Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
स्कूल मुखिया  प्रश्न पत्र 10 अप्रैल को प्राप्त करें:  सोमदत्त संख्यान

himachal news
हमीरपुर,  09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    उप- शिक्षा निदेशक (उच्चतर ), हमीरपुर सोमदत्त संख्यान ने जिला के समस्त राजकीय तथा निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि जिन पाठशालाओं में गणित  व रसायन विज्ञान विषय की वार्षिक परीक्षा  क्रमश: 12 अप्रैल और 16 अप्रैल-2014 को ली जानी हैं, वे 10 अप्रैल को उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर हमीरपुर के कार्यालय से प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।  उन्होंने यह भी बताया कि है कि दस जमा एक का वार्षिक परिणाम 22 अप्रैल, 2014 को घोषित किया जाएगा।  उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के विलम्ब एवं कोताही के लिये पाठशाला के मुखिया ही जिम्मेवार होंगे। 

चुनाव प्रकिया बारेे अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिये प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 38-हमीरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों  में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।  37- सुजानपुर का पूर्वाभ्यास बचत भवन में एचएएस परिवीक्षाधीन अधिकारी शशि नेगी तथा तहसीलदार सुजानपुर और तहसीलदार (चुनाव) जबकि 38-हमीरपुर के  लिये पूर्वाभ्यास टाऊन हाल में एसडीएम सीपी शर्मा , परिवीक्षाधीन अधिकारी एचएएस सुनैना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर समस्त पीठासीन अधिकारियों , सहायक पीठासीन और मताधिकारियों ने भाग लिया। सभी पीठासीन अधिकारियों को लोक सभा आम चुनाव-2014 के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू से समपन्न करवाने संबन्धित नियमों के बारे में विस्तारपूर्व से जानकारी दी गई ।  पीठासीन अधिकारियों से कहा है कि यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी को किसी प्रकार की शंका हो तो वह उनके कार्यालय में 24 घण्टे तैनात अधिकारियों से अपनी शंका का समाधान के लिये सम्पर्क स्थापित कर सक ते हैं । उन्होंने कहा कि  मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करने से पूर्व डयूटि तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए है। पूर्वाभ्यास में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिये गये कोड की पुस्तिकांए दी गई, जिसमें पीठासीन अधिकारियों को दिये गये कोड के माध्यम से मोबाईल फोन से मॉक पोल, कलीयर करने , मतदान आरम्भ  और मतदान सम्पन्न का एसएमएस करने से संबन्धित जानकारियां दी गईं हैं । इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ईवीएम मशीन को संचालित करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में  बताया गया कि चुनाव डयूटि पर तैनात कर्मचारियों को पोस्टल मतपत्र  के माध्यम से मतदान करने हेतू 12 नं0 फार्म दिये गये है जिन्हें दूसरे पूर्वाभ्यास के दौरान जमा करवाने होंगे।  दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास  26 अप्रैल  को संबन्धित स्थानों पर ही होगा। अधिकारी एवं कर्मचारी दूसरे चरण पर ईवीएम मशीन के माध्यम से ट्रेनिंग लेकर किसी भी प्रकार की अपनी शंका दूर कर सकते हैं। डयूटि में तैनात  समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये  कि वे पूर्वाभ्यास के लिये  निर्धारित तिथियों  भाग लेना सुनिश्चित करें । 

टौणी देवी में 12 अप्रैल को मैगा अदालत 

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।      राजस्व  मामलों से संबन्धित अपीलों के त्वरित समाधान के लिये 12 अप्रैल को कार्यकारी दण्डाधिकारी, टौणी देवी के कार्यालय में राजस्व मैगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी तहसीलदार, टौणी देवी ने दी।  उन्होंने बताया कि मैगा लोक अदालत में राजस्व से संबन्धित सभी मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबन्धित मामले के निपटारे के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक स्थल पर पहुंच कर मैगा लोग अदालत का लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मैगा लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति राजस्व से संबन्धित अपना मामला रख सकता है। 

