनायक जैमनएअक्षयप्रताप सिंह धाकरे आदि सम्मिलित हुए ।
कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का जनसम्पर्क 09 अप्रैल को किटियानी में सुबह 08 बजे प्रारम्भ होगा
कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र पाटीदार ने बताया कि कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल का जनसम्पर्क 09 अप्रैल को किटियानी में सुबह 08 बजे प्रारम्भ होगा । सभी साथी समय पर उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाये ।