Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

स्मृति और विश्वास पर्यटन के लिए आए हैं अमेठी : प्रियंका

$
0
0
priyanka rahul in amethi
अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी के नामांकन के समय अनुपस्थित रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को भाई राहुल गांधी के नामांकन के दौरान न सिर्फ अपनी मां और पति राबर्ट वाड्रा के साथ नजर आईं बल्कि उन्होंने राहुल के रोड शो के दौरान जनता का अभिभावन भी किया।

प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास पर भी व्यंग कसा और कहा कि अमेठी में मेहमान आए हैं, इसलिए यहां की जनता को उनका स्वागत करना चाहिए। प्रियंका ने स्मृति और कुमार विश्वास को लेकर यह भी कहा कि वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं, कुछ दिनों में चले जाएंगे। वहीं राहुल ने भी अमेठी से अपने पारिवारिक रिश्ते और क्षेत्र में किये गए विकास, विशेष रूप से महिलाओं को लेकर किये काम का जिक्र किया। 

सांसद भाई के निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका पहले की तरह सक्रिय नजर आयीं और रोड शो के दौरान कई बार उन्होंने राहुल का ध्यान चारों तरफ से आ रही समर्थकों की आवाजों की ओर दिलाया। अमेठी में पूरा गांधी परिवार आने के कारण कांग्रेस कार्यकतरओ का जोश भी देखते बन रहा था। राहुल के स्वागत और समर्थन में पूरे रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियां उड़ती नजर आयीं, जिससे उनकी गाड़ी की छत तक भर गयी। भाई-बहन की जोड़ी भी जनता के स्वागत के जहां अभिभूत नजर आयीं, वहीं बाद में मीडिया से बातचीत में प्रिंयका ने राहुल गांधी की फिर से जीत का दावा किया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>