राजनीति की बिसात पर यु़़द्ध के लिए सज चुके है सेनापति
- कांग्रेस प्रत्याशी करेंगे 14 से 19 अप्रैल के बीच नामांकन
- भाजपा प्रत्याशी करंेगे 12 व 17 अप्रैल को नामांकन
देहरादून, 10 अप्रैल। उत्तराखण्ड की पांचांे लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद राजनीति की बिसात पर मोहरे सज गये हैं। आगामी सात मई को राज्य की पांचांे लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। 16वीें लोकसभा के लिए प्रदेश में भाजपा ने जहां तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने अल्मोड़ा-पिथौड़ागढ़ लोक सभा सीट से विधायक सहित निवर्तमान सांसद को उतारा है जबकि कांग्रेस ने दो निवर्तमान सांसदांे व मुख्यमंत्री की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र सहित एक मंत्री को मैदान में उतारा है। प्रदेश की राजनीति के शतरंज पर मोहरे सज चुके हैं और मोहरांे ने चालंे भी चलनी शुरू कर दी हैं। कांगे्रस के सेनापतियों का नामांकन 14 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच होगा तो वहीं भाजपा के सेनापतियों का नामांकन 12 व 17 अप्रैल को अपने अपने लोकसभा सीट के नामांकन केन्द्र पर होगा। गौरतलब हो कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में जहां भाजपा सबसे आगे रही वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर बीते दिन तक जद्दोजहद रही। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशियों ने जहां एक माह पूर्व से ही अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया था वहीं कांग्रेस को यह अभियान आज से शुरू करना पड रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत भी स्वयं बीते एक माह से चुनावी अभियान के तहत राज्य के उन तमाम इलाकों तक हो आये हंै जहां तक भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भी नहीं पहुंच पाये। राजनीति की बिसात पर यदि मोहरों पर नजर दौड़ायी जाय तो पौड़ी लोक सभा सीट से जहां भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद खण्डूरी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत उनके सामने है। जबकि आप पार्टी ने डा. राकेश नेगी पर दांव खेला है। वहीं बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से छीनी टिहरी लोकसभा सीट पर निवर्तमान सांसद व टिहरी राजघराने की बहू महारानी राजलक्ष्मी शाह को एक बार फिर मैदान में उतार कर कांग्रेस के सामने मुसीबत पैदा कर दी है। यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा को मैदान में उतारा है। यह बात दीगर है कि टिहरी लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में अधिकतम समय व सांसद टिहरी राजघराने के नाम ही रहा है। यहां से आप पार्टी ने अनूप नौटियाल को मैदान में उतारा है। राज्य की अन्र्तराष्ट्रीय महत्व की धार्मिक नगरांे से जुडी हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को मैदान में उतारा है तो वहीं कांगे्रस की ओर से मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत मैदान में हंै। मुख्यमंत्री की लोकसभा सीट होने के नाते उनके सामने इस सीट को जहां कांगे्रस के पक्ष में बचाने का दारोमदार है। वहीं भाजपा के सामने इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बना है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार्यस्थली होने के नाते भाजपा के सामने खासी चुनौती भी है। यहां से आप पार्टी ने राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक कंचन चैधरी भटटाचार्या को मैदान में उतारा है। कुमांयू मंडल की नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर कांगे्रस का कड़ा मुकाबला भाजपा के साथ है। यहां से भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य भगत सिंह कोश्यारी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा सदस्य व चन्दवंशीय राज परिवार के के.सी.सिंह बाबा को मैदान में उतारा है। के.सी.