पिछले पांच लोकसभा चुनावों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए जम्मू संसदीय सीट पर गुरुवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ। झड़प की छिटपुट घटनाओं में चार लोग घायल हो गए वहीं चार मतदान केंद्रों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरूला ने गुरुवार रात यहां संवाददाताओं को बताया कि करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने आज जम्मू-पुंछ संसदीय सीट के लिए हुए चुनाव में मतदान किया। उन्होंने हालांकि कहा कि पूरी प्रक्रिया के समाप्त हो जाने के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।