मतदान से करेंगे मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी
- ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में हुआ शपथ का आयोजन
नीमच। हम अपने मताधिकारी का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी करेंगे और मतदान बिना किसी लालच के निष्पक्ष रूप से करेंगे साथ ही दूसरों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बात की शपथ ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने ली। शनिवार सुबह 11 बजे काॅलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ विधि का आयोजन हुआ। इसमें प्राचार्य विवके नागर ने काॅलेज स्टाफ सहित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस अवसर प्रो. रजनीष शर्मा, ओम्रपकाष चैधरी, गुरूबच्चन नरवले, भरत उपाध्याय, प्रवीण पाटीदार, गीतांजलि योगी, रूचि वर्मा, सरोज बेनीवाल आदि विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
देखा आदर्ष मतदान केंद्र-
शपथ विधि के बाद सभी पुरानी नपा कार्यालय पहुंचे। जहां स्थित परिषद हाॅल में बने आदर्ष मतदान केंद्र का अवलोकन किया। आदर्ष मतदान केंद्र पर मौजूद डेमो प्रदर्षन के माध्यम से विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। साथ ही इस बार आदर्ष मतदान केंद्र का उदेष्य भी बताया। इस दौरान विद्यार्थी ने डमी के रूप में रखी वोटिंग मषीन पर मतदान करने की प्रक्रिया भी समझी।