सिंह बाबा इस लोकसभा सीट से जहां तीसरी बार मैदान में हैं तो वहीं भाजपा के भगत सिंह कोश्यारी अपने लम्बे राजनैतिक जीवन को यह पहला चुनाव लड़ रहे हंै। इससे पूर्व वे जहां उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के सदस्य के रूप में विधान सभा सदस्य रहे तो वहीं वे भाजपा कोटे सेे प्रदेश से राज्य सभा के लिए भेजे गये। इस सीट से आप पार्टी ने राज्य आंदोलनकारी व कवि गीतकार बल्ली सिंह चीमा को मैदान में उतारा है। वहीं इसी मंडल की अल्मोडा पिथौरागढ सीट से कांग्रेस ने जहां निवर्तमान लोकसभा सदस्य व राज्य आंदोलनकारी प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री व विधायक अजय टम्टा पर एक बार फिर दांव खेला है। इस सीट से आप पार्टी ने हरीश आर्या को मैदान में उतारा है। राज्य की पांचो लोकसभा सीटों पर नाम वापसी की तिथि के बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आयेगी क्योंकि अभी कई अन्य दलों के प्रत्याशी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश व बड़े दलों के गुणा-भाग को खराब करने के लिए मैदान में उतरेंगे। लेकिन यह तस्वीर तो लगभग साफ ही नजर आ रही है कि राजनीति की बिसात पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस बीच ही सिमटकर रह जायेगा। राज्य में आप पार्टी राज्य में अपनी दस्तक देने मात्र के लिए चुनाव मैदान में नजर आ रही है। यदि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के इतिहास पर नजर दौड़ायी जाए तो देश की आजादी के बाद से अब तक का परिदृश्य जो सामने आता है उसके अनुसार प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अधिकांश समय भाजपा और कांग्रेस के बीच ही टक्कर रही है।
भूटान सरकार पांच सदस्यीय शिष्टमंडल का टिहरी दौरा
- भूटान में हाईड्रो क्षेत्र में अपार संभावनाए: लियोनोपो नारबू वांगचुक
नई टिहरी/देहरादून, 10 अप्रैल(निस)। भूटान सरकार के वाणिज्य व विदेश मामलों के मंत्री लियोनोपो नारबू वांगचुक सहित पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने टिहरी दौरे के आखिरी दिन नई टिहरी स्थित नव दुर्गा मंदिर के दर्शन कर मन्नते मांगी। उन्होंने मंदिर में नारियल व चुनरी भी भंेट की। बताते चलें कि भूटान एवं भारत सरकार द्वारा भूटान में 100000(दस हजार मेगावाट) की जल विद्युत परियोजना बनाई जा रही है जिसका अनुबंध भी हो चुका है। वांगचुक ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया ने टिहरी में विशाल बांध बनाया है और इसी के अध्ययन के लिए टीम यहां आई है। उनके अनुसार भूटान में हाईड्रो क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और भारत व भूटान सरकार उक्त परियोजना को सफलतापूवर्क बनाएगी। उन्होंने कहा कि भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उक्त परियोजना में नौकरी दी जाएगी, क्योंकि यह संस्थान एशिया का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज है। इसके बाद शिष्टमंडल कलक्ट्रेट व टीएचडीसी के वीवीआईपी अतिथिगृह भी गए। इस मौके पर उनके टीएचडीसी के डीजीएम वीके गुप्ता, एजीएम डीएसएम कुंडू, मैनेजर गणेश भट्ट ाहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
घोटालों की सरकार में चेहरा बदला है चरित्र नहीं - नेता प्र्रतिपक्ष
देहरादून, 10 अपै्रल (निस)। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश के मुखिया हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम बताये कि अब तक वो कितने गांवों को पुनर्वासित किये है जबकि 278 गांव प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से प्रदेश ही नही पूरा देश त्रस्त है। ये सरकार बनने से लेकर आज तक भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी हुई है। यही नही सरकार ने अपना चुनावी फंड जुटाने के लिए आबकारी नीति को ही बदलकर डाली। इसमें करोड़ों का अंडर टेबल एग्रीमेन्ट हुआ है। जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष व चुनाव संचालन समिति के संयोजक अजय भट्ट, सह संयोजक मदन कौशिक, मुन्ना सिंह चैहान, धन सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि केवल चेहरा बदला है चरित्र नही। