जांच से घबरा कर भाजपा के नेता व एचपीसीए के पदाधिकारी हताशा में इस तरह की बेबुनियाद बयानवाजी कर रहें
शिमला ,12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा के आधारहीन ब्यान ”राज्यपाल को हटाया जाए, एचपीसीए घोटाले में संलिप्तता के मामले में अभियोजन स्वीकृति प्रदान करने के महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह के निर्णय पर उंगुली उठाने” व उसका पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल द्वारा समर्थन किऐ जाने की घटना को हिमाचल प्रदेश के इतिहास मे बहुत ही शर्मनाक घटना करार दिया है और इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा इस शर्मनाक घटना से एचपीसीए के पदाधिकारियों व भाजपा द्वारा एक दूसरे का समर्थन कर एक दूसरे का पूरक होने की बात कही है। उन्होंनें कहा कि जांच से घबरा कर भाजपा के नेता व एचपीसीए के पदाधिकारी हताशा में इस तरह की बेबुनियाद बयानवाजी कर रहें हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि 2007 से 2012 तक तत्कालिन भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में कई तरह के माफिया उभर कर सामने आये जिसमें क्रिकेट माफिया मुख्य माफिया के रूप में पनपा। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल और उनक पुत्र अनुराग ठाकुर ने सता और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते अपने राजनैतिक व व्यावसायिक हित साधने के लिए एचपीसीए का अंधाधुंध इस्तेमाल किया, इसके लिए अनुराग ठाकुर ने सभी कानूनों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एचपीसीए सोसाईटी को व्यावसायिक उपक्रम (कम्पनी) में तबदील किया जबकि कानून मे सोसाईटी को कम्पनी में परिवर्तित करने का प्रावधान ही नही है, इतना ही नही इन्होंने अपना हित साधने के लिए एचपीसीए के पूरे संविधान को ही बदल डाला और अपने चेहतांे व राज्य के बाहरी लोगों को इसका आजीवन सदस्य बनाकर इन्हें वोट का अधिकार देकर हिमाचलियों को उनके अधिकारों से वंचित किया और इस लोकतांत्रिक संस्था को छिन्न-भिन्न कर इस पर एक ही परिवार ने अपना कब्जा जमा लिया। उन्होंने कहा कि इससे धूमल परिवार की मंशा साफ नजर आती है कि वह सता में हो या न हो पर एचपीसीए पर उनका हक बना रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के रौब के चलते सरकारी भवनों को गिराया गया और जो जमीन सरकार ने खिलाड़ीयों के लिए खेल परिसर बनाने लिए आबंटित की थी उस पर अनुराग ठाकुर ने पांच सितारा होटल बनाकर उसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल की जनता को बताऐं कि धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए बीसीसीआई ने कितना पैसा दिया और बाकी पैसा कहां से आया जनता यह जानना चाहती है, जिसके बारे में अनुराग ठाकुर ने आज तक नही बताया है। उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण को अपने आरोप पत्र में पूरे तथ्यों के साथ व विधानसभा के अन्दर और बाहर बार-बार उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषण पत्र में लोगों से भ्रष्टाचार के विरूद्व शून्य सहनशीलता अपनाने का वायदा किया था और इस मामले की निष्पक्ष जांज करने की बात कही थी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही एचपीसीए के इसे मामले को विजिलैंस जांच के लिए भेजा तथा जिसमें बहुत गहन अध्यन करने के बाद विजिलैंस ने बहुत सारी अनिमिताऐ पाई और दोषी लोगों के खिलाफ साक्ष्य इक्कठे करने के बाद ही इसे अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्य बनता है कि हम जनता के सामने सच्चाई लाऐ तथा जिन्होंने कुछ गलत नही किया है उन्हें डरने की जरूरत नही है और जो दोषी है उन्हे बक्शा नही जाऐगा और कानून अपना काम पूरी निष्पक्षता के साथ कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि राज्यपाल का पद किसी भी प्रदेश का संवैधानिक प्रमुख का पद होता है और वह पद राजनीति से उपर होता है और उनके किसी भी निर्णय पर सवाल उठाना अलोकतंात्रिक है। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा कोई भी निर्णय बहुत ही विवेकपूर्ण तरीके और कानून के जानकारों की परामर्श के द्वारा निष्पक्षता से लिया जाता है।
7 मई को प्रात: 7 बजे से सायं छ: बजे तक होगा मतदान- सी$पॉलरासु
