वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी मां और पार्टी की मानद अध्यक्ष वाई.एस.विजयम्मा विशाखापटनम लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगी। सीमांध्र क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में जगनमोहन के चाचा और चचेरे भाई का नाम भी शामिल है। विजयम्मा, वाई.एस.अविनाश रेड्डी और वाई.वी. सुब्बा रेड्डी सात मई को राज्य में होने वाले चुनाव के 24 उम्मीदवारों में शामिल हैं। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के 170 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की है।
जगन की नजर शेष आंध्र प्रदेश (सीमांध्र) के मुख्यमंत्री पद पर है, वह पुलिवेंदुला से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। विजयाम्मा अपने पति वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद दिसंबर 2009 में पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीती थीं। वाईएसआर कांग्रेस के गठन के लिए उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद 2011 में हुए उप चुनाव में वह पुलिवेंदुला सीट से 85,000 से अधिक वोट से जीती थीं।
जगन के चचेरे भाई वाई.एस.अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अविनाश रेड्डी, वाई एस.राजशेखर रेड्डी के भाई वाई.एस.भास्कर रेड्डी के बेटे हैं। जगन कडपा सीट से मौजूदा सांसद हैं। जगन के चाचा वाई.वी.सुब्बा रेड्डी को ओंगोले संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ सीटों की साझेदारी के तहत लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं।