Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त घोषित

राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से समस्त जिला कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि आगामी चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान वर्जित क्षेत्र सूचना पटल लगवाया जाए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने तम्बाकू आपदा से लोगों को बचाने के लिए सभी सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शापिंग मल, कफी हाऊस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हल, रेस्टोंरेंट, सभागृह, एअरपोर्ट, प्रतीक्षालय, बस स्टप, लोक परिवहन, शिक्षण संस्थान, टी स्टल, मिष्ठान भंडार, ढाबा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित किया है । इन स्थानों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर 200 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है। इस आदेश का क्रियान्वयन निरीक्षक स्तर के शासकीय सेवक एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही-संजय राठौर
  • सेवदा कबड्डी बनी विजेता, पचपिपालिया टीम को दी करारी शिकस्त
sehore news
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही हैं, बस इन खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से सुविधा और संसाधन मिल जाए तो अनेक खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकते हैं। उक्त विचार मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जारी फोक्सी कानिर्वाल में बुधवार को कबड्डी फाइनल मुकाबले में आई ग्राम पचपिपालिया और सेवदा कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल प्रभारी संजय राठौर ने कहे। बुधवार को फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमीफाइनल मैच ग्राम पचपिपालिया और कोठरी के मध्य खेला गया। इस कांटे के मुकाबले में पचपिपालिया की कबड्डी टीम ने ग्राम कोठरी को 35-32 के नजदीकी मुकाबले में शिकस्त देते हुए फाइनल में मौजूद सेवदा कबड्डी टीम से खेलने उतरी। लेकिन इस फाइनल मुकाबले सेवदा टीम ने ग्राम पचपिपालिया के खिलाड़ियों के खिलाफ उ दा प्रदर्शन करते हुए 74-32 के विशाल अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। 

बैडमिन्टन के मुकाबले में हेमंत की जीत
बुधवार को फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता में खेल गए बैडमिन्टन के फाइनल मुकाबले में हेमंत ने हिमांशु को 21-14 और 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बैडमिन्टन मुकाबले में जिले सहित आस-पास के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें शानदार खेल के प्रदर्शन की बदौलत हेमंत ने यह बाजी अपने नाम की। 

क्रिकेट के क्वाटर फाइनल मुकाबले 
इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बुधवार को खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में पहला मैच डीएनडी क्रिकेट टीम और सीहोर अकादमी क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें डीएनडी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर अकादमी क्रिकेट टीम इस रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा गई। वही एक अन्य मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम को 32 रनों से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लवकुश क्रिकेट टीम ने निर्धारित दस ओवर में 106 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार लवकुश क्रिकेट टीम ने 32 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। गुरुवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम, डीएनडी क्रिकेट टीम, सहारा क्रिकेट टीम और हरिहर क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा।  

हमको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ब्रजेश जी की इस पुस्तक से : शिवराज सिंह चौहान 
  • शिवना प्रकाशन के आयोजन में पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया 
sehore news
चुनाव हो जाने के बाद चुनावों के बारे में पढ़ना रोचक भी होता है और ज्ञान वर्द्धक भी । दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश है जहां इतने आराम से सत्ता परिवर्तन हो जाते हैं जिस पर दुनिया चकित रह जाती है। मैंने पुस्तक को देखा है और उसमें कई कई ऐसी बातें भी हैं जिन्हें हम भी चुनाव के बाद भूल जाते हैं । चुनाव के दौरान जनता, नेता और कार्यकर्ता क्या क्या करते हैं इस पर ब्रजेश राजपूत ने बहुत सुंदर तरीके से लिखा है। यह एक जरूरी पुस्तक है हमको भी बहुत कुछ सीखने मिलेगा इस पुस्तक से और अपने आप को देखने का भी अवसर मिलेगा । ब्रजेश जी को पुस्तक लिखने हेतु साधुवाद तथा शिवना प्रकाशन को बहुत धन्यवाद जिन्होंने मध्यप्रदेश को जानने के लिये एक  महत्त्वपूर्ण पुस्तक का प्रकाशन किया। उक्त उद्गार मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवना प्रकाशन सीहोर द्वारा मु यमंत्री निवास पर आयोजित वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग के विमोचन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरजाशंकर एवं मीडिया समीक्षक श्री मुकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गलगोतिया विश्वविद्यालय के डीन प्रो. प्रदीप कृष्णात्रै ने की । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रकाशन की ओर से पंकज सुबीर, श्रवण मावई, सनी गोस्वामी तथा शहरयार खान ने किया। ब्रजेश राजपूत की पुस्तक पर बोलते हुए श्री मुकेश कुमार ने कहा कि ब्रजेश राजपूत ने पुस्तक को जिस प्रकार सारी जानकारियों को समेटते हुए लिखा है वह पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।  श्री गिरजाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि कोई चुनाव लड़ता है कोई लड़वाता है कोई वोट डालता है और कोई इन सबको देखता है लेकिन चुनाव को पढ़ना भी एक अनुभव है और इस किताब में हम चुनाव को पढ़ेंगे। ब्रजेश राजपूत की ये पुस्तक एक महत्त्वपूर्ण पुस्तक है।  तत्पश्चात अतिथियों ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2013 पर लिखी गई ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन किया। प्रकाशन पंकज सुबीर ने लेखक ब्रजेश राजपूत को प्रकाशन की ओर से स मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो प्रदीप कृष्णात्रै ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 2013 के चुनाव पर 2014 में ही पुस्तक आ जाना और इतनी अच्छी पुस्तक का आ जाना एक महत्त्वपूर्ण घटना है। ब्रजेश राजपूत ने बहुत मेहनत से और पूरी रोचकता के साथ पुस्तक को लिखा है। ब्रजेश राजपूत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि टीवी का पत्रकार बहुत अस्त व्यस्त जीवन जीता है, उसके लिये कोई पुस्तक लिख लेना और समय से लिख लेना बहुत मुश्किल होता है। पत्रकार को पता ही नहीं होता कि उसे अगले ही दिन कहाँ जाना है। मेरे लिये पुस्तक को लिखते समय यही बड़ी चुनौती थी। 2013 के चुनाव बड़े रोचक चुनाव थे, जिस प्रकार प्रचार हुआ पहली बार सोशल मीडिया का व्यापक प्रयोग हुआ उस सबके चलते ही ये पुस्तक लिखने के बारे में मैंने सोचा। आज जब ये पुस्तक आ गई है तो मेरे लिये ये विशेष दिन है, इसलिये भी कि मु यमंत्री ने इसके विमोचन के लिये समय दिया। कार्यकम के अंतिम चरण में मु यमंत्री सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में शिवना प्रकाशन की पुस्तकों का सेट सीहोर के पत्रकार श्रवण मावई ने भेंट किया गया। मु यमंत्री ने स्मृति चिह्न के रूप में पुस्तकें देने की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पंकज सुबीर ने किया। इस अवसर पर बड़ी सं या में पत्रकार, साहित्यकार उपस्थित थे।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>