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई अन्तर्विरोध नही है। हम सभी लोग प्रदेश भर में पार्टी के पक्ष में पूरी दमखम से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की घोषणा पत्र से अपने घोषणा पत्र को बेहतर बताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि दिल्ली में पीएम और सीएम की टीम काम करेगी। इसके साथ ही पर्वतीय और दूर दराज के क्षेत्रों की समस्याओं को ख्याल रखा गया है जबकि कांग्रेस में उत्तराखण्ड के बारे में कही उल्लेख ही नही किया गया है। अजय भट्ट ने हरीश रावत से पूछा कि सीएम साहब बताये कि शिलान्यास व लोकार्पण को छोड़ कर आपदा के दर्द से कराह रहे कितने गांवों को ढ़ाई महीने में पुनर्वासित किये है जबकि 278 गंाव पुर्नवासित होने को है। उन्होंने कहा कि नये मुखिया एक भी गांव को पुर्नवासित नही किये है और गुजरात से विकास की तुलना कर रहे है। जबकि गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी आपदा के समय सरकार से काम करने का अनुरोध किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने राजनीतिक बिदेष के चलते उन्हें काम करने से मना कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सिडकुल के अरबों की जमीन घोटालों को चेहरा बदलने के बाद भी एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के सिडकुल हरिद्वार में सन 2006 की रेट पर वर्ष 2014 में रजिस्ट्री करा दी गई है इससे बड़ा हेराफेरी क्या हो सकता है। जिससे करोड़ों का राजस्व नुकसान हुआ। इससे आगे बढ़ते हुए चुनावी फंड एकत्र करने के लिए आबकारी नीति को कैबिनेट के बिना एपु्रवल के बदल दिया गया जबकि उस सयम आचार संहिता लग गया था। उन्होंने सीएम से पूछते कहा कि किसके सह पर शासनादेश जारी हुआ बताये। अगर यह मामला उनके संज्ञान में नही था तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेष अग्रवाल, चुनाव प्रवक्ता मुकेश महेन्दू्र सहित आदि लोक मौजूद रहे।
हेमकुंड साहिब यात्रा की राह आसान नही
गोपेश्वर/देहरादून, 10 अपै्रल (निस)। पिछले साल जून में आई आपदा के बाद मार्गाे का सुधारीकरण न होने से इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा की राह आसान नहीं है। 25 मई को हेमकुंड के कपाट खुलने हैं, लेकिन तैयारियों के नाम पर अभी पुल व रास्ता निर्माण का काम आधा अधूरा है। पिछले साल जून में आई आपदा से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अलकनंदा नदी व पुष्पगंगा में पुल बह गए थे। बीते साल अस्थाई पुल से वहां फंसे लोगों को निकाला गया था वहीं बाद में वैली ब्रिज से खच्चरों को निकालकर प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन इस बार यात्रा को लेकर जमीनी हकीकत यह है कि अभी तक न तो अलकनंदा नदी पर स्थाई पुल बन पाया है और न ही भ्यूंडार में बहा एक किलोमीटर रास्ता ही बन पाया है। अलकनंदा नदी पर पुल बनाने का काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है। अगर यह पुल समय पर नहीं बन पाया तो घोड़ा खच्चर हेमकुंड साहिब मार्ग पर नहीं जा पाएंगे। हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा मार्ग में भ्यूंडार के पास पुष्पगंगा में भी पुल बह गया था। वहीं 5 सौ मीटर रास्ता भी चलने लायक नहीं था। पिछले साल लोगों को भ्यूंडार से एक किलोमीटर पहले से पार कराकर अस्थाई पगडंडी से निकाला गया था। लोक निर्माण विभाग इस बार इसी पगडंडी को यात्रा मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। भ्यूंडार से पहले पुष्पगंगा पर पुल बनाने का काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि बल्लियों के सहारे हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए यात्रियों को आवाजाही पर खतरों से खेलना होगा। भ्यूंडार के पास पुष्पगंगा में लोक निर्माण विभाग ने लकड़ी के फट्टे व बल्लियों के सहारे फिलहाल अस्थाई पुल बनाया है। यहां पर गार्डर पुल प्रस्तावित है। हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल का सामान साइड पर पहुंच चुका है। पुल निर्माण कार्याे में गति दी जा रही है। मैं स्वयं गोविंदघाट में मौजूद हूं। भ्यूंडार में भी पुल निर्माण जल्द ही हो जाएगा। हम सही समय पर यात्रा पैदल मार्ग को दुरुस्त कर देंगे।
महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने पर दिया बल
