Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
हिमाचल दिवस समारोह में डीसी फहरायेंगे ध्वज 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    डीसी अभिषेक जैन 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के मैदान में मनाये जाने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व सकाउट एंड गाइड की टुकडिय़ां भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत करेंगी और विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति व प्रदेश की लोक-संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

एचपीसीए के माध्यम से किए गए गलत कार्यों की परतें वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के साथ ही खुलनी शुरू

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    20 सूत्राी कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा कि एचपीसीए के माध्यम से किए गए गलत कार्यों की परतें वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के साथ ही खुलनी शुरू हो गई थीं। एचपीसीए और पूर्व भाजपा सरकार के गठजोड़ ने जो अनियमितताएं बरतीं, उसकी गाज़ से अब कुछ लोग विचलित हो गए हैं। वह कभी दुष्प्रचार तो कभी आंदोलन की ध्मकी देकर जनता का ध्यान इस मामले से हटाकर जांच को प्रभावित करने में लगे हुए हैं।रामलाल ठाकुर ने एचपीसीए प्रवक्ता के उस बयान पर हैरानी जताई जिसमें उन्होंने एचपीसीए के कब्जे में लीज से कम भूमि होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए प्रवक्ता जानबूझ कर गलत आंकड़े देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि सच्चाई वह भी जानते हैं। ऐसा लगता है कि उनका बयान एचपीसीए के बचाव में न होकर भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर है। ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 40,000 वर्ग किलोमीटर भूमि की आवश्यकता होती है। इसके विपरीत, एचपीसीए को ध्र्मशाला में 49,118 वर्गमीटर भूमि लीज पर दी गई। एचपीसीए ने 45915 वर्गमीटर क्षेत्रा में स्टेडियम का निर्माण किया और 3023 वर्गमीटर शेष भूमि पर अवैध् कब्जा किया हुआ है। एचपीसीए के अनुसार उन्होंने 3023 वर्गमीटर भूमि के कब्जे को छोड़ दिया है, लेकिन एसोसिएशन के प्रवक्ता को यह बताना चाहिए कि इस भूमि को यदि छोड़ दिया गया है तो अभी तक इसे सरकार के नाम पर वापस क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस द्वारा एचपीसीए के खिलापफ मामला दर्ज किया गया है उसमें अभी भी 2303 तथा विजीलेंस द्वारा दायर मुकद्दमे के तहत 720 वर्गमीटर भूमि अभी भी एचपीसीए के अवै( कब्जे में है। यह सरकारी भूमि है और अगर एचपीसीए सही है तो उन्हें कुल 3023 वर्गमीटर भूमि का कब्जा छोडक़र सरकार के नाम कर देनी चाहिए थी। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सही तथ्यों को न बताकर एचपीसीए भाजपा के प्रवक्ता के तौर कार्य कर रही है, जो किसी भी खेल संस्था की सेहत के लिए ठीक नहीं है। स्पष्ट है कि भाजपा के चंद नेताओं के इशारे पर चुनाव के दौरान एचपीसीए, अनुराग ठाकुर के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही है। संस्था के नाम पर इन लोगों ने न केवल खेल को ही बदनाम किया है बल्कि जमकर अनियमितताएं भी की हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी मापफ नहीं करेगी।

12 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह हमीरपुर जिला के बडसर विधान सभा क्षेत्र में 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक श्री वीरभद्र सिंह लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान 12 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह हमीरपुर जिला के बडसर विधान सभा क्षेत्र में प्रात: 10.30 बजे बडसर, दोपहर 12.30 बिजड, 1.30 गलोर, 3.00 बसराल, सांय 6.00 कुथेडा, में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि ठहराव हमीरपुर में होगा। 13 अपैल को प्रात: 10.15 बजे लाम्बलू, दोपहर 12.00 चम्बोह, 1.30 बजे भरेडी, 3.00 लदरोरे, सांय 4.30 पंडवीं, 6.00 बजे ताल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और रात्रि ठहराव हमीरपुर में करेंगे।  14 अप्रैल को प्रात: 10.15 बजे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र राणा के नांमकन भरने के अवसर पर श्री वीरभद्र सिंह जी भी मौजूद रहेगें। तत्पशचात श्री वीरभद्र सिंह दोपहर 12.00 टिहरा, 2.00 बजे रखोह, 4.00 सुजाओ पिपलू व सांय 6.00 मण्डप में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें और रात्री ठहराव हमीरपुर में करेगें।   श्री वीरभद्र सिंह 15 अप्रैल को प्रात: 10.30 मोहल, दोपहर 12.30 बजे हरीपुर, 2.00 बजे बददल ठोर, सांय 4.30 बजे परागपुर, 6.30 बजे रक्कर,  में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगें तथा इस दिन रात्री ठहराव बिलासपुर में रहेगा।  

भाजपा के पीएम पद के उ मीद्वार नरेंद्र मोदी की ऊना में 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भाजपा के पीएम पद के उ मीद्वार नरेंद्र मोदी की ऊना में होने वाली थ्री-डी प्रचार रैली की तैयारियों का प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जायजा लिया। सत्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को शाम छह बजे ऊना की जनता व मतदाताओं को अपना संबोधन देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष तकनीक की स्टेज लगाई जा रही है। सत्ती ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर क्या योजनाएं लागु करेगी, इसका घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है और नरेंद्र मोदी ने हिमाचल इसमें विशेष स्थान दिया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की इस नई तकनीक की रैली के लिए बस अड्डा चौक के निकट गलुआ मोड़ वार्ड नंबर तीन में स्थान चिन्हित किया गया है। जहां शाम छह बजे नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उ मीदवार नरेंद्र मोदी के विचारों को हर जगह लोग सुनना चाहते है। इसीलिए इस नई तकनीक का प्रयोग कर इस रैली का आयोजन ऊना में किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की के विचार सुनने के लिए सभी लोग आंमत्रित है। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, जिला महामंत्री यशपाल राणा, मंडल अध्यक्ष रमेश भडौलिया, प्रदेश भाजयुमों उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, तिलक राज सैणी, नवीन पुरी, नवदीप कश्यप, बलविंद्र गोल्ड़ी, विनोद पुरी, सुखविंद्र काला, शिंद्र पाल, राजकुमार पठानिया, सुखविंद्र सांगरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महादेव मंदिर में पांच दिवसीय शिव महिमा शुरू, -शिव कथा है निर्मल पावन भजन झूमी संंगत
  • -भक्ति लेनदेन की नही, ब्लकि श्रद्धा निष्ठा की है: जंयति भारती

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    उत्तर भारत के प्रसिद्व प्राचीन महादेव मंदिर अप्पर कोटला कलां में पाच दिवसीय शिव महिमा कथा वीरवार को विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। मंदिर के मंहत मंगलानंद महाराज जी के देखरेख में हो रही इस कथा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद भी लिया। शिव कथा के पहले दिन दिव्य ’योति जागृति संस्थान की साध्वी जंयति भारती ने भावुकता के साथ शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव भोले है और जल्द ही श्रद्धालुओं पर प्रसन्न होते है। कथा के दौरान साध्वी ने शिव कथा है निर्मल पावन व राम सिया राम का भजन गाकर श्रद्धालुओं को शिव की भक्ति में रंग दिया। जयंति भारती ने कहा कि शिव की कथा सुनने से कोटि-कोटि पाप धूल जाते है और ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप से मुक्ति के मार्ग खुल जाते है। उन्होंने कहा कि शिव का नाम कष्टों को नष्ट करने वाला है। जयंति भारती ने कहा कि जिस प्रकार मजदूर और स्वामी का संबध काम और पैसा का होता है, और इसमें दोनो का कोई हित नही जुडा रहता है, वहीं भक्त और भगवान का रिशता लेनदेन का नही, ब्लकि यह रिशता भाव, श्रद्धा, निष्ठा से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से हमें कभी मांगना नही चाहिए, क्योंकि भक्त की भक्ति से खुश होकर भगवान शिव स्वयं उनके कष्ट दूर करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स‘ची श्रद्धा रखकर भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंसान चतुर है और वह अपने लिए हर सुविधा जुटाना चाहता है, लेकिन भक्त चतुर नही होता, वह ागवान की खुशी में ही ाुश रहता है। जयंति भारती ने कहा कि अंहकार से प्रभु नही मिलते है, ब्लकि सेवा करने व सत्संग में भाग लेने से भगवान का दर्शन होता है। उन्होंने कहा कि भक्त को संतो की शरण में रहना चाहिए, इससे मन को शंाति मिलती है और ईश्वर की चर्चा करने का मार्ग भी मिलता है। इस अवसर पर मंहत मंगलानंद महाराज ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति का मार्ग जितना सरल है, उतना ही कठिन है।

