मानव श्रृंखला बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेष
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देष पर आयोजित मानव श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर जागरूकता संदेष को प्रसारित किया। इस अवसर पर ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर की प्रषिक्षु ए.एन. एम. तथा विभागीय कर्मचारियों ने लिसा टाॅकीज चैराहा पर एक किलोमीटर से अधिक की मानव श्रृंखला बनाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संदषों के तहत विभिन्न नारे लिखें फ्लेक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेष प्रसारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रथ भी रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदषांे का संपूर्ण सीहोर जिले में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के समस्त बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराने के लिए मतदाता जागरूकता पोस्टर भी जिला स्वीप समिति को उपलब्ध कराएं गए है तथा विभगीय बैठकों तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समितियों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठकों का आयोजन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
खिताबी भिड़ंत आज सीहोर और आष्टा के बीच, टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता में अनिरुद्ध बने विजेता
सीहोर। आष्टा के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी तरण की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत स्टार क्रिकेट टीम ने एक तरफा सेमीफाइनल मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम को 32 रन के विशाल स्कोर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वही टेबिल टेनिस की खिताबी भिड़ंत में अनिरुद्ध ने ईशान को 4-0 से करारी शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के खेल परिसर में गुरुवार को क्वाटर फाइनल मुकाबला लवकुश और डीएनडी क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकुश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 10 ओवर के इस मैच में प्रशांत की 26 रन, रवि की 12 रन और विजय की 16 रनों की पारी की बदौलत 99 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनडी क्रिकेट टीम 88 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। लवकुश क्रिकेट टीम की ओर से हरफनमौला क्रिकेट प्रशांत ने उ दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए। वही सेमीफाइनल मुकाबले में हरिहर क्रिकेट टीम फंदा और सहारा क्रिकेट टीम सीहोर के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें सहारा क्रिकेट टीम ने हरिहर को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा एक अन्य सेमीफाइनल में स्टार क्रिकेट टीम आष्टा और लवकुश क्रिकेट टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें स्टार क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुण की 51 रन और नीरज की 35 रन की पारी की बदौलत 119 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लवकुश क्रिकेट टीम 100 पर ही ढेर हो गई।
खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
इस अवसर पर श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी, डीन जीआर सोलेकर, खेल प्रभारी संजय राठौर, खेल अधिकारी डा. मिनाक्षी पाठक ने आज की टीम के मैन आफ मैच के खिलाड़ी तरण, प्रशांत और योगेश को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खिताबी भिड़ंत सीहोर और आष्टा क्रिकेट टीम के मध्य
इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टार क्रिकेट टीम आष्टा और सहारा क्रिकेट टीम सीहोर के मध्य खेला जाएगा। वही टेबिल टेनिस मुकाबले में गुरुवार को फाइनल मुकाबले अनिरुद्ध ने ईशान को 4-0 के विशाल अंतर से शिकस्त दी।
ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण 15 से
सीहोर। नगर सहित आस-पास के क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट के टिप्स देने के लिए आगामी 15 अपै्रल से नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 15 अपै्रल से जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शिविर की सफलता के लिए क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल ने एक समिति का गठन किया हैं। जिसमें वीरेन्द्र वर्मा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, अमित कटारिया, आशीष शर्मा और मदन कुशवाहा आदि को शामिल किया हैं। शिविर में शामिल होने वाले खिलाड़ी बीएसआई पर आकर संपर्क कर सकते हैं।
खुषामदा में हनुमान जयंती पर होगें धार्मिक कार्यक्रम
सीहोर ष्ष्यामपुर तहसील के ग्राम खुषामदा में प्रतिवर्प अनुसार इस वर्प भी हनुमान जयंती उत्साह एवं उमंग से मनाई जाएगी । आयोजन समिति के सदस्य सौदान सिह खुषामदा ने बताया कि मगलवार को हनुमान जंयती के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा का मन मोहक श्रंगार किया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जाएगी साथ ही राम भक्त हनुमान की महाआरती कर महा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा साथ ही कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये जायेंगे। इसी दौरान भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर महा बली हनुमान की आराधना की जाएगी एवं विष्व के कल्याणार्थ प्रार्थना की जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करें।