Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
टीपीएस रावत के कांग्रेस में जाने से बदले समीकरण
  • कांग्रेस के दो-दो फौजी अधिकारियों के निशाने पर होंगे एक खंण्डूड़ी

t p s rawat
देहरादून,12 अप्रैल। पौड़ी गढ़वाल के पूर्व सांसद और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का गठन कर भाजपा को 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने से रोकने वाले तेजपाल सिंह रावत यानी टिप्पसी के कांग्रेस का दामन थामने से इस सीट पर चुनावी समीकरण बदल गया है। उनके कांग्रेस में आने के बाद पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवनचंद्र खंडूड़ी की राहें कठिन हो गई हैं। इस सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी हरक सिंह रावत के साथ जहां टीपीएस रावत खड़े होंगे वहीं अब उनके साथ फौजी अधिकारी गंभीर सिंह नेगी में रहेंगे, यानी कांग्रेस के दो-दो फौजी अधिकारियों के निशाने पर होंगे एक खंण्डूड़ी।   शनिवार को गढ़वाल के मजबूत नेता और पूर्व सांसद टीपीएस रावत ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में पार्टी ज्वाॅइन की इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गंभीर सिंह नेगी और उत्तराखंड के प्रभारी राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहे। हालांकि पिछले दिनों टीपीएस रावत ने अपनी पार्टी उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया था और ये चर्चा थी कि वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल सीट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने वहां से हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. राकेश सिंह को मैदान में उतार दिया। आम आदमी पार्टी के इस कदम के बाद कयास लगाया जा रहा था कि टीपीएस कांग्रेस में चले जाएंगे। बताते चले कि टीपीएस रावत पहले कांग्रेस में ही थे और 2002 से 2007 के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे, बाद में उन्होंने 2007 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने और बीसी खंडूड़ी के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी विधानसभा धूमाकोट से इस्तीफा दे दिया जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी चुनाव लड़े और जीते। खंडूड़ी उस समय गढ़वाल के सांसद थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी खाली हुई सीट के उपचुनाव में टीपीएस रावत ने जीत दर्ज की और सांसद बने। टीपीएस रावत के कांग्रे्रस में आने के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह है जबकि भाजपा नेताओं ने उन्हें आधारहीन नेता करार देते हुए उनके कांग्रेस ज्वाॅइन करने से किसी प्रकार के नुकसान से इंकार किया है। भाजपा के टिहरी लोकसभा के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि टीपीएस उसी तरह पार्टी बदल रहे है जिस तरह कोई व्यक्ति किराए का मकान। उन्होंने कहा कि बार बार दल बदलने से उनकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। दोनो पार्टियों के दावे प्रतिदावों को छोड़ दे तो प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना कुछ अलग है। उनका कहना है कि पौड़ी गढ़वाल सीट डा. हरक सिंह रावत के मैदान में आने और टीपीएस रावत के कांग्रेस से जुड़ने के बाद भाजपा के लिए कठिन हो गई है। उनका तर्क है गढ़वाल में एक तो पूर्व फौजी और सैन्य कर्मियों की संख्या अधिक है दूसरा पूरी लोकसभा में क्षत्रीय मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक है। अभी तक जहां खंडूड़ी के साथ फौजी मतदाताओं का अच्छा वोट बैंक था वहीं क्षत्रीय मतदाता भी उनके साथ थे। टीपीएस के आने फौजी वोट बैंक भी प्रभावित होगा और डा. हरक सिंह के आने से क्षत्रिय मतों में भी सेंध लगनी तय है। इसलिए कांग्रेस ने डा. रावत को मैदान में उतार कर टीपीएस रावत को पार्टी में शामिल कर भाजपा के लिए कठिनाई खड़ी करने में सफलता पाई है। 

प्रदेश में चुनाव अधिसूचना जारी,12 से 19 अप्रैल तक होगा नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल,(निस)। प्रदेश में आज 16वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव की अधिूसचना जारी हो गई। अधिसूचना के जारी होते ही राजनीतिक दलों से  नेताओं के मैदान में कूदने की भी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। 
आज जारी हुई चुनाव अधिसूचना के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि नामांकन के लिए जो समय मिला है वह 12 अप्रैल से लेकर 19 अपै्रल 2014 तक लगभग 8 दिन का है लेकिन इस बीच 13,14 और 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते लोगों को नामांकन के लिए महज पांच दिन ही मिलेगा। इस तरह राज्य में पांच दिन नामांकन की गहमागहमी देखी जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की कार्यवाही 23 अप्रैल को होगी। 7 मई को पांचो सीटों पर चुनाव होगा और 16 मई को मतगणना होगी।

