निर्वाचन तैयारियों का जायजा, मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं, मुहैया कराएं-श्री बंसल
मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसल ने शनिवार को विदिशा के कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आहूत कर लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव की की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विदिशा विधानसभा उप चुनाव हेतु नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल के अलावा डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत भी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले में निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु क्रियान्वित व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिले के सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें का आव्हान स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार की गई तैयारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें आयोग की मंशानुसार ईडीसी, डाकमत पत्र जारी करने की व्यवस्था क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गर्मियों को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेजजल आपूर्ति के साथ-साथ मतदाताओं के लिए छावं और ओआरएस के पैकेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराएं जा रहे है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसलने कहा कि मतदान केन्द्रों को आदर्श बनाएं। मतदाताओं को जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है का अक्षरशः क्रियान्वयन हो। सभी मतदाता अपने मतों का उपयोग करें का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाएं। सीनियर सिटीजन एवं गर्भवती महिला मतदाताओं की पृृथक से लाइन लगाई जाएं ताकि वे शीघ्रता से अपने मत दे सकंें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर गाइड की भी व्यवस्था की जाएं ताकि मतदाता किसी भी प्रकार से परेशान ना हों। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि हरेक सेक्टर मजिस्टेªट के पास अतिरिक्त ईव्हीएम मशीन हो ताकि उनके कार्य क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र की मशीन खराब होती है तो अविलम्ब बदली जा सकें। यदि किसी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराई जाती है तो उन्हें पुनः दूसरी मशीन उपलब्ध कराई जाएं ताकि सेक्टर मजिस्टेªट के पास अतिरिक्त मशीन उपलब्ध रहें।
शिकायते संग्रहित
श्री बंसल ने कहा कि जिला मुख्यालय की तर्ज पर प्रत्येक विधानसभाओं में कंट्रोल कक्ष बनाएं गए है जिला मुख्यालय पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों में तहसीलों के कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के रिकार्ड को संग्रहित किया जाएं इसी प्रकार सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी रिकार्ड जिला मुख्यालय पर संग्रहण करने की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएं।
बेवकास्ंिटग
श्री बंसल ने कहा कि चिन्हित किए गए क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को बेवकास्ंिटग के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं के अलावा सामान्य मतदान केन्द्रों पर लेपटाप के माध्यम से रिकार्डिग की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएं।
सिंगल विण्डो
श्री बंसल ने निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थियांे को त्वरित अनुमतियां प्राप्त हो सकें के उद्धेश्य से क्रियान्वित सिंगल विण्डों के संबंध में भी गहन पूछताछ की। उन्हांेने जानना चाहा कि सिंगल विण्डों के माध्यम से किन कार्यों का संपादन किया जा रहा है।
कम्यूनिकेशन प्लान
जिले में तैयार किए गए कम्यूनिकेशन प्लान का भी श्री बंसल द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बैठक के दौरान ही सेक्टर मजिस्टेªट से मोबाईल से सम्पर्क कर कम्यूनिकेशन प्लान की प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने कम्यूनिकेशन प्लान के नोड््ल अधिकारी से कहा कि वे सूचीबद्ध नम्बरों का सतत परीक्षण करें ताकि प्लान में कोई त्रुुटि ना हों। इसी प्रकार श्री बंसल ने जिला मुख्यालय के शिकायत एवं अनुवीक्षण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 18002337017 पर भी सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कीं। डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत ने कहा कि आयोग की मंशा है कि मतदाताओं को त्यौहार जैसा महौल प्रतीत हो। अतः मतदाता मतदान केन्द्र पर आएं तो उन्हें अच्छा माहौल मिले कि और भी निर्वाचनकर्मी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियां आयोग को प्रेषित करना अनिवार्य है अतः उक्त कार्य समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएं। उन्हांेने आयोग द्वारा रिपोर्टिगं के लिए निर्धारित प्रपत्रों की जानकारियां दी साथ ही कितने कर्मचारियों को ईडीसी जारी किया गया है के संबंध में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कानून व्यवस्था को ध्यानगत रखते हुए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक क्रिटिकल मतदान केन्द्रांे पर दो-दो वर्दीधारी जवान मय रायफल सहित तैनात किए जायेंगे। सामान्य मतदान केन्द्रों पर एक वर्दीधारी नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में सेक्टर मजिस्टेªट मोबाइल एवं पुलिस मोबाइल क्रमशः 97-97 गठित की गई है जो क्षेत्रों का सघन भ्रमण करेगी इसके अलावा प्रत्येक थानों मंे एक-एक रिस्पांस मोबाइल यूनिट भी मौजूद रहेगी। उन्होंने एमसीसी के तहत अब तक की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया। इसी प्रकार एमसीएमसी के माध्यम से क्रियान्वित की गई कार्यवाही की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह के अलावा समस्त एआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा और विभिन्न प्रकोष्ठों के नोड््ल अधिकारी मौजूद थे।
मतदान केन्द्र का निरीक्षण
मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसल और डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत ने संयुक्त रूप से ग्राम टीलाखेड़ी के पंचायत भवन में बनाएं गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां क्रियान्वित व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि उक्त मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र में परिवर्तित करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री बंसल की पहल पर मतदान हेतु राजी हुए
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंसल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरांत वापिस आ रहे थे तभी टीलाखेडी मुख्य मार्ग पर महिलाओं के द्वारा मार्ग अवरूद्व कर अपनी बात की ओर श्री बंसल का ध्यान आकर्षित कराया। महिलाओं ने मतदान बहिष्कार करने की बात कही। श्री बसंल ने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अपना श्रेष्ठ प्रतिनिधि चुनने का जो अधिकार कानूनन आप सबकों प्राप्त है उसका उपयोग करें और निर्वाचित प्रतिनिधि से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान कराएं। वर्तमान मंे आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण किसी भी प्रकार का आश्वासन नही दिया जा सकता से कलेक्टर श्री ओझा ने महिलाओं को अवगत कराया। श्री बंसल और कलेक्टर की समझाईंश पर महिलाओं ने अपने मत का उपयोग करने का आश्वासन दिया।