Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पांचवें चरण में लाखों लोगों ने किया मतदान

$
0
0

assam voting
देश में 10 चरणों वाले आम चुनाव के लिए शनिवार को चार राज्यों में हुए पांचवें चरण के मतदान में लाखों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देश भर में 111 क्षेत्रों के लिए हो चुके मतदान में अभी तक 17 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। 7 अप्रैल से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत जिन क्षेत्रों में मतदान हो चुका है उनमें 1500 से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। अंतिम चरण 12 मई को होगा और मतों की गिनती 16 मई को होगी। शनिवार को असम में तीन, गोवा में दो, त्रिपुरा में दूसरे (एक में मतदान पहले ही संपन्न) और सिक्किम की एक सीट के लिए मतदान कराया गया। सिक्किम में विधानसभा के चुनाव भी साथ ही साथ कराए गए हैं। चारों राज्यों में मतदान का प्रतिशत उच्च रहा और मतदान शांतिपूर्ण रहा।

निर्वाचन आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने दिल्ली में कहा कि त्रिपुरा में दूसरे लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान में 81.8 प्रतिशत जबकि सिक्किम में 76 प्रतिशत मतदान हुआ। ओझा ने कहा कि असम के तीन और गोवा के दोनों सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपने बीच (समुद्र तटों) के लिए दुनिया भर में मशहूर गोवा में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मतदान करने के बाद कहा कि भाजपा दोनों सीटों पर विजयी रहेगी क्योंकि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से खदेड़ने के लिए लोग घरों से बाहर आए हैं।

त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से दूसरी लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण के तहत शनिवार को लगभग 83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिंदल ने बताया, "जनजातियों के लिए आरक्षित त्रिपुरा पूर्व सीट पर अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है, तथा मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।"त्रिपुरा पूर्व संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 11.3 लाख है, जिनमें अधिकांश जनजातीय हैं। शनिवार को 9,40,000 मतदाताओं ने 1,490 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पिछले लोकसभा चुनाव-2009 में भी इस संसदीय सीट पर 83 फीसदी के लगभग ही मतदान हुआ था। सात अप्रैल को पहले चरण के अंतर्गत त्रिपुरा पश्चिम सीट पर 86 फीसदी मतदान हुआ था। इस आरक्षित सीट पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यहां दो महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं। 1,490 मतदान केंद्रों में से छह महिलाओं के लिए हैं जिनमें सिर्फ महिला अधिकारी तैनात की गई हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार और त्रिपुरा के उद्योग, वाणिज्य व ग्रामीण विकास मंत्री जितेंद्र चौधरी और कांग्रेस के सचित्र देबबर्मा के बीच है। 

त्रिपुरा पूर्व से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने परीक्षित देबबर्मा और तृणमूल कांग्रेस ने भृगुराम रेयांग और आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्ण बिजॉय जमातिया को मैदान में उतारा है। असम की तीन लोकसभा सीटों, सिल्चर, करीमगंज और दीफू (स्वायत्त जिला) में चौथे चरण के अंतर्गत शनिवार को हुए मतदान में भारी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया तथा मतदान के 75 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि वे अभी भी विभिन्न मतदान केंद्रों से मिल रहे मतदान रिपोर्ट एकत्रित करने में लगे हुए हैं, तथा उन्हें तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 75 फीसदी से अधिक मतदान पहुंच जाने की उम्मीद है। अपराह्न 3.0 बजे तक 62.14 फीसदी मतदान हो चुका था। अधिकारियों ने बताया, "हमें अभी भी मतदान की रिपोर्ट मिल रही है। मतदान फीसदी की आखिरी रिपोर्ट मिलने में अभी समय लगेगा।"

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र ने कहा कि मतदान सभी तीन सीटों पर शांतिपूर्ण रहा। "किसी भी स्थान से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।"लगभग 3,698 केंद्रों पर करीब 30 लाख मतदाता थे।इस चरण में 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पांच सीटों के लिए सात अप्रैल को मतदान कराए गए थे। अंतिम चरण में 24 अप्रैल को शेष छह सीटों पर मतदान होगा।  सिल्चर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद कबिंद्र पुरकायस्थ, कांग्रेस विधायक सुष्मिता देब और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईडीयूएफ) के कुतुब अहमद मजूमदार के बीच मुख्य मुकाबला है। 

करीमगंज में भाजपा के कृष्णा दास, कांग्रेस के ललित मोहन सुकलाबैद्य और एआईडीयूएफ के राधेश्याम बिस्वास सहित 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।  कांग्रेस के मौजूदा सांसद बिरेन सिंह एंगती, भाजपा के जोयराम एंगलेंग सहित पांच उम्मीदवार दिफु से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट और विधानसभा की 32 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान कुल मिलाकर 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान में तेजी आती गई। राज्य भर में बनाए गए 538 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। राज्य चुनाव आयोग में अतिरिक्त सचिव अनिल राज राय ने बताया, "किसी जगह से अप्रिय घटना की खबर नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं।"राज्य में 362,326 योग्य मतदाताओं में से 1,75,549 महिला हैं। 24.62 फीसदी मतदाताओं की उम्र 18-25 साल के बीच ही है। यह देश में सबसे कम आबादी वाले राज्यों में से एक है। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में 83.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>