कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने अतीत में कभी भी अपनी पत्नी के नाम का जिक्र नहीं किया है। उधमपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत स्थित डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "मोदी ने अतीत में कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन कभी भी अपनी पत्नी के नाम का खुलासा नहीं किया है न ही यह स्वीकारा है कि वह शादीशुदा हैं।"
मोदी ने वड़ोदरा में नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे में पत्नी की जगह जशोदाबेन का नाम लिखा। उन्होंने कहा, "भाजपा अपने पोस्टर में कहती है कि वह महिलाओं के सम्मान और अधिकार के लिए खड़ी है, हमारे पास एक मुख्यमंत्री हैं जो एक महिला की जासूसी करने के लिए सारी कोशिश कर रहे हैं।"राहुल ने रैली के दौरान कहा कि उनके पूर्वज जम्मू एवं कश्मीर से थे।
उन्होंने कहा, "मैं वास्तविक रूप से जम्मू एवं कश्मीर से ताल्लुक रखता हूं। हमने अमेठी की तरह देशभर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है। हमने रेल सेवा शुरू की, सुरंग निर्माण और अन्य विकास के काम शुरू किए हैं।"
राहुल ने कहा कि कांग्रेस जनता को जोड़ कर चुनाव लड़ती है, जबकि भाजपा जनता को तोड़ कर चुनाव लड़ती है। उन्होंने जनता से उधमपुर से पार्टी उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को वोट देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आजाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज मौजूद थे।