चुनाव आयोग के पास शिकायतों का सिलसिला भी शुरू
शिमला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के पास शिकायतों का सिलसिला भी शुरू हो गया और कुछ ही दिन में 90 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता की शिकायतों के दायरे में इसमें से मात्र 20 ही आती हैं, जबकि शेष शिकायतों में आचार संहिता का कोई वास्ता नहीं। इससे खुद चुनाव आयोग भी परेशान है, मगर नियमों के चलते उसे कुछ न कुछ कार्रवाई करनी पड़ती है। सूत्र बताते हैं कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दायरे में जो शिकायतें आती हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भी सूचित किया है। इनमें से कइयों पर केंद्रीय आयोग से दिशा निर्देश भी मिले, जबकि दूसरी शिकायतों का निपटारा आयोग अपने स्तर पर कर रहा है, लेकिन इससे प्रशासनिक मशीनरी को दिक्कत हो रही है। आयोग ने ऐसी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा है, जो आगे मामले को देख रहे हैं और अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज रहे हैं, मगर इसमें आचार संहिता का उल्लंघन बहुत कम पाया जा रहा है। आचार संहिता की आड़ में कोई भी अपनी शिकायत आयोग को भेज देता है, जिससे प्रशासनिक अधिकारी परेशान हैं, लेकिन इस पर किस तरह से लगाम लगाई जाए, इसी सोच में पड़े हैं। कुछ लोग आपसी विवादों को भी यहां तक पहुंचा रहे हैं, जो कि गलत है। आयोग ने संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं कि जरूरी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें और बेवजह की शिकायतों को अपने स्तर पर निपटें।
शिकायतों की रफ्तार ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में सैकड़ों शिकायतें इक_ा हो जाएंगी।
कांगडा 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। - पूर्व मंत्री एंव कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह का हमें मजबूत नेत्त्व मिला है और प्रदेष की चारों लोक सभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याषियों की षानदार विजय होगी। कांगडा में राजपूत सभा की चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांगडा संसदीय क्षेत्र से पार्टी हाईकमान ने एक मजबूत प्रत्याषी चुनाव मैदान में उतारा है और हम सब का दायित्व होगा कि उसे भारी मतों से विजयी करें, जिससे केन्द्र में मजबूत सरकार बन सके और प्रदेष में वीरभद्र सिंह सरकार को मजबूती मिलेगी।
भाजपा उम्मीदवार शातां कुमार की जीत असंभव
धर्मशाला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। म्ुाख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कांगडा ससंदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शातां कुमार की जीत को असंभव करार देते हुए कहा है कि वे ऐसे नेता नहीं हैं जिन्हें अभेदा न जा सके। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में चार बार लोकसभा चुनाव और दो बार ही राज्य विधानसभा के चुनाव हार चुके हैं। इसमें एक बार वे पंचायत प्रधान तक के चुनाव हार चुके हैं।कांगडा संसदीय क्षेत्र में आज शाहपुर व चिंतपुरणी विधानसभा के क्षेत्रों में चुनावीं जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमत्रीं रहते हुए शांता कुमार ने कभी भी प्रदेश के लोगों की कोई परवाह की। उन्होंने कहा कि जब भी कोई फरयादी उनके पास फरयाद लेकर जाता था तो वे उसे असंभव कहकर खाली हाथ लौटा देते थे। केन्द्रीय मत्रीं रहते हुए भी शातां कुमार ने प्रदेश में ऐसी कोई योजना नहीं लाई जिसका वह गुणगाण कर सकें। धर्मशाला को स्वीटजरलैण्ड बनाने की बात तो करते रहे पर धरातल में उन्होंने कुछ नहीं किया। मुख्यमत्रीं ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमें विदेशी नामों पर नहीं अपने ऐतिहासिक नामों पर ही गर्व होना चाहिए और इसके लिए काम भी होना चाहिए वीरभद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ शातां कुमार जहां सभ्य राजनितिज्ञ हैं तो दूसरी ओर धूमल इसके विपरित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि धूमल गलती से राजनीति में आ गए। झूठ बोलना और झूठे मुकदमे बनाना धूमल की आदत रही हैं। उन्होंने कहा कि धूमल आज उन पर हो रही जांच से क्यों डर रहे र्हैं। उन्हें लगता है कि उनका पाप उन्हें डरा रहा है। मुख्यमत्रीं ने कहा कि सैंकडों करोडों की सरकारी सम्पति मात्र एक रूपए लीज में देकर उन्होंने प्रदेश के लोगों के साथ गुनाह किया है।