मतदान केन्द्रों के नाम में परिवर्तन, स्कूल, भवनों के स्तरोन्नत के कारण मतदान केन्द्र के नाम  परिवर्तित

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि  3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 37-सुजानपुर , 39-बड़सर तथा 40 -नादौन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के भवनों (पाठशालाओं) के स्तरोन्नत होने के फलस्वरूप नाम  परिवर्तित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तित किये गये मतदान केन्द्र और भवनोंं की संशोधित सूची जनसाधारण की जानकारी के लिये इस प्रकार  हंै। उन्होंने बताया कि 37- सुजानपुर विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 4-मिहाड़पुरा मतदान केन्द्र में राउपा भलेठ (पूर्वी पक्ष) के स्थान पर रावमापा, भलेठ (पूर्वी पक्ष), मतदान केन्द्र 5-मिहाड़पुरा में राउपा भलेठ पश्चमी पक्ष (प0प0) के स्थान पर  रावमापा, भलेठ (प0प0), 34- बनाल मतदान केन्द्र में रामापा, बनाल के स्थान राउपा, बनाल, 48-रंगड मतदान केन्द्र में राउपा, रंगड़ के स्थान पर रावमापा, रंगड़, 60-मझोग खास मतदान केन्द्र में रामापा, मझोग सुलतानी के स्थान पर राउपा, मझोग सुलतानी, 71-चौकी मतदान केन्द्र में रामापा, चौकी (पू0प0) के स्थान पर राउपा, चौकी (पू0प0), 72- चौकी मतदान केन्द्र में रामापा, चौकी (प0प0) के स्थान पर राउपा, चौकी (प0प0) के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 39- बड़सर विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 22-कसीरी मतदान केन्द्र में राप्रापा कसीरी के स्थान पर राप्रापा जोल, 61-कठियाणा मतदान केन्द्र में राउपा, कठियाणा के स्थान पर रावमापा, कठियाणा, 84- समताणा मतदान केन्द्र में राउपा समताणा के स्थान पर रावमापा समताणा, 92-लोहरली मतदान केन्द्र में राउपा लोहरली (पू0प0) के स्थान पर रावमापा लोहरली (पू0प0), 93-लोहरली मतदान केन्द्र में राउपा लोहरली (प0प0) के स्थान पर रावमापा लोहरली (प0प0)  के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 40-नादौन विधान सभा खण्ड क्षेत्र के तहत 10- मंझियार मतदान केन्द्र में रामापा मंझियार के स्थान पर राउपा मंझियार, 75-बूणी मतदान केन्द्र में रामापा बूणी  (पू0प0)के स्थान पर राउपा बूणी (पू0प0), 76-बूणी रामापा, बूणी  (प0प0) के स्थान पर राएपा, बूणी (प0प0) के नाम पर परिवर्तित किये गये हैं।

राजेंद्र राणा अपनी हार देख कर बौखला गए ह

हमीरपुर, , 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष बलदेव धीमान,महामंत्री राजेश गौतम एवं मिडिया प्रकोष्ट के अध्यक्ष अजय शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र राणा अपनी हार देख कर बौखला गए है और बौखलाहट में राज्य में सरकार होने की धमकी देते हुए,मतदाताओ और भाजपा के कार्यकर्ताओ को धमका रहे है7पर भाजपा के कार्यकत्र्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं है और इसका जवाब उन्हें 7 मई को जनता कमल के निशान पर बटन दबा कर दे देगी7उनकी हार की शुरुआत तो कल हुई हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में हुए कांग्रेसी नुक्कड़ सभाओ में जनता ने  सहयोग नहीं कर दिया है कल की असफल जनसभाओं से घबराकर राजेंद्र राणा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकियाँ देने का मामला सामने आया है भाजपा ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है और इस मामले मैं कानूनी सलाह लेकर इसकी शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से करने पर विचार कर रही है7उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को मिल रहे भारी जनसमर्थन से घबराकर कांग्रेस ओछे हथकंडों पर उतर आयी है7अनुराग ठाकुर पहले से भी ज्यादा मतों से जीत कर विजयी होंगे7    

