Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर-एसपी ने किया संयुक्त भ्रमण, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
  • दूरस्थ क्षेत्र में मतदान केन्द्रों एवं थानांे का किया निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा चुनाव 2014 के तहत की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने आकस्मिक रूप से जिले में संयुक्त भ्रमण किया। उन्होंने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंदला एवं राजनगर विधानसभा में भ्रमण किया। चंदला विधानसभा के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों एवं पुलिस थानों की व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल बंशिया, शासकीय उ0मा0 विद्यालय सरबई, शासकीय माध्यमिक शाला महोई खुर्द सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाना बंशिया एवं सरबई में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय, लवकुशनगर में मतदान दलों को वितरण हेतु बनाये गये सामग्री के सेट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां डाकमतपत्रों की व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम को भी देखा। उन्होंने लवकुशनगर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनाये गये गेहूं उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा राशन मिलने एवं अन्य समस्याओं के सबंध में चर्चा की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार अपने भ्रमण के दौरान सबसे पहले लवकुशनगर पहुंचे। उन्होंने यहां शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय में लोकसभा निर्वाचन के लिये चल रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां उपस्थित तहसीलदार आर एन त्रिपाठी से कहा कि 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित् की जायें। उन्होंने यहां मतदान सामग्री के बनाये जा रहे सेट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सामग्री के सेट सावधानीपूर्वक बनाये जायें। मतपत्र लेखा के फाॅर्म आदि को रखना न भूलें। उन्होंने यहां स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्र के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अवगत कराया कि 15 अप्रैल तक डाकमतपत्र पेटी में डाले जा सकेंगे। इसके बाद यदि कोई कर्मचारी अपना डाकमतपत्र भेजना चाहता है तो वह डाक से ही भेज सकेगा। 

गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण 
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण लवकुशनगर में गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत महसूस न हो। उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्र पर तौलकांटों, सिलाई मशीन एवं वारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूं के भण्डारण एवं परिवहन के संबंध में भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं का परिवहन समय पर सुनिश्चित् किया जाये। यहां उन्होंने गेहूं खरीदी के संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि गेहूं विक्रय के लिये किसानों का आना शुरू हो गया है। फिलहाल 500 क्ंिवटल गेहूं की खरीदी 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल के हिसाब से की गई है। इसमें 150 रूपये प्रति क्ंिवटल म0प्र0 शासन का बोनस एवं 1400 रूपये प्रति क्ंिवटल समर्थन मूल्य शामिल है। 

मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शासकीय हाई स्कूल बंशिया में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि बीएलओ द्वारा उन्हें मतदान पर्ची का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने वितरित की गई मतदान पर्चियों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां उपस्थित बीएलओ को मतदान केंद्र पर मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक का लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने मतदान केंद्र के क्रिटिकल होने संबंधी जानकारी ली तो बताया गया कि यह मतदान केंद्र क्रिटिकल नहीं है। इसके बाद कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने खजुराहो लोकसभा के मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला महोईखुर्द का जायजा लिया। यहां भी उन्होंने उपस्थित बीएलओ को मतदान का समय लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, सरबई स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने मतदान का समय लिखवाने के निर्देश दिये, साथ ही फर्नीचर, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 

पुलिस थानों का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने पुलिस थाना बंशिया एवं सरबई का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत् सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस थाना बंशिया में कम्प्यूटर को चालू हालत में रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री शाक्यवार ने पुलिस थाना बंशिया में जनरेटर का उपयोग करने एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के संबंध में निर्देश दिये। वहीं पुलिस थाना सरबई में विभिन्न व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना की। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने यहां ग्रामीणों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर उनकी समस्यायें दूर करने का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान एसडीओपी एम पी पौराणिक, थाना प्रभारी कमलेश साहू, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।  

अतिरिक्त मशीनों का किया गया रेण्डमाइजेशन

chhatarpur news
छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत प्राप्त अतिरिक्त ईव्हीएम मशीनों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक एआरओ स्तर पर दस-दस अतिरिक्त मशीनें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चंदला एवं राजनगर विधानसभा में दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जायेंगी। इसलिये यहां दोगुनी बैलेट यूनिट दी जा रही हैं। रेण्डमाइजेशन के दौरान टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर, एसपी श्री ललित शाक्यवार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रेक्षक अहमद हुसैन ने संवेदनशील मतदान केंद्र का लिया जायजा

छतरपुर/13 अप्रैल/लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने विधानसभा क्षेत्र बिजावर के संवेदनशील मतदान केंद्र बिहिरवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संबंधितों को मतदान केंद्र पर छाया एवं पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदान का संशोधित समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक लिखवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिजावर में एआरओ द्वारा की गई लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने यहां उपस्थित जनपद सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा जैन को सेक्टर अधिकारियों के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग एवं मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थायें सुनिश्चित् कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एआरओ बिजावर बी के पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित थे। 

नुक्कड़ सभा का खर्चा अभ्यर्थी के खाते में जोड़ने के निर्देश

छतरपुर/13 अप्रैल/टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार डाॅ. अम्बेश कुमार अहिरवार द्वारा पंचायत भवन के पास, अलीपुरा में गत् 12 अप्रैल को नुक्कड़ सभा आयोजन हेतु अनुमति ली गई थी, किंतु वीडियो निगरानी दल द्वारा मौके पर वीडियोग्राफी करते समय पाया गया कि अनुमति प्राप्त स्थल को छोड़कर अन्य स्थल पर नुक्कड़ सभा आयोजन की तैयारी की जा रही थी। सूचना मिलने एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर, 48-महाराजपुर श्रीमती दिव्या अवस्थी के निर्देश पर थाना प्रभारी अलीपुरा एवं व्हीएसटी दल की संयुक्त कार्यवाही किये जाने पर सभा निरस्त की गई एवं आयोजन हेतु की गई तैयारियों का व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ने का निर्णय लिया गया।

