प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को उन आरोपों को 'निराधार और शरारतपूर्ण'करार दिया जिनमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से आती-जाती फाइलें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास से भी गुजरती थीं। इस तरह का दावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने अपनी किताब में किया है। प्रधानमंत्री के वर्तमान सलाहकार पंकज पचौरी ने एक बयान जारी कर कहा है, "यह बयान प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार के निमित्त है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की फाइलें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा देखे जाने के आरोप पूरी तरह निराधार और शरारतपूर्ण हैं। इस बात का मजबूती से खंडन किया जाता है कि पीएमओ की कोई भी फाइल सोनिया गांधी को दिखाई गई है।"
बयान में कहा गया है, "पूर्व मीडिया सलाहकार की बयानबाजी कल्पना की उड़ान और अतिरंजित है।"बयान में आगे कहा गया है, "पूर्व मीडिया सलाहकार द्वारा लिखी गई पुस्तक उच्च पद के दुरुपयोग का प्रयास और व्यावसायिक लाभ के लिए सर्वोच्च सरकारी कार्यालय की विश्वसनीयता और शुचिता का दोहन है।"