प्रदेश में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मुख्यमंत्री भी कर रहे पत्नी के लिए प्रचार

देहरादून,12 अप्रैल,(निस)। प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मी में आज चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही और तेजी आ गई। प्रमुख दलो सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक अब सड़को पर उतर कर डोर टू डोर प्रचार और जनसंपर्क में लग गए है। इस घर घर प्रचार अभियान में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक,बीसी खंडूड़ी,भगत सिंह कोश्यारी,कांग्रेस के मुख्यमंत्री पुत्र साकेत बहुगुणा और खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम शामिल हैं। भाजपा नेता जहां बहुत पहले ही उम्मीदवार घोषित हो जाने के कारण अपना रोड शो जैसे प्रचार माध्यम का उपयोग कर चुके है वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की विलंब से घोषणा के चलते उनके प्रत्याशी रोड शो की बजाय हर मतदाता के घर तक पहुंचने की योजना पर अमल कर रहे हैं। इस क्रम में आज टिहरी गढ़वाल से कांग्रेस उम्मीदवार साकेत बहुगुणा ने राजपुर विधानसभा में घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगी। दूसरी तरफ हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत के लिए खुद उनके पति मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा पर वार करते हुए रेणुका रावत के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा के हरिद्वार से उम्मीदवार डा. रमेश पोखरियाल निशंक और टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जगह-जगह सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। 

नामांकन के पहले दिन 16 ने लिए प्रपत्र तो एक ने भरा नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। टिहरी लोक सभा संसदीय क्षेत्र के लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के लिए शनिवार को नामाकंन के पहले दिन 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र लिये गये जबकि मात्र एक प्रत्याशी सतेन्द्र शर्मा नया दौर पार्टी द्वारा अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डाॅ. बी.वी.आर.सी पुरूषोतम ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्र प्राप्ति एवं नामाकंन के प्रथम दिन 16 प्रत्याशियों द्वारा 31 नामाकंन फार्म प्राप्त किये गये तथा एक प्रत्याशी सतेन्द्र शर्मा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। शनिवार को नामांकन प्रपत्र लेने करने वालों में ब्रहम देव झा, कंुवर जनपेन्द्र सिंह, काग्रंेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा , नन्द किशोर गर्ग, नवनीत गुसाई, सतेन्द्र शर्मा, अनूप नौटियाल, शिव प्रसाद देवली मो. युसूफ, लियाकत, शीशपाल सिंह बी.एस.पी प्रत्याशी., राजीव गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, के अलावा गौरव पुण्डीर, सुशील गुप्ता, तथा हुकुम चन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा नामाकंन पत्र लिए गये । नामाकंन कक्ष में सहायक रिर्टनिग अधिकारी एन.एस डागी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, आदि उपस्थित थे।  

कांग्रेस का प्रचार करेगा पैरा मोटर ट्रªाइक, कांग्रेस भवन में किया गया पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। प्रत्याशी चयन होने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन किया गया। आगामी 14 अप्रैल से पैरा मोटर ट्रªाइक विधिवत कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करना शुरू कर देगा। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न होने के कारण हर क्षेत्र तक अपनी बातों को पहुंचा पाना सम्भव नहीं हो पाता है, लिहाजा पैरा मोटर ट्रªाइक के माध्यम से ऐसे दुर्गम स्थानों पर जनता तक अपनी बात पहुंचाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में इसके माध्यम से कांग्रेस यूपीए-1 व 2 के साथ ही उत्तराखंड सरकार की दो वर्ष की पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के द्वारा किए गये अभूतपूर्व विकास कार्यों की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार भी आसानी से किया जा सकेगा। विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में स्वैच्छिक सेवा दे रहे शिलांग निवासी निकोलाई सिंह प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे, जिसकी शुरूआत आगामी 14 अप्रैल को देहरादून से होगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा संयुक्त रूप से पैरा मोटर ट्रªाइक कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेगे। पैरा मोटर ट्रªाइक के पायलट निकोलाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरा मोटर ट्रªाइक में 40 की स्पीड निर्धारित है और इसे सुबह व शाम को उड़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 5 फीट से लेकर 18 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकने वाले पैरा मोटर ट्रªाइक को पहाड़ी क्षेत्रों में 2 घंटे मैदानी क्षेत्रों में 3 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पैरा मोटर ट्राइक में 150 किलोग्राम तक के दो पैसेंजर व इतने ही वजन की प्रचार सामग्री लेकर उड़ान भर सकता है। इस अवसर पर कांग्रेस के सांसद व प्रदेश सह प्रभारी चैधरी लाल सिंह, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सह प्रभारी आईटी सैल सरदार अमरजीत सिंह, मयूर कपिल, महंत विनय सारस्वत, अंजना वालिया, अरूण चमोली, नंद किशोर जाटव, योगेश शर्मा, सीताराम ठेकेदार, वेदप्रकाश धींगड़ा, नटवर खान आदि उपस्थित थे। 

