बिहार के नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराकर जिला मुख्यालय लौट रहे मतदानकर्मियों के दल पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। नवादा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदानकर्मियों का दल दानिया मतदान केंद्र से लौट रहा था, तभी उस पर हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जब पोलिंग पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जो मुठभेड़ में तब्दील हो गई। इस बीच बिहार के जिन छह संसदीय सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान हुआ था, उनमें से पांच क्षेत्रों के 33 मतदान केंद्रों पर रविवार को दोबारा मतदान कराया गया जो शांतिपूर्ण रहा।
रविवार को लगभग 43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिले में 10 अप्रैल को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया था जिसमें मतदान केंद्र की ओर जा रहे अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए थे।