धूमल पर आरोप लगाया कि झूठ वोलना उनकी आदत रही

himachal news
 ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर आरोप लगाया कि झूठ वोलना उनकी आदत रही है, अपने षासनकाल के दौरान उन्होंने उन पर झूठे मामले बनाये पुलिस और सरकारी मषीनरी का खुलकर दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि आज जब उनके भ्रश्टाचार की जांच हो रही है तो उससे वे पूरी तरह घवराये हुए है और अनाप-षनाप वयानवाजी करने में जुटे हुए है।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ऊना जिला के हरोली, टाहलीवाल व अन्य कई जगहों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल ने अपने षासनकाल के दौरान पूरी तरह बदले की भावना से कार्य किया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो लोग किसी पार्टी को वोट नही देते उनकी रक्षा करना भी किसी सरकार का दायित्व होता है उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार लोगों का अपना अधिकार है और वे किसी भी दल को अपनी निजी स्वतं़त्रता से दे सकते हैं।   मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदष्ेा क्रिकेट एसोस्एिष्न का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केवल क्रिकेट के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई है उन्होंने कहा कि एचपीसीए को पहले उनके पुत्र अनुराग ने सोसायटी में रजिस्टडऱ् करवाया और वाद में गुपचुप तरीके से हिमाचल क्रिकेट एसोस्एिष्न के नाम से लिमटिड कम्पनी बना दिया उन्होंने कहा कि धूमल व अनुराग ने प्रदेष के खिलाडियों के साथ धोखा तो किया ही साथ में प्रदेष की करोडों रूपये की सम्पती हथियाने की कोषिष की । मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसी भी सूरत में प्रदेष की एक इंच जमीन को भी इस प्रकार से जाने नही देंगे।  इससे पूर्व हरोली के विधायक उद्योग मंत्री मुकेष अग्निहोत्री ने जनसभा करते हुए कहा कि आज प्रदेष में धूमल व अनुराग को मोदी के नाम पर वोट मांगने पड़ रहे हैं क्योंकि अपने आप में उनके पास प्रदेष के लोगों से मागने के लिए कुछ भी नही है। धूमल और अनुराग इतने असहाये है कि मोदी के नाम पर वोट मांगने को मजबूर है। मुकेष ने कहा कि हरोली क्षेत्र का विकास कांग्रेस और वीरभद्र सरकार की देन है। मुख्यमंत्री ने हरोली को एक बडा मान-सम्मान दिया है हरोली के लोग और वह खुद मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़्े है।  जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद मुकेष अन्हिोत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से राजेन्द्र राणा की जीत को देखते हुए धूमल व अनुराग बौखलाये हुए हैं और प्रदेष सरकार पर अनाप-षनाप वयानवाजी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी न तो प्रधानमंत्री बबने है और न ही प्रदेष सरकार को उनसे कोई डर है प्रदेष सरकार चटटान की तरह मजबूत है और वीरभद्र सिहं के नेतृत्व में मजबूती से खड़ी है। 