बैशाखी की दी शुभकामना 

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने बैशाखी पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य के सभी नागरिकों विशेषतः कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि कृषि और कृषकों से जुड़ा यह पर्व कृषकों के जीवन में इतनी खुशहाली और शांति लाये कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरने की स्थिति तक न पहुँचे। 

ठुकराल के समक्ष दर्जनों लोगों ने थामा भाजपा का दामन

रूद्रपुर/देहरादून,12 अप्रैल(निस)। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के समक्ष तराई विहार और प्रीत विहार कालोनी के दर्जनों लोगों ने भाजपा नेता प्रसादी लाल कोली और अजय गुप्ता के प्रयासों से कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा में शामिल हुए दर्जनों लोगों का स्वागत करते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा सबक सिखाने के लिए बेताब है। देश की जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मोदी के नेतृत्व में भारत की खोई हुई पहचान फिर वापस लौटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में आम जनता का जीना दूभर हो गया है। भ्रष्टाचार और महंगाई की मार से जनता कराह रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी को विजयी बनाने के लिए जी जान से जुटने का आहवान करते हुए कहा कि कोश्यारी की जीत ऐतिहासिक होगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदीप त्यागी, सत्यपाल शर्मा, फरीद भाई, जसविंदर सिंह, बलकार सिंह, सुबोधन सक्सेना, देवेन्द्र जैन, राजेश शर्मा, हरेन्द्र मठपाल आदि थे। 

खंडूडी 17 को भरेंगे नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। भाजपा प्रदेश महामंत्री और चुनाव संयोजक ज्ञान सिंह नेगी ने कहा कि पौड़ी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूड़ी 17 अप्रैल को नामांकन कराएंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत और सतपाल महाराज रहेंगे। उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

जनसम्पर्क कर मांगे वोट

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 18 धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नं0-42 कारगी में काली मंदिर निकट महन्त इन्द्रेश चिकित्सालय, देहरादून के पास से मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनसमूह के साथ जनसंम्पर्क अभियान कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने टी0एच0डी0सी0 कालोनी में क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करतेे हुए लोगों से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी हमेशा से ही विकास की बात करती आयी है तथा हमेशा से विकास को गति प्रदान करने का कार्य गरीबों के हित में किया है। उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता हमेशा से ही कांग्रेस के साथ रही है तथा इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता का प्यार पुनः एक बार वोट में तब्दील होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही विकास कार्यांे को तवज्जो देती आई है। पदयात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। पदयात्रा में पूरन सिंह रावत, राकेश मोर्य, संजय मौर्य, रामू पाण्डे, बंटी शर्मा, अजय डोभाल, मामचन्द, ललित भद्री, गुरमीत बग्गा, सुरेन्द्र रांगड, संजय दत्ता, डिम्पल सब्बरवाल, सीताराम नौटियाल, श्रीमती कमलेश, घन्नी माला, गीता थापा, बिरेन्द्र ंिसह, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।

