त्रिपुरा में लोकसभा की दो सीटों के लिए हुए मतदान में 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी। देश में जारी आम चुनाव के दौरान अभी तक जिन राज्यों में मतदान हुए हैं उनमें यह सर्वाधिक है। वाम मोर्चा शासित इस प्रदेश में 2009 के आम चुनाव में 84.45 प्रतिशत और 2004 में 67.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगालैंड की एकमात्र सीट के लिए हुए मतदान में 82 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाची अधिकारी आशुतोष जिंदल ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर 12 लाख मतदाताओं में से 86 प्रतिशत से ज्यादा ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि पूर्वी त्रिपुरा में 11.3 लाख मतदाताओं में से 84 प्रतिशत ने मतदान किया। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 93.57 प्रतिशत मतदान कर त्रिपुरा के मतदाताओं ने इतिहास रच दिया था। 2008 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 92 प्रतिशत मतदान हुआ था।