चुनाव में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    लोक सभा निर्वाचन-2014 के लिये नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बड़सर में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सहायक रिटर्निंग अधिकारी  एवं एसडीएम सोनिया ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । पूर्वाभ्यास में सैक्टर आफिसर पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों सहित लगभग 500 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया । पूर्वाभ्यास में पीठासीन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका प्रदान की गई। पूर्वाभ्यास के दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर ने निर्वाचन कर्मियों को उनके द्वारा निर्वहन किये जाने वो कार्यों को जिम्मेवारी से पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि पीठासीन अधिकारी निर्देश पुस्तिका का गहन अध्ययन करें , फिर भी कोई शंका हो तो कार्यालय में तैनात अधिकारियों से शंका के समाधान के लिये सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पूर्वाभ्यास में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा इलैक्ट्रोनिक्स  वोटिंग मशीन को संचालित करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास 26 अप्रैल, 2014 को दिया जाएगा। 

रैली जुलूस के अनुमति हेतु सिंगल विंडो सिस्टम : उपायुक्त
  • चुनाव व्यय पर नजऱ रखने हेतु अधिकारी व कर्मचारी तैनात

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी पालरासू ने सूचित किया है कि राजनीतिक दलों/ अभ्यर्थियों को जनसभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर के प्रयोग, निर्वाचन अभियान के दौरान गाडिय़ों के इस्तेमाल तथा अव्यापारिक विमानन/ हैलिपैड की अनुमति के लिये उनके कार्यालय में सिंगल विंडों सिस्टम का आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला के समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) को भी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु अनुमति के लिये अधिगृहित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि लोक प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 159 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये चुनाव व्यय हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीम में पीओ, डीआरडीए, सुरेन्द्र कुमार वालिया, सहायक प्रबन्धक, एसबीआई, जसमीत सिंह, प्रबन्धक पीएनबी योल, अनिल कुमार बतौर सहायक व्यय पर्यवेक्षक कार्य करेंंगे। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) टीआर आचार्य, उप रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसाईटीज एसके रांगड़ा इस टीम में बतौर लाईजन अधिकारी शामिल होंगे।

टांडा फायरिंग रेंज में 24 और 25 अपै्रल को फायरिंग का पूर्वाभ्यास

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक आयुक्त एकता कपटा ने जानकारी दी कि टांडा फायरिंग रेंज में 24 और 25 अपै्रल को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक 56 एपीओ द्वारा फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान इस क्षेत्र के आस-पास मे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान इस क्षेत्र में न स्वयं जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

महात्मा गांधी पार्क से काली माता मंदिर तक पार्किंग प्रतिबन्धित : उपायुक्त

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के नियम 194 व 196 के अन्र्तगत प्राप्त शक्तियों को प्रयोग करते हुये जिला दण्डाधिकारी सी पालरासू ने कोतवाली बाजार में महात्मा गांधी पार्क (गांधी चौंक) से काली माता मंदिर तक वाहन खड़े करने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि बड़ी संख्या में छोटे व मध्यम वाहन कोतवाली बाजार में विभिन्न स्थानों पर बेवजह खड़े रहते हैं तथा कई वाहन सामान उतारने व चढ़ाने के लिये लम्बे समय तक इस मार्ग पर पार्क किये जाते हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगने से आम जनता तथा पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सी पालरासू ने कहा कि इन बेतरतीब वाहनों की पार्किंग की वजह से इस मार्ग से अपने निवास स्थान पर आने-जाने वाले प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों को भी असुविधा का सामना करना पड रहा है तथा कई मर्तबा यह देखने में आया है कि इस मार्ग पर रोगी वाहनों तथा अति-विश्ष्ठि व्यक्तियों के आवागमन में भी इस बेतरतीब पार्किंग की वजह से रूकावट आई है।