टीपीएस रावत ने की कांग्रेस में वापसी

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। आखिरकार टीपीएस रावत की कांग्रेस में वापसी हो गई है। अब वे अपनी पूरी ताकत कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकेगे। इससे भाजपा को गहरा झटका लगा है।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ टीपीएस रावत तथा पौड़ी सीट से टिकट कटने से नाराज चल रहे गंभीर सिंह नेगी ने दस जनपथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद औपचारिक घोषणा करते हुए राजीव शुक्ला ने बताया कि टीपीएस ने कांग्रेस में आने की इच्छा जतायी थी लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने के कारण बागियों की वापसी पर कोई विचार नही ंकिया जा रहा था। अब जब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है तो उसके बाद कांग्रेस छोड़ कर गये कार्यकर्ताओं व पूर्व पदाधिकारियों की वापसी के दरवाजे भी खुल गये हैं। इन कार्यकर्ताओं की वापसी राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति के बाद ही हो रही है।  राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला का कहना है कि केन्द्र सरकार ने जो एक रैंक एक पेंशन का निर्णय लिया है उससे पूर्व सैनिकों व अधिकारियों में सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश गया है। इससे पूर्व सैनिकों, अधिकारियों के साथ ही सीमा पर तैनात सैनिकों में भी कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ा है। उनका कहना था कि टीपीएस रावत पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और उनकी कांग्रेस में वापसी से पार्टी को इस चुनाव में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी की भी नाराजगी दूर हो गयी है और अब वे भी पौड़ी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पूरी तैयारी के
साथ उतरेंगे।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखा धड़ी

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लोगों ने लाखों रूपए हड़प लिए। पीडित पक्ष ने इस आशय का मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार निवासी जयपाल सिंह पुत्र स्व. बख्तावर सिंह ने क्लेमनटाउन थाने में महेश पुत्र रामसिंह निवासी करनपुर व निशांत के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। जयपाल ने पुलिस को बताया कि महेश व निशांत ने टर्नर रोड पर आफिस खोल रखा है। इसी दौरान उसकी इन दोनांे से जान पहचान हुई इन दोनो ने जयपाल व उसके मित्र को कहा कि वह लोग विदेश भेजने व वहंा पर नौकरी लगवाने का काम करते है। तथा तुम्हारे बेटो को भी विदेश में नौकरी लगवा देगे ंइस काम में खर्च के लिये महेश व निशांत ने उनसे 2 लाख 20 हजार रूपये ले लिये। जब काफी दिनों तक जयपाल व उसके मित्र के बेटों को जब विदेश नही भेजा गया तो दोनों ने महेश और निशांत से इस बात का तकाजा किया तो उन्होने जयपाल सिंह को 2 लाख रूपये का चैक दे दिया जो की बांउस हो गया इसके बाद जयपाल ने महेश व निशांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।

बैंक लाॅकर से रिवाल्वर बरामद

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक लाॅकर से रिवाल्वर बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पीएनबी शाखा घंटाघर से प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि सुभाष रोड निवासी सतीश चन्द्र ने वर्ष 2002 में बैंक में 5 लाॅकर लिये थे लेकिन इसके बाद कभी भी वापस नहीं आये न ही तब से किराया जमा करवाया। जिस पर बैंक ने कई बार सुभाष रोड वाले पते पर सतीश चन्द्र के नाम पर सूचना भेजी पर कोई भी बैंक में उपस्थित नहीं हुआ। इस पर कोतवाली पुलिस की ओर से धारा चैकी प्रभारी बैंक पहंुचे और अपने सामने लाॅकर को तुड़वाया। पांच में चार लाॅकर तो खाली निकले लेकिन एक लाॅकर में एक विदेशी रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सिटी पेट्रोल यूनिट के खिलाफ दिया ज्ञापन 

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। सिटी पेट्रोल यूनिट के खिलाफ आरोपों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भी यूनिट की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट से सिटी पुलिस की पहचान चालान काटने तक ही सीमित न करने की बात कही है। इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सुझाव दिये हैं कि तेज रफ्तार बाई कों के पीछे अपनी गाड़ी न दौड़ा कर उनका नंबर नोट कर कार्यवाही करें। एक जगह पर खड़े हो कर चालान न काटें। नोपार्किंंग में खड़े वाहनों को हटाने में ध्यान दिया जाये। मोहल्लों, गलियों वलोगों के घरों के बाहर कम चालान काटे जायें। शहर में हो रहे अपराधों चोरी, नशाखोरी, चैन स्नेचिंग व जुआरियों पर ध्यान दिया जाये। समाज में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाये। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि सिटी पुलिस की पहचान केवल चालान काटने तक ही सीमित न रखी जाये। ज्ञापन देने वालों में यशस्वी शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, भूपेन्द्र नेगी गौरव, चारूकुमार, सौरभ, उमा शंकर, दीपक, अमन,आशीष नेगी, नितिन, प्रदीप राणा, श्यामसिंह चैहान तथा मोहित रावत आदि शामिल थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>