कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गुब्बारा फूट जाएगा, जैसे 2004 और 2009 के आम चुनाव में हुआ था। राहुल यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2004 और 2009 में देश को गुमराह किया था, लेकिन इसका गुब्बारा फूट गया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल ने कहा, "हमने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा। यह कोई छोटा काम नहीं है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोरों, गरीबों और किसानों के लिए है।
राहुल ने कहा, "हममें और विपक्ष में एक अंतर है। हम सबकी चिंता करते हैं, लेकिन वे चुनिंदा लोगों के लिए ही राजनीति करते हैं। वे गुजरात के विकास के बारे में बात करते हैं और हम गरीबों और दलितों व महिलाओं को अधिकार देने के बारे में बात करते हैं।"राहुल ने गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
मोदी ने एक बयान में कहा था, 'मैं (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं।'उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने उनका नाम लिए बिना कहा, "भाजपा तिजोरी के चौकीदार के बारे में बात करती है, लेकिन मैंने सुना है कि चौकीदार भी चोरी करते हैं। हम (कांग्रेस) सभी भारतीयों को सशक्त बनाना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "जब राज्य में हमारी सरकार थी, हमने मुफ्त दवाओं की योजना शुरू की थी। क्या अब भाजपा की सरकार में आपको मुफ्त दवा मिल रही है..नहीं..भाजपा केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाती है, गरीबों और दलितों के लिए नहीं।"
उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के बारे में बात करती है। लेकिन अपने शासन वाले राज्यों के भ्रष्टाचार को नहीं देखती। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी रैली को संबोधित किया।