मुख्यमत्रीं ने कहा कि देश में संविधान का कानून चलता है और संविधान में निर्धारित समय सीमा के अनुरूप ही सरकारें चलती हैं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को कोई भी खतरा नहीं और न ही कोई उनकी सरकार को हटा सकता है। उनकी सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में विकास कार्यों को तेज किया है। शिक्षा व स्वास्थय में उनकी सरकार को बेहतर कार्य के लिए पुरूस्कृत भी किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में यूपीए की सरकार ही बनेगी। इससे पूर्व चन्द्र कुमार ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भारी बहुमत से जताने का आग्रह करते हुए कहा कि आज देश को धर्मनिरपेक्ष सरकार की आवश्यकता है जो कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है इससे पूर्व वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में राकेश कालिया ने भी जनसभा को संबाधित किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आहवाहन किया।
यूपीए 1 और यूपीए 2 का शासनकाल एक काला अध्याय था : धूमल
हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष धूमल ने आज भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग ठाकुर के पक्ष में चौकी जमवालन, भलेठ, खेरी व उटपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पन उनके साथ मण्डल अध्यक्ष राकेश ठाकुर, सेवानिवृत एडीजीपी के सी सडयाल, भाजपा नेता नरेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अजय शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगोंं को सम्बोधित करते हुए प्रो0 धूमल ने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 का शासनकाल एक काला अध्याय था और कहा कि बूरे सपने की तरह इस शासनकाल को कोई भी देशवासी याद नहीं रखना चाहेगा। इस समय के दौरान देश के विकास को गहरा धक्का लगा है और आज देश विकास के मामले में अपने समकक्ष देशों के तुलना में लगभग दो दशक पीछे चला गया है। कांग्रेस सरकार इस शासनकाल में केवल भ्रष्टाचार, घोटालों, महंगाई, महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। एनडीए शासनकाल के साथ तुलना करते हुए उन्होनें कहा कि उस समय भारत ’’उभरती हुई महाशक्ति’’ कहलाने लगा था। विकास दर लगभग 10 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी जबकि अब कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने विकास की दर 4.6 प्रतिशत तक गिरकर पहुंच गई है। आज सारा देश एक निराशा के माहौल में जी रहा है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से आज देश का आमजन इस कदर परेशान है कि कांग्रेस इस बार दहाई के आंकड़े में सिमट जाएगी। प्रो0 धूमल ने देश की सारी समस्याओं के समाधान का एक मात्र हल श्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भाजपा की सरकार बनना बताया है। उन्होनें कहा कि सुनहरे भविष्य का संकेत भाजपा का घोषणा पत्र है, जिसमें संसद और विधानसभा में महिलाओं के प्रति 33 प्रतिशत आरक्षण, महंगाई को कम करने के लिए जमाखोरों और कालाबाजारियों को रोकने के लिए विशेष अदालतें, मूल्यों के स्थिरीकरण के लिए कोष की स्थापना और राष्ट्रीय कृषि बाजार का निर्माण करना जैसे संकल्प लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए रोजगारों के करोड़ो अवसर पैदा करना भी भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल है। हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह दिखाते हुए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मिशन ऑन हिमालया, हिमालयन संरक्षण फण्ड की स्थापना और हिमालयन प्रोद्योगिकी को समर्पित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने का संकल्प लिया है। इसके अतिरिक्त भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पर्यटन के विकास और रेल विकास के प्रति भी अपने संकल्प को अपने घोषणा पत्र में स्थान दिया है। भाजपा ने हर वर्ग के विकास के लिए