देश में परिवर्तन की लहर है। युवाओं में जुनून है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बनाना है। ये बातें पूर्व मंत्री लाजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने गुरुवार को बेलछी प्रखंड के सकसोहरा गांव में आयोजित चुनावी सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की लड़ाई में लोजपा की भूमिका अहम है।
नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के घर को रौशन करना हमारे जीवन का लक्ष्य है। विरोधी जो भी कहें, लेकिन मैं जिधर जाता हूं सरकार उधर ही बनती है। नमो लहर में एनडीए 300 सीटें जीतेगी। सभा को पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी, शिवपूजन सिंह, सुनील शाही, खन्ना जी, मोहन सिंह, संतोष कुमार, विवेका यादव और पप्पु जी आदि ने संबोधित किया।