गोपेश्वर/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। निर्वाचन आयोग से नियुक्त जागरूकता आब्जर्वर रीना सोनोवाल ने महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बोली के माध्यम से स्लोेगन नुकड नाटकों के माध्यम से अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जागरूक किया जाय। इस मौके पर उन्होंन 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं को भी अपनी मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि जागरूक होकर अपने आस-पड़ौस में भी सभी लोगों को मतदान के लिए पे्ररित करें। जिलाधिकारी से चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी टीमें सामंजस्य से काम कर चुनाव को निष्पक्ष एंव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाऐं। इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि चुनाव के लिए गांव-गांव जाकर लोगांे को जागरूक किया जायेगा वहीं आपदा प्रभावित गांवों में सर्वे करने के बाद मतदान केंद्र निश्चित किये जोयंगे तथा चारधाम यात्रा और मतदान की चुनौती से भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मतदाताओ से कहा कि मतदान के पश्चात् अन्य लोगों को भी अमिट स्याही का प्रदर्शन करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जिन पोलिंग बूथों पर 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है उन क्षेत्र में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा। वहीं जिन गंावों में चुनाव बहिष्कार हुआ था उन गांवों की समस्या को देखते हुए उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा।आब्जर्वर सोनोवाल ने सिमली तथा बगोली में पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी पोलिंग बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान उनके साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक चमोली, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग आदि मौजूद थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन, एसपी सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी, मोहम्मद असलम, प्रभारी अधिकारी आशीष चैहान, उपजिलाधिकारी चमोली अवधेश कुमार, उपजिलाधिकारी गैरसेंण, कर्णप्रयाग, पोखरी के साथ सभी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे।
निशंक ने अपने चुनाव प्रचार हेतु किया रोड़ शो
ऋषिकेश/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने चुनाव अभियान के दौरान हरिपुरकलां से श्यामपुर क्षेत्र में अपने भारी समर्थकों के साथ रोड़ शो कर जनसम्पर्क किया। इसके पश्चात् श्यामपुर में शहीद स्थल पर आयोजित एक जनसभा के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस सहित अन्य दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर रमेश पोखरियाल निशंक ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन का महासंग्राम है। जिसका निर्णय युवाओं सहित सभी मतदाताओं द्वारा दिए जाने वाले लोकतांंित्रक प्रक्रिया के तहत मत से तय होगा। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर दबाया गया बटन युवाओं व्यापारियों, किसानों का भविष्य तय करेगा। जिससे देश के लिए एक पूर्ण बहुमत वाली अनुभवी, ईमानदार, स्थायी व मजबूत सरकार मोदी के नेतृत्व में बनेगी। उन्होने मतदाताओं से अपील की कि सात मई को होने वाले लोकतंत्र के महासग्रांम मे आपको चुप नहीं बैठना है और घरों से निकलकर पहले मतदान फिर जलपान करना है। इसके लिए अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी प्रेरणा देनी है । निंशक ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 67 वर्षों से देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने देश की राजनीति को भ्रष्टाचार के दलदल मंे धकेल दिया है। जिसने करोड़ो रूपये की लूट कर घोटाले बाजों की सरकार होने का खिताब जीता है। रोड शो के दौरान भाजपा उम्मीदवार निशंक का हरिपुरकलां, रायवाला, श्यामपुर आईडीपीएल, वीरभद्र नेपाली तिराहे पर जोरदार ढोल, ढमाऊ व आतिशबाजी के बीच पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल, किशन सिंह नेगी, प्रदीप धस्माना, रजनिश शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे तो वहीं शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड नवनिर्माण समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गौनियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस व अन्य दलों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
