यूपी के मुजफ्फरनगर में 'बदला'लेने के बयान पर घिरे बीजेपी महासचिव अमित शाह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दी है। उन्होंने बुधवार को अर्जी देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने और उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग की।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और यूपी सरकार से अमित शाह के इस विवादित बयान की सीडी मांगी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट इस पर गुरुवार को दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि इस मामले में शाह के खिलाफ बिजनौर और मुजफ्फरनगर में दो एफआईआर दर्ज हैं। रविवार को उनके खिलाफ बिजनौर में एफआईआर दर्ज की गई थी। मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में बताया कि यूपी बीजेपी के इंचार्ज शाह के भाषण में कुछ आपत्तिजनक बातें होने की वजह से जिलाधिकारी की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।