अपने घोषणा पत्र में जगह दी है, जो इस देश के सुनहरे भविष्य और आर्थिक शक्ति बनने के स्पष्ट संकेत है। प्रो0 धूमल ने हिमाचल प्रदेश सरकार और इसके मुखिया श्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह शासन कला को भूल गए हैं। पिछले डेढ़ साल में हिमाचल विकास के मामले में एक दशक पीछे चला गया है। वीरभद्र सिंह का शासन केवल झूठी जांच और राजनैतिक विरोधियों को झूठे केसों में उलझाने तक सीमित है। उन्होनें कहा कि वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार के सबसे बड़े प्रतीक बनकर उभरे हैं। यह पहला मौका है, न केवल एक राजनीतिज्ञ बल्कि उसका सारा परिवार भ्रष्टाचार के दलदल फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री सीबीआई जांच में इस कदर उलझे हैं कि वह हिमाचल के विकास को भूल चुके हैं। धूमल ने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में कीचड़ उछाल राजनीति कर रही है। वह महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुददों से जनता का ध्यान बंटाना चाहती है इसलिए वह विरोधियों को झूठे केसों में फंसा रही हैं परन्तु कांग्रेस का यह खेल केवल 7 मई तक ही है। चुनावों के पश्चात वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआईं जांच में तेजी आने पश्चात वीरभद्र जी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा। जैसे ही नमो सत्ता में आऐंगे वीबीएस हिमाचल की सत्ता से बाहर खुद ब खुद हो जाऐंगे क्योंकि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं होगी, भाजपा के घोषणा पत्र में यह स्पष्ट है।
रिपोर्ट कार्ड मांगने के बजाय यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकलापों के बारे में जनता को बताये
हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस के नेता सांसद अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड मांगने के बजाय यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकलापों के बारे में जनता को बताये, यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन जनहित का कोई भी काम यह सरकार नहीं कर पाई. सरकार केवल अपने राजनितिक विरोधियों को प्रताडि़त करने में लगी है. कांग्रेस के शासनकाल में किसान की खाद महंगी, बीज महंगा, बच्चों की पढाई महंगी, गरीब का राशन महंगा, बिजली महंगी, सोना-चांदी महंगा, मरीज़ की दवाई महंगी हुई है. बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को धोखा दिया गया. उन्होंने एम.पी का रिपोर्ट कार्ड देखने वाले कांग्रेस नेताओं से पूछा है कि इन प्रश्नों का जवाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. समस्याओं के सीने में बैठकर समस्याओं का समाधान ढंढूऩा अनुराग ठाकुर की राजनैतिक साधना रही है. देश की सरहद, राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारे जाबाज सैनिकों के लिए समता और समानता के आधार पर ‘‘वन रैंक-वन पेंशन’’ लंबित योजना की मांग को पूर्ण करने हेतु सडक़ से संसद तक अनुराग ठाकुर ने संघर्ष किया है. अनुराग ठाकुर का रिपोर्ट कार्ड देश के दो प्रमुख चैनलों ने पूरे देश की जनता को दिखाया है.प्रवीण शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में शत प्रतिशत सांसद निधि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की है. संसद में संसदीय क्षेत्र से सबंधित 612 प्रश्न पूछें, 5 महत्वपूर्ण चर्चाओं की शुरुआत की, 72 चर्चाओं में भाग लिया. उना से तलवाडा तक रेलवे लाइन का विस्तार करवाया और देश के विभिन्न शहरों के लिए पांच नई रेल गाडिय़ाँ चलाई. उन्होंने सांसद निधि के 19.55 करोड़ रुपये से 1753 विकास कार्यों को पूरा किया.
अनुराग ठाकुर की कार्यकुशलता
प्रवीण शर्मा ने कहा कि चुनाव केवल दमगजों के बल पर नहीं जीते जाते बल्कि इसके लिए ठोस हकीकत को जानने की आवश्यकता होती है और हकीकत यह है कि इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर चली हुई है और इसी लहर के चलते कांग्रेस के बड़े बड़े नेता चुनाव लडऩे से डर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दम पर ही 272 के जादुई आकड़ें को पार कर लेगी और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक स्थिर सरकार देगी.
