मानवजीत सिंह संधु ने यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में दो बार के चैम्पियन आस्ट्रेलियाई माइकल डायमंड को पछाड़ते हुए ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। भारतीय निशानेबाज संधु ने शुक्रवार को अपने एक दिन के पूर्व स्कोर (72) से आगे खेलना शुरू किया। संधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी दो चरणों में 25 और 24 का स्कोर किया। क्वालिफाइंग चरण में संधु तीसरे स्थान पर रहे थे। शॉटगन विश्व कप में संधु का स्कोर 24, 25, 23, 25 और 24 रहा। आखिरी चरण में संधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में पांच बार के विजेता डायमंड द्वारा लगाए गए 9 निशानों की अपेक्षा 13 निशाने लगाकर जीत हासिल की।
राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित संधु इससे पहले 2006 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा संधु एशियन चैम्पियनशिप-2012 में स्वर्ण पदक तथा पटियाला में आयोजित एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर चुके हैं।
शॉटगन विश्व कप के महिला वर्ग में भारतीय निशानेबाज श्रेयषी सिंह छठे स्थान पर रहीं। ट्रैप स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सिर्फ आठ निशाने लगाने में कामयाब रहीं। प्रतियोगिता का डबल ट्रैप स्पर्धा 13-14 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसमें रंजन सोढ़ी, मोढ़ असाब और अंकुल मित्तल भारतीय चुनौती पेश करेंगे। एक वर्ष में शॉटगन के कुल चार विश्व कप आयोजनों में से यह एक है।