चारधाम यात्रा वाहनों के लिए निजी कम्पनियों से मांगे सुझाव
ऋषिकेश/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। मई माह से गढ़वाल के विख्यात चारधाम बद्री-केदार गंगोत्री-यमनोत्री यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड 25 अपै्रल से बनने प्रारम्भ हो जायेगें। यह निर्देश परिवहन विभाग के आरटीओ ने परिवहन कंपनियों को देते हुए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के संचालन के लिए निजी कंपनियो से लिखित शर्तें और सुझाव मांगे है। आरटीओ डीसी पठोई ने मई के पहले सप्ताह मंे शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत निजी परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियो की बैठक ली। उन्होने यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कंपनी प्रतिनिधियों से सुझाव के साथ ही सहयोग मांगा, बताया कि बीते वर्षाें की तरह इस बार भी यात्राकाल में 60 प्रतिशत बसें लोकल रूटों और 40 फीसदी बसें यात्रा में संचालित की जाएगी। जिससे यात्राकाल में लोकल यात्रियों को आवागमन में दिक्कतें न हो। इस पर कुछ परिवहन कंपनियों ने एतराज भी जताया है। उनका कहना था कि वर्तमान में ठेका वाहन और मैक्सी कैब वाहन भी यात्रा के संचालित किए जा रहे हैं। लिहाजा उक्त मानो को बदला जाना चाहिए। बैठक में एआरटीओ शैलेश तिवारी, एके जायसवाल, टीजीएमओ अध्यक्ष विजयपाल धनै, जीएमओ अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, यातायात अध्यक्ष कुंवर सिंह, संजय ध्यानी, सुधीर राय, चंदन सिंह पंवार, चरण सिंह, संजय शास्त्री, बलवीर सिंह नेगी, राधेश्याम व्यास मौजूद थे।
सिद्धपीठ लाटू दिवेता के कपाट 15 अप्रैल को खुलेंगे
गोपेश्वर/ देहरादून, 10 अप्रैल (निस)। विकास खंड देवाल के वांण गांव में स्थित सिद्धपीठ लाटू देवता मंदिर के कपाट 15 अप्रैल को पूर्णिमा के दिन एक दिन के लिए खुलेंगे उसी दिन पूजा के उपरांत कपाट बंद कर दिये जाएंगे। मां नंदा राजराजेश्वरी के धर्म भाई लाटू का मंदिर देवाल के वांण गांव में स्थित है और प्रत्येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा को एक दिन के खोलने की परंपरा है। उसी दिन पंडित विधिविधान के साथ पूजा करते हैं और मंदिर के पुजारी आंख में पट्टी बांध कर कपाट खोलकर पूजा की प्रक्रिया पूरी करते हैं। ग्रामीण बलवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 15 अप्रैल मंगलवार को शुभलग्नानुसार 11 बजकर 40 मिनट पर मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी व भूमियाल के अवतारी थान सिंह आंखों में पट्टी बांध कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर कपाट खोलेंगे, जबकि पंडित उमेश कुनियाल व रमेश कुनियाल पूजा कर सांय कपाट बंद करेगें। इस अवसर पर गांव में एक दिवसीय बोरी मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
रेणूका को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने जताया हर्ष
ऋषिकेश/देहरादून, 10 अप्रैल (निस)। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा रेणूका रावत को उम्मीदवार बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष जताते हुए रावत को विजयी बनाने की कांग्रेसजनों से अपील की। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश राज्यमंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर आपसी मतभेदों को भुलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशीयों को पांचों लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाते हुए हरिद्वार लोकसभा सीट पर श्रीमती रेणूका रावत को टिकट देकर महिलाओं को सम्मान दिया है। वहीं पूनम उनियाल ने कहा कि महिलाओं को भारी संख्या में अपनी भागीदारी निभानी होगी तथा पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए घर घर प्रचार करना होगा। इस अवसर पर एम.एन.फारूखी, सनत शास्त्री, मनीष शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, जयेन्द्र रमोला, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।