कर्मचारियों को वाहन सुविधाएं मुहैया
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-05 सागर के लिए मतदान 17 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्र में आने वाली जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र तक पहुंचने के लिए निःशुल्क बस सुविधाएं मुहैया कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि शमशाबाद विधानसभा हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य जिला मुख्यालय पर एसएसएल जैन काॅलेज से किया जायेगा। जबकि सिरोंज के मतदानकर्मियों को सिरोंज में इसी प्रकार कुरवाई के मतदानकर्मियों को कुरवाई में ही सामग्री वितरण की जायेगी। कर्मचारियों के लिए 15 अपै्रल को बस सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी ताकि वे निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र पर सुगमता से पहुंच सकें। निःशुल्क बस सुविधाएं 15 अपै्रल की सायं चार बजे से जिन स्थानों से संबंधित मतदान सामग्री वितरण केन्द्र के लिए रवाना होगी उनमें कलेक्टेªट प्रागंण से छह बसे एवं तहसील कार्यालय बासौदा से दो बसें कर्मचारियों को लेकर सिरोंज के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार तहसील कार्यालय लटेरी से दो एवं सिरोंज तहसील कार्यालय से एक बस कर्मचारियों को लेकर शमशाबाद विधानसभा की सामग्री वितरण केन्द्र एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा के लिए रवाना होगी। इसके अलावा 15 अपै्रल की ही सायं चार बजे से मंडीबामोरा रेल्वे स्टेशन से तहसील कार्यालय कुरवाई जाने हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। सिरोंज एवं कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन मतदानकर्मियांे की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें क्रमशः सिरोंज, कुरवाई में ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। इसी प्रकार जिन कर्मचारियों की ड््यूटी शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केेन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से ड््यूटी लगाई गई है उनके लिए विदिशा मुख्यालय पर ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है।
स्वीप गतिविधियों से अवगत हुए डीजी
भारत निर्वाचन आयोग के डायरेक्टर जनरल श्री अक्षय राउत ने आज वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से वोटर-टर्न-आउट बढाएं जाने हेतु क्रियान्वित स्वीप कार्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत से इस बार वृृद्धि हो और जो 70 से 75 प्रतिशत तक हो के प्रयास करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में किए गए नवाचार की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा जारी किए गए श्लोगन हरेक बैेंक, उपार्जन केन्द्र, छात्रावास, स्कूलों, श्रमिक शेडो के अलावा कारखानों और शासकीय कार्यालयों में लगाए गए है। जिले में वोटर टर्नआउट बढ़ाएं जाने हेतु ग्राम स्तरों पर मतदाता चैपाल के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया है वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के ग्रामीण अमले द्वारा कार्य क्षेत्रों के मतदाताओं से सघन सम्पर्क कर उन्हें मतदान में अवश्य भाग लेने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर स्वच्छंद वातावरण मिले इसके लिए छांव, पानी की भी व्यवस्था की गई है मतदान दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर गाइड नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से उन मतदान केन्द्रों पर विशेष जोर दिया गया है जहां पिछले चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है। उन क्षेत्रों के मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है और बीएलओ के द्वारा एएसडी सूची पंजीकृृत की जा रही है ताकि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकें। एनआईसी के कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण ंिसह, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।