बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से छह सीटों पर प्रथम चरण के तहत चुनाव हो जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्टार प्रचारकों को बिहार लाने की योजना बनाई है। भाजपा अब बिहार में चुनाव प्रचार के लिए वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उतारने जा रही है। भाजपा के बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी 14 अप्रैल को बिहार के बांका और कटिहार संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे।
उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आरा और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि आडवाणी के बिहार में अब तक प्रचार के लिए नहीं आने के कारण विपक्ष ने कई सवाल भी खड़े किए थे।
भाजपा की ओर से अब तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह आ चुके हैं। भाजपा के एक नेता की माने तो बिहार में प्रचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी आएंगी।