उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने उनके भाषण का वीडियो मांगा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कारगिल में मुसलमान सैनिकों की वजह से जीत मिली थी। गौरतलब है कि आजम ने मंगलवार को गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि कारगिल में जीत हिन्दू सैनिकों के कारण नहीं, बल्कि मुस्लिम सैनिकों की वजह से मिली थी।
आजम गाजियाबाद में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से आजम के भाषण पर रिपोर्ट मांगी है।