धर्मशाला, 12 अप्रैल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि 16वीं लोकसभा के लिए 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायं छ: बजे तक मतदान होगा । निर्वाचन संचालन नियम, 1961 कानूनी नियम और आदेश का प्रारूप जारी करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य के होने वाले निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त उपायुक्त को अभ्यार्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 19 अपै्रल, 2014 शनिवार से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय परिसर में कमरा नम्बर 802 में परिदत्त किए जा सकेंगे। 13 व 15 अपै्रल को अवकाश होने के कारण नोमीनेशन नहीं होंगे। जिला निर्चाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे तथा नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) के कार्यालय में 21 अपै्रल, 2014 को प्रात: 11 बजे किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यार्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यार्थी द्वारा जो अभ्यार्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त, कांगड़ा के कार्यालय में 23 अपै्रल को 3 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।
पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन जरूरी : उपायुक्त
- सुजानपुर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने भी दिए निर्देश
हमीरपुर, 11 जनवरी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने सुजानपुर क्षेत्र के सभी पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इस बाबत शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य एवं आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि गर्मियों में जल जनित रोगों पर अंकुश लगाने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों की बस्तियों के आसपास ब्लीङ्क्षचग पाउडर का छिडक़ाव करने के लिए भी कहा गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नियमित तौर पर भी पीलिया के रोगियों के उपचार की उपयुक्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है और लोगों को जल जनित रोगों से बचाव बारे जागरूक करने के लिए भी अभियान आरंभ करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एसडीएम तथा तहसीलदार सुजानपर को सुजानपुर नगर परिषद में साफ सफाई, क्लोरिनेशन तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिडक़ाव बारे दिए गए दिशा निर्देशों के कार्यान्वयन को लेकर नियमित रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है। जल जनित रोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश शर्मा, एससी आईपीएच सुभाष चौधरी, सीएमओ डा कटवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के व्यय पर अभय कुमार रखेंगे नजऱ
धर्मशाला, 12 अप्रैल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने बताया कि 16वें लोकसभा निर्वाचन के लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखने के लिए अभय कुमार व्यय पर्यवेक्षक आज धर्मशाला पहुंच गए हैं, जहां वह पहले चरण में 12 अपै्रल से 7 मई व दूसरे चरण में 15 जून से 22 जून तक रहेंगे। इस अंतराल में वह प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए किए जा रहे व्यय पर निगरानी रखेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सहायक व्यय पर्यवेक्षक इनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे तथा समय-समय पर इन्हें ही रिपोर्ट सौंपेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रकार के अनावश्यक चुनावी खर्चे संबंधी शिकायत उनके मोबाईल नम्बर-9816582024 अथवा दूरभाष नम्बर-01892-226080 पर की जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि आचार संहित के उल्लघन एवं अनावश्यक व्यय से संबंधित शिकायत हेतु टॉल-फ्री नम्बर-1800-180-8017 स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह नम्बर चौबीस घंटे उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसके नम्बर क्रमश: 01892-223318, 222541 और 222581 हैं।
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के व्यय पर अभय कुमार रखेंगे नजऱ
धर्मशाला, 12 अप्रैल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने बताया कि 16वें लोकसभा निर्वाचन के लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखने के लिए अभय कुमार व्यय पर्यवेक्षक आज धर्मशाला पहुंच गए हैं, जहां वह पहले चरण में 12 अपै्रल से 7 मई व दूसरे चरण में 15 जून से 22 जून तक रहेंगे। इस अंतराल में वह प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए किए जा रहे व्यय पर निगरानी रखेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सहायक व्यय पर्यवेक्षक इनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे तथा समय-समय पर इन्हें ही रिपोर्ट सौंपेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रकार के अनावश्यक चुनावी खर्चे संबंधी शिकायत उनके मोबाईल नम्बर-9816582024 अथवा दूरभाष नम्बर-01892-226080 पर की जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि आचार संहित के उल्लघन एवं अनावश्यक व्यय से संबंधित शिकायत हेतु टॉल-फ्री नम्बर-1800-180-8017 स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह नम्बर चौबीस घंटे उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसके नम्बर क्रमश: 01892-223318, 222541 और 222581 हैं।