भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ एक स्थानीय चायवाला मौजूद था। पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला उनकी चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि को भुनाने और जनता तक पहुंचने की कोशिश के तहत किया था।
इस दौरान उनके कई समर्थक जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मोदी के पोस्टर, कटआउट और पार्टी का झंडा लेकर मौजूद थे। इनमें मुस्लिम समुदाय के भी कई लोग शामिल थे। मोदी वडोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।