Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
चार उप मतदान केन्द्र बनाए गए

vidisha news
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजे गए प्रस्ताव का आयोग द्वारा अनुमोदन करने केे उपरांत विदिशा नगर में चार उप मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। ज्ञातव्य हो कि चार मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण इन मतदान केन्द्रों के उप मतदान केन्द्र बनाए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विदिशा नगर में बनाए गए चार उप मतदान केन्द्रों के संबंध में बताया है कि मतदान केन्द्र क्रमांक-144 नगर विदिशा -56 जो श्रीराम नगर में शासकीय पशु चिकित्सालय कक्ष में स्थापित है का उप मतदान केन्द्र क्रमांक-144(क) नगर विदिशा -57 श्रीराम नगर के नवीन पशु चिकित्सालय कक्ष (पश्चिमी खण्ड) में बनाया गया है उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड-20 सरस्वती शिशु मंदिर प्रभात दाल मील सरस्वती नगर के 420 मतदाता अपने मतांे का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-178 नगर विदिशा-90 जो शा0 कार्यालय सिंचाई विभाग के लेखा कक्ष में स्थापित है उक्त मतदान केन्द्र का उप मतदान केन्द्र क्रमांक-178(क) नगर विदिशा 90 उप मतदान केन्द्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग उप संभाग क्रमंाक-दो कक्ष में स्थापित किया गया है इस उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 एसएटीआई के पीछे शिवनगर, गुरूदेव काॅलोनी के 543 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-180 नगर विदिशा-92 जो शासकीय कन्या प्रा0शाला (उ0ख0) खरी फाटक में स्थापित है जिसका उप मतदान केन्द्र क्रमांक-180(क) नगर विदिशा-92 शा0कन्या प्रा0शाला (द0ख0) खरी फाटक में बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 हलाॅली काॅलोनी के पीछे भाग-एक (गली नं0 एक से तीन) मकान नं0-165 से 300/1 तक के कुल 855 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-181 नगर विदिशा-93 जो शासकीय कन्या प्रा0शाला (द0ख0) खरी फाटक विदिशा में स्थापित है जिसका उप मतदान केन्द्र क्रमांक-181(क) नगर विदिशा-93 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र स्टोर कक्ष में बनाया गया है। नवीन बनाए गए उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 हलाली काॅलोनी के पीछे भाग-एक (गली नं0-चार से 11 तक) मकान नं0-476 से अंत तक एवं करैया खेड़ा रोड़ विदिशा के सभी 817 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेगे। 

निर्वाचन व्यवस्थाओें का प्रेक्षक द्वारा जायजा

संसदीय क्षेत्र क्रमंाक-05 सागर के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभाओं के लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद कुमार चक्रवर्ती ने गुरूवार को जिले में क्रियान्वित निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्टेªट चेम्बर मेें की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में निर्वाचन कार्यो को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि शमशाबाद विधानसभा के मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य विदिशा के एसएसएल जैन काॅलेज से किया जायेगा वहीं स्ट्रांग रूम भी एसएसएल जैन काॅलेज में बनाया गया है जहां मतदान समाप्ति के उपरांत ईव्हीएम मशीनों को जमा कराया जायेगा। तीनों विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार तीनों विधानसभाओं के कुल 713 मतदान केन्द्रो के 15 प्रतिशत मतदान केन्द्रांे को क्रिटिकल, बल्नरेबिल की श्रेणी में रखा गया है उन्होंने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर सीएसएफ, एसएएफ फोर्स तैनात की जायेगी। तीनों विधानसभाओं के क्षेत्रातर्गत 15 पुलिस थाने आते है जिन पर रिस्पाॅस मोबाइल टीम तैनात रहेगी इसके अलावा तीनो विधानसभा क्षेत्रो में 97-97 सेक्टर तथा सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस मोबाइल टीम भ्रमण करेगी। ऐसे मतदान केन्द्र जिन पर किसी भी कंपनी के नेटवर्क के माध्यम से सम्पर्क नही हो सकता है उन क्षेत्रों के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रेक्षक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि आयोग द्वारा जिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियां चाही गई है उन्हें समय सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए जो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है का क्रियान्वयन समय सीमा में हो। बैठक में अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के सहायक रिटर्निंग आफीसर, लटेरी एसडीएम श्री विवेक रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा के अलावा तीनों विधानसभाओं के एसडीओपी मौजूद थे।

ईव्हीएम सीलिंग कार्य 12 से 

विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले की आने वाली दोनों विधानसभाओं के साथ-साथ विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान मशीनों को तैयार करने के लिए ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग एवं केन्डिडेट सेटिंग कार्यक्रम 12 से 14 अपै्रल के मध्य एसएसएल जैन काॅलेज के गेम्स हाल में प्रातः नौ बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा अभ्यर्थियों से स्वंय अथवा उनके द्वारा नियुक्त चुनाव एजेण्ट सीलिंग स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इस दौरान जिन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा उनमें ईव्हीएम तैयारी स्थल पर आपकी अथवा आपके द्वारा अधिकृृत निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति ही मान्य होगी। अन्य किसी प्रतिनिधि या सहयोगी का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। ईव्हीएम तैयारी एक चरणबद्व प्रक्रिया है अतः निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाये। आपके विलम्बसे पहुंचने पर प्रारंभ की गई प्रक्रिया को पुनः दोहराया नहीं जायेगा। आपको जारी किया गया यह सूचना पत्र ईव्हीएम तैयारी स्थल पर आपका अथवा आपकेे द्वारा अधिकृृत निर्वाचन अभिकर्ता का प्रवेश पत्र भी आवश्यक होगा। अशासकीय सदस्यों की अनुपस्थिति की दशा में भी ईव्हीएम तैयारी का कार्य निर्धारित समय पर ही प्रारंभ किया जायेगा इत्यादि शामिल है।