धर्मशाला में आईपीएल मैचों का सरकार की वजह से टला
ऊना, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला में आगामी मई माह में आईपीएल मैचों के प्रस्तावित आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने में असमर्थता जताने के कारण ही प्रदेश को इन मैचों से हाथ धोना पड़ा है। यह बात हरोली विस क्षेत्र के खड्ड गांव में पत्रकारों से बातचीत में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस मसले पर लगातार झूठ बोल रहे हैं। एचपीसीए के पदाधिकारियों ने बाकायदा पुलिस व प्रशासन के पास 10 से 14 मई के बीच तथा 18 मई के बाद मैचों के लिए सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया था। इसको लेकर एचपीसीए के पदाधिकारी डीजीपी व सचिव स्तर के अधिकारियों से भी मिले थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईपीएल सीजन सात में धर्मशाला में कम से कम चार मैचों का आयोजन होना था।
योगगुरु शांता कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे।
धर्मशाला, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शांता कुमार को चुनाव लडऩे के लिए तैयार करने में अहम रोल अदा करने के बाद अब योगगुरु शांता कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा योगगुरु बाबा रामदेव के कार्यक्रमों पर विचार कर रही है और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा 28 व 29 अप्रैल को बाबा रामदेव के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। इन दो दिनों में बाबा रामदेव कांगड़ा व चंबा जिला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार और बाबा रामदेव के करीबी संबंध हैं और चुनाव लडऩे से इनकार कर चुके शांता कुमार को मनाने में बाबा रामदेव ने प्रमुख भूमिका अदा की थी। बाबा रामदेव की भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से नजदीकियां जगजाहिर हैं और मोदी को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर देखने की अपनी इच्छा बाबा लंबे समय से जता रहे हैं। यही वजह रही कि शांता कुमार द्वारा चुनावी रण में उतरने से इनकार करने के बाद उनको मनाने का जिम्मा बाबा रामदेव को ही प्रमुख तौर पर दिया गया था। शांता कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट कायाकल्प के उद्घाटन पर भी बाबा रामदेव विशेष तौर पर पालमपुर पहुंचे थे, तो गत वर्ष शांता कुमार के जन्मदिवस पर भी खासतौर पर शुभकामनाएं देने पालमपुर आए थे। कांगड़ा जिला में बाबा रामदेव 28 अप्रैल और चंबा जिला में 29 अप्रैल को जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। प्रदेश में मतदान के लिए अब एक माह से भी कम का समय शेष रहा है और भाजपा अब अपने चुनाव प्रचार अभियान को नई गति देने के लिए बाबा रामदेव के साथ भाजपा के बड़े नेताओं को भी प्रदेश में लाने का प्रयास कर रही है।
धूमल पर आरोप लगाने से पूर्व अपने इतिहास को देखे
हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भोरंज के कांग्रेस नेता प्रेम कौशल पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल पर आरोप लगाने से पूर्व अपने इतिहास को देखे ये बात भाजपा के जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों के घरों को उजाडक़र अपना घर बसाते है उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने का कोई हक़ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रेम कौशल का कद भोरंज की जनता उन्हें कई बार दिखा चूकी है लेकिन वे अपने आकाओं को खुश करने के लिए कई बार सांसद रहे और दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. धूमल पर आधारहीन बयानबाज़ी करके जनता में हंसी के पात्र बन रहे है और संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रहे है.अजय शर्मा ने प्रेम कौशल को हमीरपुर के विकास पर खुली बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम कौशल बताएं जब जब कांग्रेस सत्ता में रही है उन्होंने हमीरपुर के विकास के लिए क्या किया? अजय शर्मा ने मांग की है कि पिछले दिनों अघ्घार में हुए सरकारी सीमेंट कांड की तेजी से जांच की जाये और उस कांग्रेस नेता का नाम सार्वजनिक किया जाये जिसके आशीर्वाद से ये हुआ और अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा सत्ता में आई है हमीरपुर जिले में भरपूर विकास हुआ है. अजय शर्मा ने कहा कि भोरंज में भी मिनी सचिवालय, डिग्री कॉलेज, निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना आदि कई भवन भाजपा के विकास के गवाह है.