विदेशियों ने सीखी भारतीय संस्कृति

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जवाहर नवोदय विद्यालय, हमीरपुर स्थित ढुंगरी में गत दिवस पहुंचे ब्रिटिश काऊंसिल मण्डल की ओर से 32 सदस्य दल का विद्यालय प्रशासन द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया दल में ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल लंदन के 4 अध्यापक और 28 बच्चे शामिल हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य, जेएनवी, ढुगरी अंबेष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विदेशी अतिथियों ने विद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय का निरीक्षण किया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों के  साथ विचार-विमर्श के दौरान जहां उन्हें अपनी शिक्षण पद्धति से परिचित करवाया वहीं विद्यार्थियों ने विदेशियों से शिक्षण एवं अध्यापक से संबन्धित अनेकों प्रश्न पूछे। उन्होंने बताया कि ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल लंदन तथा जेएनवी विद्यार्थियों के मध्य फ्रैंडली वास्क्टिवाल मैच खेला गया जिसमें अतिथि विजेता रहे, तदोपरान्त दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया जिसमें नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी विजेता रहे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सांस्कृति संध्या में विद्यालय के छात्रों ने भारतीय संस्कृति को परिभाषित करते हुए लोक नृत्य एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ब्रडोन स्कूल के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा भी सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । ब्रडोन स्कूल की मिस ब्रिटनी लिया ने एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया तो मिस ऐमा लुईस और मिस एरिन क्रिसटन ने अंग्रेजी समूह गान गया ।  मिस्टर डोमेनिक मेक ने भारत दर्शन के बारे में विचार प्रकट किये । मिस्टर निकोलस डंकन और मिस्टर गिलेश डोमिनिल वेक के मनमोहक नृत्य ने सबका मन मोह लिया । डैबोरह शेल्ली ने अपने अपने पूरे समूह के साथ गान प्रस्तुत करने के बाद कहा कि यह संास्क ृतिक संध्या को सदैव चिरस्मरणीय रहेगी।   सांस्कृति संध्या के उपरान्त नवोदय के उत्कृष्ठ विद्यार्थियों और ब्रडोन फॉरेस्ट स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों को सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि अतिथि  नवोदय स्कूल की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उसके उपरान्त वह प्रत्येक कक्षा में गये और विद्यार्थियों से विचार सांझे किये। उन्होंने बताया कि अतिथियों ने पुन: यह आने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान की इस यात्रा को सफल बताया और नवोदय से जुड़ी अनेक यादों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाई चित्रकला को सहेज कर रवाना हो गये। 