प्रशिक्षण जारी 

संसदीय क्षेत्र क्रमांक-05 सागर के अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभाओें में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से मतदानकर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्रातंर्गत जिन मतदानकर्मियों की ड््यूटी लगाई गई है उनके लिए जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस मतदानकर्मियों के लिए मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली तैयारियों, ईव्हीएम के संचालन एवं सीलिंग करने की प्रायोगिक जानकारियां दी गई। वही विभिन्न लिफाफो में अंकित की जाने वाली जानकारियों के साथ-साथ पीठासीन की डायरी तैयार करने की जानकारी मास्टर टेªनर्सो द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर टेªनर्सो द्वारा किया गया।

बीएलओ द्वारा जारी पर्ची मान्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि यदि कोई मतदाता बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरयुक्त जारी की गई मतदाता पर्ची लेकर मतदान केन्द्र पर आता है तो उसें मतदान देने से वंचित नही किया जा सकता। मतदाता पर्ची पर संबंधित मतदाता की फोटो होना अनिवार्य है।

ईनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वालो को नगद राशि से पुरस्कृृत करने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी द्वारा फरार दो अपराधियों की सूचना देने पर पुरस्कृृत करने की घोषणा की है जिसमें करारिया थाना में पंजीबद्ध अपराध के अज्ञात फरार आरोपी की सूचना देने पर पांच हजार रूपए तथा दीपनाखेड़ा थाना में पंजीबद्ध प्रकरण का फरार आरोपी लालाराम पुत्र भवूती अहिरवार निवासी बरखेड़ा नागन की जानकारी देने वाले को ढाई हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृृत किया जायेगा।

रावण दहन के बाद हुआ राम का राज्याभिषेक

vidisha news
सिरोंज। महामाई माता के दरबार में आयोजित चैत्र नवरात्री महोत्सव रामलीला में रावण के विशाल पुतले के दहन के साथ हुआ। रावण दहन के उपरांत रात चार बजे करीब श्री राम का राज्याभिषेक किया गया। माता के दरबार में सारी रात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लीला तथा मेले का आनंद लिया। श्री विद्या शतचंडी दुर्गा महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित भंडारा रात तीन बजे तक चलता रहा। रात भर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धाुओं के आने का क्रम चलता रहा। ये श्रद्धालु टेªकटर-टालियों में सवार होकर माता के दरबार मे पहुंच रहे थे। यहां पर बनाए गए गालों में महामाई सेवा समिति के सदस्यों सहित करीब दो हजार परोसदार सेवा कार्य करते दिखाई दिए।। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत श्रद्धालुओं के कदम सीधे यहां पर आयोजित रामलीला में पहुंच रहे थे। बुधवार को लीला में हनुमान द्वारा लंका दहन के उपरांत गुरूवार को आयोजित लीला में श्री राम और लखनलाल नल और नील द्वारा बनाए गए सेतु से होते हुए लंका में पहंुचते है। यहां पर राम और रावण की सेना के बीच भयंकर युद्ध का वृंदावन के कलाकारों द्वारा बड़ा ही मार्मिक मंचन किया गया। कुंभकरण और मेघनाद के वध के उपरांत रावण वध की लीला के पूर्व कथा व्यास पद्मश्री हरगोविंद महाराज द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को श्री राम के अवतार की आश्यकता तथा रामायण के मर्म से अवगत कराया गया। कलाकारों द्वारा राम-रावण युद्ध का बड़ा ही रोमांचकारी चित्रण मंच पर प्रस्तुत किया गया। मंच पर रावण वध की लीला के उपरांत डेम के किनारे पर निर्मित रावण के 30 फीट ऊंचे पुतले का दहन श्री राम द्वारा किया गया। पुतला दहन के पहले इंद्रधनुषी आतिशबाजी का लुत्फ भी जनसमुदाय ने उठाया। इस दौरान सम्पूर्ण परिसर राम के जयकारों से गूंजता रहा। रावण दहन के उपरांत श्री राम लक्ष्मण जी को बग्घी में बिठाकर मंच पर बनाई गई अयोध्या नगरी तक लाया गया। बग्घी को समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा तथा अन्य सदस्यों द्वारा सारथी बनकर लाया जा रहा था। उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर श्री राम का स्वागत किया गया। मंच पर बनी अयोध्या नगरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री राम का राज्याभिषेक सम्पन्न हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से रघुनंदन की आरती उतारी तथा पूजन किया। सुबह चार बजे हुए राज्याभिषेक के कार्यक्रम के उपरंात समिति संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा ने महामाई सेवा समिति की और से श्रद्धालुओं तथा सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया गया। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>