फायर ब्रिगेड पुलिस थाने में रखने के निर्देश

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के फायर ब्रिगेड उपलब्धता वाले नगरीय निकायों के सीएमओ को अग्नि दुर्घटनाओं की त्वरित रोकथाम हेतु 30 जून 2014 तक के लिये संबंधित पुलिस थाना परिसर में फायर ब्रिगेड रखवाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही फायर बिग्रेड हेतु अमला उपलब्ध कराने तथा आवश्यकतानुसार लोकसभा निर्वाचन में भी फायर ब्रिगेड वाहन भेजने के लिये आदेशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि निकाय सीमा से बाहर अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु नियामानुसार व्यय प्रतिपूर्ति के देयक प्रेषित किये जायें।   

लापरवाह पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही करें 

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जनपद पंचायत के सीईओ को ऐसे पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिन्होंने अब तक समग्र पोर्टल में दर्ज पात्रता श्रेणी के परिवारों की पर्ची को राशनकार्ड पर चस्पा नहीं करवाया है। पंचायत सचिवों की इस लापरवाही से पात्रता परिवार खाद्यान्न, कैरोसीन सहित अन्य सामग्री उचित मूल्य दुकान से प्राप्त करने से वंचित हैं। जिन पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, उनमें पिपट, नयागांव, गोपालपुरा, हटवाहा, जसगुवांखुर्द, किशनगढ़, जैतुपुरा, विहरबारा, झरकुआं, लखनगुवां, पाली, जखरोनकला, दौरिया, तालगांव, बमारी, गौरा, नहदौरा, नैगुवां आदि शामिल हैं। कलेकटर डाॅ. अख्तर ने सीईओ से भी 2 दिवस में पात्रता पर्ची का कार्य पूरा न होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही निर्देशित किया है कि दो विस में समस्त पात्रता परिवार की पर्चियां संबंधितों के राशनकार्ड पर चस्पा करायें, जिससे पात्र परिवारों को खाद्यान्न प्राप्त हो सके।  

राशन सामग्री वितरण में लापरवाही पर विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही होगी

छतरपुर/13 अप्रैल/राज्य शासन द्वारा मार्च 2014 माह का संशोधित एवं अप्रैल 2014 माह का आवंटन जारी किया गया था, जिसे लीड समितियों के माध्यम से जिले की समस्त पीडीएस दुकानों में भण्डारण कराया जा चुका है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी के सिंह द्वारा जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि राशन सामग्री का वितरण तत्काल पात्र परिवारों को पात्रतानुसार किया जाये। भ्रमण के दौरान दुकान खुली न पाये जाने तथा सामग्री वितरण न होने पर विक्रेता के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि जिन पात्रता परिवारों की पर्ची में विसंगतियां हैं ऐसे परिवारों से विक्रेता घोषणा पत्र भरवाकर परिवार की सूची तैयार कर संबंधित पंचायत सचिवों को उपलब्ध करायेंगे, जिससे पंचायत सचिव समग्र पोर्टल में सुधार करा सकें एवं परिवार को पात्रतानुसार सामग्री प्राप्त हो सके। 

मतदान पश्चात् सामग्री प्राप्त करने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

छतरपुर/13 अप्रैल/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन के सफल संचालन हेतु 17 अप्रैल को मतदान उपरांत मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिये विधानसभावार अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त कर दिये हैं। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी 17 अप्रैल को सायं 5 बजे महाराजा महाविद्यालय के काॅमर्स ब्लाॅक में उपस्थित होकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सामग्री प्राप्त कर संबंधित विधानसभा के एआरओ के निर्देशन में व्यवस्थित रूप से रखने के लिये जिम्मेदार होंगे। महाराजपुर विधानसभा के लिये मतदान सामग्री वापसी का प्रभारी अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत नौगांव सैयद मजहर अली, पालीटेक्निक महाविद्यालय में विभागाध्यक्ष आर के गोस्वामी, नौगांव नायब तहसीलदार डाॅ. आलोक जैन, महाराजपुर नायब तहसीलदार के के सुल्लेरे तथा बीढीओ जनपद पंचायत नौगांव बी आर बरार को बनाया गया है। इसी प्रकार चंदला विधानसभा हेतु सीईओ निर्देशक शर्मा एवं डी आर एस राणा एवं बारीगढ़ नगर पंचायत सीएमओ के पी गुप्ता को, राजनगर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एन के मौर्या, लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी एवं उपयंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन को, छतरपुर विधानसभा हेतु नायब तहसीलदार संजय गर्ग एवं एस एन त्रिपाठी तथा राजस्व निरीक्षक रामा अंदे सिंह को, बिजावर विधानसभा के लिये व्याख्याता विष्णु नामदेव, लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी एवं प्राचार्य पी एल अहिरवार को तथा मलहरा विधानसभा के लिये प्राचार्य व्योम जार्ज, व्याख्याता एस के गुप्ता एवं प्राचार्य अरविंद कुमार तिवारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी की सहायता के लिये रिजर्व तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>