चन्द्र कुमार काफि समय से समाज सेवा में लीन

जयसिंहपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जसवन्त सिंह डडवाल के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियोंए पंचायत के चुने हुए प्रधानोंए जिला पार्षद व समिति पार्षदों के अलावा काफी संख्या मे महिलाओं भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी चैधरी चन्द्र कुमार काफि समय से समाज सेवा में लीन हैं तथा कई बार सरकार में कांगड़ा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा कांगड़ाए चम्बा क्षेत्र के लिए बडी परियोजनाओं को अमलीजाम पहनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने.अपने क्षेत्र में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मनरेगाए खाद्य सुरक्षा कानूनए सूचना का अधिकारए महिला बिलए लोकपाल इत्यादी का जमकर प्रचार करें तथा कांग्रेस प्रत्याशी को भारी से भारी बहुमत से चुनाव जितानें में सहयोग करेगें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए हम पंचायत व बूथ स्तर तक अभियान चलाएगें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत को आजादी व आजादी के बाद देश को संवारने वाली व महिलाओं व युवाओं को अधिक से अधिक अधिकार देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो देश के विकास में विश्वास रखती है।

डीएसपी रमन शर्मा अनुमति कक्ष के प्रभारी नियुक्त 

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आम लोकसभा चुनाव=2014 तथा विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के उप-चुनाव के दृष्टिगत चुनावों के दौरान राजनैतिक पार्टियों / उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए सिंगल बिंडो के तहत अनुमति कक्ष की स्थापना कर दी गई है।  अनुमति कक्ष में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रमन शर्मा  ( 94180 -81788 ) को प्रभारी, जिला योजना अधिकारी रविन्द्र कुमार (94181-58451) सदस्य , एमसी हमीरपुर के  कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार (94180-31727) सदस्य, अग्रिश्मन अधिकारी देवी चंद शर्मा (94183-30507)सदस्य, और वरिष्ठ सहायक उपायुक्त कार्यालय ज्योति प्रकाश (94181-90282), वरिष्ठ सहायक चीफ ई0 पीडब्ल्युडी कार्यालय राजेश कुमार (94186-16216), उपाुयक्त कार्यालय योजना शाखा के सुरेन्द्र कुमार (98055-38076) तथा उपायुक्त कार्यालय के  पृथी चंद को अनुमति में सहयोगी स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सैल का कार्य चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि अनुमति कक्ष से राजनैतिक पार्टियां/उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिये गाडिय़ों के प्रयोग, जनसभाएं/रैलियां /जलूस और /लाऊडस्पीकर तथा नॉन कर्मिशियल /रिमोट/ अनकंट्रोलड एयरपोर्टस /हेलीपैड का प्रयोग करने के लिये स्वीकृति लेनी होगी।  उन्होंने कहा है कि अनुमति कक्ष संबन्धित कार्य के लिये राजनीतिक पार्टियों/ उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि संबन्धित कार्य के लिये  स्वीकृति प्रदान करने से पूर्व अनुमति कक्ष प्रभारी को फायर विभाग, स्थानीय निकाय, लैण्ड ऑईंग एजेंसी, बिल्डिंग, परिसर तथा ग्राऊंड इत्यादि की कलीयरेंस लेकर 36 घण्टे के भीतर आवेदन कर्ता को अनुमति  प्रदान करनी होगी।  

एसडीएम कार्यालय बड़सर  में 12 अप्रैल को मैगा अदालत 

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    राजस्व  मामलों से संबन्धित अपीलों के समाधान के लिये 12 अप्रैल को उपमण्डल अधिकारी , बड़सर में  राजस्व मैगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम, बड़सर सोनिया ठाकुर ने दी।   उन्होंने बताया कि मैगा लोक अदालत में राजस्व से संबन्धित सभी मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबन्धित मामले के निपटारे के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक स्थल पर पहुंच कर मैगा लोग अदालत का लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मैगा लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति राजस्व से संबन्धित अपना मामला रख सकता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>