कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव-2014 के लिए बुधवार को असम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगे। पार्टी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल असम के सिल्चर लोकसभा क्षेत्र में उधारबंद में स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सुबह 10.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद राहुल छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कांकेर लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 2.0 बजे एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। बुधवार को राहुल का चुनाव प्रचार अभियान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में समाप्त होगा। यहां राहुल अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम 5.0 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।