Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कारगिल पर आजम के बयान का मुलायम ने किया समर्थन

$
0
0

mulayam singh in ghaziabad
कारगिल युद्घ लेकर विवादित बयान देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने समर्थन करते हुए कहा कि आजम ने कुछ गलत नहीं कहा है। मुरादाबाद में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, "आजम ने जो कहा उसमें कुछ गलत नहीं है। मैं उनकी बात का पूरा समर्थन करता है।"

गौरतलब है कि आजम ने बीते दिनों गाजियाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि कारगिल युद्घ मुसलमान सैनिकों की वजह से जीता जा सका। सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम के बयान से किनारा करते हुए कहा था कि कारगिल की जीत भारतीय सैनिकों की जीत थी। उसमें हर धर्म के लोग शामिल थे।

माना जा रहा है कि मुलायम मुसलमानों को लुभाने के लिए आजम खान के बयान का समर्थन कर रहे हैं। गौरतलब है कि आजम के बयान की हर तरफ निंदा हुई थी और चुनाव आयोग ने आजम से उनके विवादित बयान को लेकर 11 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>