धूमल को संविधान का ज्ञान देने की चेष्टा न करे
हमीरपुर, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रो. धूमल को संविधान का ज्ञान देने की चेष्टा न करे और ख़ुद को ज्ञानी समझने की भूल न करे. उन्हें पता होना चाहिए कि यहां पर उनसे ज्यादा समझ रखनेवाले और सामाजिक रुतबा रखनेवाले नेता मौजूद है. इस तरह की बयानबाज़ी कर वे हंसी का पात्र न बने, यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने आज यहां जारी प्रेस बयान में कहीं उन्होंने कहा कि, मुकेश अग्निहोत्री पहले यह बताएं कि प्रदेश की रेत बजरी में दलाली बटोरने में कौन नेता संलिप्त है? प्रदेश में खनन माफिया किस नेता के आशीर्वाद से सक्रिय है? उद्योगमंत्री के आशीर्वाद से खनन माफिया प्रदेश को खोखला करने में दीमक की तरह लगा हुआ है. प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में पिछले डेढ़ वर्षों से भ्रष्टाचार का बोलबाला है. छोटी औद्योगिक इकाइयों को बेवजह सरकारी दबाव बनाकर तंग किया जा रहा है. प्रवीण शर्मा ने आरोप लगाया कि मुकेश अग्निहोत्री सीमेंट के दामों पर सियासत करते है और जबसे वो उद्योगमंत्री बने है सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे है. ऊना और हमीरपुर जिलों में रेत और बजरी की ट्राली जो 400 रुपयों में मिल जाती थी आज उसका दाम आठ से दस गुना बढ़ गए है. उद्योगमंत्री स्पष्ट करें की उनकी खनन नीति क्या है? गत दिवस सुजानपुर वि.स क्षेत्र के विभिन्न गावों में उन्होंने चोरी छिपे लोगों से मिलने का प्रयास किया लेकिन लोगों की अनुपस्थिती से उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा और अपनी लोकप्रियता का अहसास हो गया होगा. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री बताएं कि उनके कार्यकाल में हमीरपुर में कितने उद्योग स्थापित किये गए? वे सरकार की धौंस दिखाकर लोगों को धमकाने का प्रयास न करे. लोकतंत्र में लोगों को अपनी मजऱ्ी से मत देने का अधिकार होता है. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय जनता को गुमराह करके भ्रमित करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. हकीकत यह है कि कांग्रेस जब जब सत्ता में आई है तो उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करके जनता को सताने का काम किया है लेकिन अब जनता कांग्रेस के इन हथकंडो को समझ चुकी है और अनुराग ठाकुर को जिताकर नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.
टोल टैक्स के रियायती पास जारी करने के लिए मेहतपुर में खोला कार्यालय
ऊना, 08 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त यू.एस.राणा ने आज यहां बताया कि टोल टैक्स के रियायती पास जारी करने के लिए टोल लीज धारक दिलबाग सिंह राणा ने बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका मैहतपुर के सामने अपना कार्यालय खोल रखा है जिसके लिए उन्होंने गुरदयाल सिंह को नियुक्त किया है , जिनका मोबाइल नंबर 09882613709 व 09815613709 है। रियायती पास के इच्छुक गुरदयाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं। यूएस राणा ने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका मैहतपुर पर 24 घंटे तैनात आबकारी व कराधान निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त ऊना के मोबाइल नंबर 09816300027 या आबकारी व कराधान अधिकारी प्रभारी बहुउदेश्यीय पड़ताल नाका ऊना के मोबाइल नंबर 09418096794 पर संपर्क कर सकते हैं।
इमोशनल अत्याचार पर उतरी भाजपा: राणा
मटाणी (हमीरपुर), 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा अपनी हार सामने देखकर लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने पर उतर आई है। भाजपा के दिग्गज नेता लोगों को घरों में जाकर इमोशनली अत्याचार कर रहे हैं। राणा मंगलवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मटाणी, झनियारी, दरवियाली, अमरोह, नीरी, खग्गल, घुसवाड, वरागर्टी, नाल्टी, बरालडी, नारा, झंगर, धलेड़, बाड़ी व बजूरी में नुक्कड़ सभाएं कीं। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता मुंबई या दुबई घूमने वाला नेता नहीं, बल्कि जनसेवक चाहती है। जो जनता की बीच रहकर उनके दुख-दर्द को समझ सके। हमारे निवर्तमान सांसद को लोगों के विकास को दिए जाने वाली धनराशि खर्च करने तक का समय नहीं मिला। इस संसदीय क्षेत्र के लिए मिलने वाली धनराशि में से सिर्फ तीन करोड़ ही खर्च पाए सांसद महोदय। उन्होंने शेष राशि इसलिए लौटा दी क्योंकि उनके पास समय नहीं है। वह फिल्मी सितारों का क्रिकेट की दुनिया में व्यस्त रहने वाले व्यक्तित्व के मालिक हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद मोदी नाम की माला जपने की बजाय अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करें। