भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान 'सुपर 30'के संस्थापक आनंद कुमार ने लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है। बिहार की राजधानी पटना में एक विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने लोगों से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही निर्णायक होने वाला है, यदि युवा ताकत गंभीरता से इस दायित्व को निभाएं तो बड़ा बदलाव आ सकता है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की जाति नहीं, बल्कि उनके कार्यो व चरित्र को देखकर मत देना चाहिए तथा ऐसे उम्मीदवार को नकारना बेहतर होगा, जिनकी प्रवृत्ति आपराधिक रही है। आनंद ने मतदाताओं से अपील की कि वे राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आगे आएं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह किसी दल के पक्ष या विपक्ष की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन राजनीति में वंशवाद का विरोध किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज नेता युवाओं के नाम पर अपने बेटे-बेटियों को चुनाव मैदान उतार रहे हैं, जबकि देश में युवाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गणित में एक लोकप्रिय कहावत है कि किसी से हजारों सवाल पूछने से कठिन होता है खुद से एक सवाल हल करना। आज सभी राजनीतिक दलों से एक ही सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने अब तक देश के लिए क्या किया और भविष्य में क्या करेंगे?