कुल्लू में सेना भर्ती रैली 22 से 27 मई तक

himachal news
कुल्लू,, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए कुल्लू के निकट बबेली स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के मैदान में 22 से 27 मई तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली के आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधीश राकेश कंवर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अधिकारियों ने भी भाग लिया। जिलाधीश ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी के कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को सैनिक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती की जाएगी। 23 मई को मंडी जिले की तहसील मंडी सदर, चच्योट, थुनाग और लडभड़ोल के युवाओं की भर्ती होगी। इसी प्रकार 24 मई को सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट और करसोग के युवा सैनिक (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए भर्ती किए जाएंगे। 25 मई को सैनिक (क्लर्क/एसकेटी) की भर्ती की जाएगी, जिसमें मंडी जिले के युवा भाग ले सकेंगे। इन्हीं पदों के लिए कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती 26 मई को होगी। 27 और 28 मई को उम्मीदवारों की मैडिकल जांच होगी। इसके अलावा 26 मई को डीएससी की भर्ती भी की जाएगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के भूतपूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं। जिलाधीश ने सभी पात्र व सैनिक बनने के इच्छुक युवाओं से इस भर्ती रैली का लाभ उठाने की अपील की है। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, सेना भर्ती  कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एसडी माथुर, मनोज विक्रांत और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सैनिकों के हितों की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सैनिकों के हितों की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है। यही नहीं जब भी सैनिकों के सम्मान की बात भाजपा करती है तो शहीदों के फोटो लगाने के बजाए अपने फोटो चस्पां देकर ओछी राजनीति का परिचय देते है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में होना तो यह चाहिए कि उसी फोटो में चार से छह शहीद सैनिकों के फोटो लगाऐं जाए, लेकिन भाजपा इससे उल्ट शहीदों के नाम पर भी अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि बिझड़ के गांव बरोटी में जब सैनिक दीपचंद राणा शहादत को प्राप्त हुए तो उसके घर इनका कोई भी नुमायंदा नहीं आया। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद होना चाहिए कि वन रैंक वन पैंशन का पर केवल कांग्रेस ने ही फैसला लेकर पूर्व सैनिकों के हितों की बात की है। इसके अलावा 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने विधवा पैंशन शुरू की। पूर्व सैनिक के घर में डिपेंडट विधवा लडक़ी को छठे वेतन आयोग में जनवरी 2006 से पेंशन शुरू करवाने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2012 से विधवाओं को पेंशन देने का प्रावधान किया गया, जिसे करीब दो माह पहले प्रदेश सरकार ने भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में इसीएचएस की सुविधा को भी कांग्रेस प्रदेश में लाई और 2010 के दूसरे चरण में प्रदेश में अन्य ग्याहर इसीएचएस भी खोले जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही वर्ष सीएसडी से 12.3 प्रतिशत वैट कम कर सैनिकों को कैंटीन से सस्ता सामान लकनक की सौगात दी है। इस निर्णय से अब सैनिकों को केवल दो प्रतिशत वैट ही देने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए 15 प्रतिशत का आरक्षण भी कांग्रेस की ही देन है। इसके अलावा जेबीटी एवं बीएड में भी 15 प्रतिशत कक्षाओं में आरक्षण कांग्रेस ने ही दिलवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबांन में झांके तब सैनिकों के हितों के बारे में बात करे।  

प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

धर्मशाला, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    ,  लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचाररू रूप से सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सहायक निर्वाचन अधिकारी, धर्मशाला डॉ0 हरीश गज्जू की अध्यक्षता में स्थानीय डिग्री कॉलेज के प्रांगण में करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में जिला कांगड़ा के धर्मशाला तथा शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 900 मतदान अधिकारियों को ईवीएम तथा अन्य चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास 26 और 27 अपै्रल का आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो महेश्वर चौधरी तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जयसिंहपुर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी जयसिंहपुर डॉ विक्रम महाजन की अध्यक्षता में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास करवाया गया।

पॉलटेक्रिक प्रवेश परीक्षा 18 मई को, विवरण-पुस्तिका (प्रोस्पैक्ट) आवश्यक अनुलग्रकों सहित उलब्ध 

हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सचिव , हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने सूचित किया है कि बोर्ड हिमाचल प्रदेश स्थित विभिन्न सरकारी तथा प्राईवेट पॉलटेक्रिक संस्थाओं में प्रचलित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश के लिये 18 मई, 2014 (रविवार) को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा जिसमें 15 प्रतिशत शीटों के लिये गैर हिमाचल अखिल भारतीय राष्ट्रीयता वाले अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।उन्होंने बताया कि दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स तथा बहुतकनीकी में लेटरल एंटरी में प्रवेश हेतू अलग से विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिये उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बोर्ड  अथवा विश्वविद्यालय से 35 प्रशित के साथ दसवीं अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो । उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार वर्ष 2014 में दसवीं अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में बैठे हों वे भी अस्थाई रूप में परीक्षा में भाग लीे सकते हैं तथा उनकी पात्रता केन्द्रीय प्रवेश चयन समिति द्वारा कांउसलिंग के समय प्रमाणित की जाएगी तथा प्रवेश शर्तों को पूरा करने पर ही दिया जाएगा। उन्हांने बताया कि विवरण-पुस्तिका आवश्यक अनुलग्रकों सहित 19 अप्रैल तक 650 रूपये सामान्य श्रेणी  तथा 400 रूपये अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ी श्रेणी के उम्मीदवार नकद देकर राजकीय पॉलटेक्रिक संस्थान हमीरपुर, बनीखेत, चम्बा, कांगड़ा, तलवाड़ (कांगड़ा),सुन्दरनगर, रोहडू, कण्डाघाट, अम्बोटा तथा प्रगतिशील(शिमला) के अतिरिक्त आईटीआई बिलासपुर, नूरपूर, नैहरण-पुखर, पालमपुर, रिकांगपिओ, शमशी, मण्डी, जोगिन्द्रनगर, नाहन, पॉवआ साहिब (सिरमौर),शिमला, रामपुर, सोलन, नालागढ़ तथा ऊना के अलावा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के कार्यालय कांउटर से भी  से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र बोर्ड कार्यालय में 26 अप्रैल को सायं 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए  तथा आवेदन पत्र के साथ कोई भी प्रमाण-पत्र अथवाअन्य दस्तावेज, पिन, या स्टैपलर से न जोड़े। अधिक जानकारी के  लिये वेबसाईट 222.द्धश्चह्लद्गष्द्धड्ढशड्डह्म्स्र.ष्शद्व पर उपलब्ध है।  उन्होंने स्पष्ट किया है कि कांउसलिंग के लिये कोई भी विज्ञापन अथवा सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं की जाएगा। प्रवेशक लिये आवेदकां को विवरण -पुस्तिका में दर्शाई गई समय सारणी के अनुसार सभी दस्तावेज सहित निर्धारित संस्थान में उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों से प्रवेश के लिये अलग से कोई ीाी पत्राचार नहीं किया जाएगा, इसलिये उन्हें परामर्श दिया जाता है कि विवरण-पुस्तिका में दी गई आवश्यक जानकारियों को ध्यान से पढ़े तथा उनके अनुसार दृढ़ता से पालन करें। 

पर्यवेक्षक डीएस मलिक ने बड़सर विधान सभा का किया दौरा 

himachal news
हमीरपुर, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारत निर्वाचन आयोग अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने आज 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के उप-मण्डलीय निर्वाचन कार्यालय बड़सर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा  स्वीप अभियान के तहत स्वयं सेवीयों, आईटीआई बणी, राजकीय महाविद्यालय बड़सर के छात्रों तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।  रैली को डीएस मलिक ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डीएस मलिक ने हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं मतदाताओं से मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अपने परिवार /आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने का आहवान किया । उन्होंने बताया कि मलिक ने 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 14-करेर , 11,12,13-बुम्बलू, 32,33-बणी तथा 38,39,40-बड़सर का दौरा किया । इस मौके पर  निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सोनिया ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र में स्वीप के तहत किये गये अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। 

अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए चुनावी रिहर्सल का आयोजन

himachal news
ऊना, 09 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में कुटलैहड़ व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावी रिहर्सल का आयोजन किया गया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी रिहर्सल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बंगाणा में एसडीएम बंगाणा एम.एल. यादव की अध्यक्षता में तथा ङ्क्षचतपूर्णी विधासभा क्षेत्र के लिए चुनावी रिहर्सल एसडीएम अंब अशोक चौहान की अध्यक्षता मेें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंब के परिसर में संपन्न हुई। इस रिहर्सल में कर्मियों की ईवीएम की कार्यप्रणाली सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से लैस किया गया। इस रिहर्सल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए 590 व ङ्क्षचतपूर्णी विस क्षेत्र के लिए 336 कर्मियों को जानकारी दी गई। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>