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद के पास बोलने को कुछ नहीं बचा है। स्थानीय जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, मोदी का हिमाचल में कोई नाम लेवा नहीं बचेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा का एक धड़ा नरेंद्र मोदी की तानाशाहीपूर्ण रवैये से खासा होकर पार्टी को अलविदा कह चका है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिमाचल में विकास कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हर वर्ग का एक समान विकास करवाया, जबकि भाजपा हमेशा भेदभावपूर्व रवैये अपनाया है। लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाया जा रहा है। लोगों को रात के अंधेरे में डराया धमकाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व मंत्री रणजीत सिंह वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, सिटी कांग्रेस प्रधान मनोज शर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी वर्मा, सुमन भारती, अजय कालिया समेत अनेक वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
निबंध प्रतियोगिता के लिए मांगी प्रविष्टियां, 18 से 25 वर्ष तक के आयुवर्ग के युवा ले सकते हैं भाग, विजेताओं को दिए जाएंगे नगद पुरस्कार
हमीरपुर8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। । रामा कृष्णा स्वतंत्रता सेनानी ट्रस्ट के सौजन्य से लोकतंत्र में मतदान की उपयोगिता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इस के लिए प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता हरीश नंदा ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 18 से लेकर 25 वर्ष तक के आयुवर्ग के युवा अपनी प्रविष्टियां हमीरपुर गैस एजेंसी मेन बाजार हमीरपुर के पते पर भेज सकते हैं इस साथ ही ईमेल द्वारा भी प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। प्रविष्टियों के साथ प्रतिभागी को अपना वोटर कार्ड की छायाप्रति भेजना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को हमीरपुर में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये, पांच सौ-पांच सौ रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94180 12701 तथा 94180-02401 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत
हमीरपुर, 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। अतिरिक महा निदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली ( केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने मंगलवार को सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के 14 बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान अणु के छात्रों ने सुजानपुर के बस स्टैंड के नजदीक तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नैमितिक कलाकारों ने गांधी चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित भी किया गया। इसके अतिरिक्त आप सब वोट जरूर दें नामक लघु नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को मतदान का महत्व भी बताया गया। इस मौके पर डी.एस मलिक ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी अपने मत का प्रयोग करने का आह्वान किया । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज, हमीरपुर, सुजानपुर तथा राजकीय बहुउद्देशीय संस्थान हमीरपुर ( बडू) द्वारा एक अप्रैल को सुबह और दिन के समय क्रमश: क्रॉस कण्टरी दौड़ और हस्ताक्षर अभियानों के साथ साथ स्कूलों में स्लोगन राइटिंग, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लोक सभा चुनाव-2014 में उनके मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इस के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान का अत्यंत महत्व है तथा सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मतदान में वोटरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर आरओ सुजानपुर मनोज कुमार, आरओ हमीरपुर चांद प्रकाश शर्मा, सहायक आयुक्त एसके परासर , एचएएस प्रोवेश्नर सुनैना तथा शशि नेगी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय की मुख्य सेविका नीना उपस्थित थी।
अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पहले दौर की चुनावी रिहर्सल सम्पन्न
ऊना, 8 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आगामी 7 मई को लोकसभा के होने वाले मतदान में ऊना व हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी रिहर्सल आज स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज एसडीएम धनवीर ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुई। इस रिहर्सल में कर्मियों की ईवीएम की कार्यप्रणाली सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से लैस किया गया। पहले बैच में 450 व दूसरे बैच में 250 कर्मियों को जानकारी दी गई। जिला प्रशासन द्वारा सुचारू व निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न विभागों के 2800 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी डियूटी लगाई गई है। कल बंगाणा और अंब में भी कर्मचारियों के लिए ऐसी ही रिर्हसल आयोजित की जायेगी।