कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए आम जनता के हित को नजरअंदाज कर रही है। राहुल ने राजधानी भुवनेश्वर से 80 किलोमीटर दूर जगतसिंहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विकास, कारखाने और उद्योग लगाने के पक्ष में है, लेकिन इन सबका लाभ कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं होना चाहिए।
राहुल ने कहा, "वे (बीजद सरकार) चाहते हैं कि ओडिशा की सारी धन-संपदा तीन-चार चुनिंदा उद्योगपतियों के पास इकट्ठी रहे।"राहुल ने ओडिशा की सत्ता कांग्रेस को सौंपने की अपील करते हुए कहा, "अब ओडिशा में मौजूदा सरकार को थोड़ा विश्राम करने दें।"राहुल ने केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई और बताया कि यदि उनकी पार्टी जीतती है तो जनता के हित के लिए क्या क्या काम करेगी।
ओडिशा में लोकसभा की 11 सीटों और 77 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के तहत द्वितीय एवं अंतिम चरण के मतदान गुरुवार को कराए जाएंगे। पहले चरण में 10 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 70 सीटों के लिए बीते 10 अप्रैल को मतदान कराए जा चुके हैं।