2 मई को सर्व ब्राह्मण समाज का रिचय सम्मेलन व रिचय त्रिका का ्रकाशन
सीहोर :- ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच भो ाल द्वारा रशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के अवसर र सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य यूवक युवतियों के उत्कृष्ट रिश्तों के लिये रिचय सम्मेलन एवं रिचय त्रिका ्रकाशित की जा रही है । उक्त त्रिका के विषय में जानकारी देते हुुए ंडित सुनील शर्मा (सोनू) ने बताया कि आज जीवन की अति व्यस्तता में विवाह जैसे वित्र व महत्व ूर्ण धार्मिक संस्कार के लिये रिचय त्रिका का ्रकाशन हमारे लिये थ ्रदशक की भांति है । रिचय त्रिका व रिचय सम्मेलन से संबंधित जानकारी व फार्म दी फोटो स्टूडियो व ताहेरी मेडिकल सीहोर से ्राप्त कर सकते हैं । उक्त त्रिका में अ ना बायोडाटा जमा करने की अंतिम तिथि 20 अ ्रेल 2014 है.। उक्त आयोजन रशुराम मंदिर शिवाजी नगर भो ाल में रखा गया है जो कि 2 मई को ्रात: 10:30 बजे ्रारम्भ होगा।
शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी-डॉ.अप्पू कुट्टन
सीहोर। शिक्षा जहा मानवता बढ़ाती है, वहीं खेल से मानव जीवन का अस्तित्व सुदृढ़ होता है। मानव के लिए शिक्षा तथा खेल दोनों आवश्यक है। वर्तमान समय में शिक्षा तथा खेल एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। शिक्षा में खेल का काफी महत्व बढ़ गया है। शिक्षा के लिए मानव को स्वस्थ्य होना भी जरूरी है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास का होता है। उक्त विचार मु यालय के श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में जारी फोक्सी कार्निवाल 2014 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में पधारे मेनिट के निर्देशक अप्पू कुट्टन ने कहे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने कहा कि शिक्षा खेल के बिना बेजान पड़ती है। सिर्फ शिक्षा से व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। शिक्षा के साथ खेल भी अनिवार्य है। आज जितने लोग शिक्षा से अपनी ऊंची मंजिल को छू रहे हैं उससे कहीं ज्यादा लोग खेलकूद से यह मंजिल हासिल किए हैं। मेरी प्रसिद्ध का राज भी खेल हैं, खेलों में टीम विजेता होती हैं, एक खिलाड़ी नही। इसलिए मिलकर उ दा खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन जीआर सेलोकर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दाउद मोह मद, प्रोफसर संजय राठौर, डॉ. मीनाक्षी पाठक, डा.नीले चौबे, एनके रुसिया, सीके त्यागी, नीलेश चौबे, जयकरण सिंह, गजेन्द्र सिंह, पूनम ऋषीश्वर, संजय ऋषीश्वर, डॉ.गोपाल शर्मा, जीएस लोधी, प्रियंका झंवर, प्रियंका पाण्डे, स्वाती द्विवेदी, सुनील शाह, निलेश ठाकुर, नीरज मिश्रा, जितेन्द्र लोधी, आनंद शर्मा आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पेन्द्र शर्मा ने किया।
दौड़ लगाकर दिया मतदान का संदेश
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को फोक्सी कार्निवाल के अवसर पर सुबह सात बजे नगर के लीसा टाकिज चौराहे से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वालों ने निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संदेश दिया।
यह रहे विजेता
श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित फोक्सी कार्निवाल खेल महाकुंभ में शतरंज प्रतियोगिता के विजेता हिमांशु रावत, उप विजेता रोहित देशमुख, कैरम प्रतियोगिता के विजेता समीर उद्दीन, उप विजेता सौरभ राठौर, बैडमिन्टन में विजेता हेमंत परमार और उपविजेता हिमांशु मुकाती, कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता सेवदा टीम और उपविजेता पचपिपलिया टीम, टेबल टेनिस में विजेता अनिरुद्ध चौहान और उपविजेता ईशान जैन और खेल महा कुंभ में क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता सहारा क्रिकेट टीम सीहोर और उपविजेता स्टार क्रिकेट टीम आष्टा रही। जिनको अतिथियों ने पुरस्कृत कर स मानित किया। वही शनिवार को आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में सात किलोमीटर दौड़ में विजेता रहे गोपी और उप विजेता रवि शामिल थे। जिनको पुरस्कार दिया।
विश्वविद्यालय की हाकी टीम को मिलेगी कोचिंग
इस अवसर पर यहां पर मौजूद नगर के गौरव पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दाउद मोह मद ने घोषण करते हुए कहा कि वहां श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय की हाकी टीम को तैयार करने के लिए अपनी सेवाएं देंगे।