सीधी संसदीय क्षेत्र में 9 लाख 86 हजार 625 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
सीधी 12 अप्रैल 2014-लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 11-सीधी की कुल आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 लाख 35 हजार 176 मतदाताओं में से 9 लाख 86 हजार 625 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 5 लाख 46 हजार 499 पुरूष मतदाता तथा 4 लाख 40 हजार 126 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र 076-चुरहट में कुल 2 लाख 17 हजार 780 मतदाताओं में से एक लाख 21 हजार 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 65 हजार 516 पुरूष तथा 55 हजार 610 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 077-सीधी में कुल 2 लाख 13 हजार 793 मतदाताओं में से एक लाख 23 हजार 185 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 67 हजार 366 पुरूष तथा 55 हजार 819 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 078-सिहावल में कुल 2 लाख 14 हजार 726 मतदाताओं में से एक लाख 21 हजार 690 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 65 हजार 173 पुरूष तथा 56 हजार 517 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी में कुल 2 लाख 16 हजार 202 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 896 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 67 हजार 547 पुरूष तथा 55 हजार 349 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत सिंगरौली जिले के विधानसभा क्षेत्र 79-चितरंगी में कुल 2 लाख 17 हजार 94 मतदाताओं में से एक लाख 24 हजार 386 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 68 हजार 939 पुरूष तथा 55 हजार 447 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 80-सिंगरौली में कुल 2 लाख 09 हजार 768 मतदाताओं में से एक लाख 15 हजार 261 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 68 हजार 454 पुरूष तथा 46 हजार 807 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र 81-देवसर में कुल 2 लाख 04 हजार 247 मतदाताओं में से एक लाख 07 हजार 266 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 64 हजार 692 पुरूष तथा 42 हजार 574 महिला मतदाता शामिल हैं। सीधी संसदीय क्षेत्रांतर्गत शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र 83-ब्यौहारी में कुल 2 लाख 41 हजार 566 मतदाताओं में से एक लाख 50 हजार 815 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 78 हजार 812 पुरूष तथा 72 हजार 03 महिला मतदाता शामिल हैं।