आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान उन्हें थप्पड़ मारने वाले हमलावर लाली से बुधवार को मुलाकात की। लाली ने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए मंगलवार को सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान उन्हें थप्पड़ मारा था, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी थी।
इससे पहले पार्टी नेताओं ने बताया कि केजरीवाल पहले 38 वर्षीय लाली से मिलने केकारी जाएंगे। आप प्रमुख इसके बाद जामिया नगर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल वाहिद से मिलेंगे, जिसने चार अप्रैल की रैली के दौरान केजरीवाल को दो बार घूंसा मारा था।
केजरीवाल पर दक्षिणपुरी इलाके में हमला तब किया गया था, जब वह दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार देवेंद्र शेरावत और तीन विधायकों के साथ मौजूद थे।