पूरे देश में भाजपा की लहर: बच्ची सिंह रावत
देहरादून,14 अप्रैल(निस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। उत्तराखण्ड में भी भाजपा लोकसभा की पांचो सीटों पर परचम लहराएगी। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस के शासन में मंहगाई और भ्रष्टाचार ने जनता को पूरी तरह से आहत कर दिया है। लोगों की अब समझ में आ गया है कि भाजपा की छत्रछाया में देश के हित सुरक्षित रह सकते है। सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता बची सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांगे्रस के बीच है। अपने दस साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में है। कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, महंगाई,बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति, विकास दर, रक्षानीति, विदेश नीति पर खामोश है। जिसके चलते कांग्रेस सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनता में काफी रोष है। चुनाव में जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधनमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद जनमानस नरेंद्र मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधनमंत्री के रूप में देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा के पक्ष में लहर आ गयी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात माॅडल नरेंद्र मोदी ने विकसित किया है। जनता देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाए हुई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीते रोज प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव समिति की बैठक में विभिन्न समितियों को काम सौंपा गया है। चुनाव में विभिन्न समितियां काम कर रही है। स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है भाजपाः बची सिंह पिता ने की बेटी से छेड़छाड़ भ्रष्टाचार, महंगाई, मुद्रा स्फीति के मुददे पर सवालों से घिरी कांग्रेस उन्हें एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का श्री गणेश 12 अप्रैल से गणेश पूजन से हो चुका है। लोकसभा चुनाव के स्वयंवर की तारीख नजदीक आरही है। इस चुनावी स्वयंवर में जनता को अपना प्रत्याशी चुनना है। असंतुष्ठों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई असंतुष्ठ नहीं है। वह भी असंतुष्ठ नहीं थे,बल्कि उनकी शिकायत थी। पार्टी जो भी दायित्व देगी उसे निभाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है। भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर अभिमन्यू भी मौजूद थे।
ओझा ने व्यय पर्यवेक्षकों की ली बैठक
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टिहरी लोक सभा निर्वाचन हेतु नामित व्यय पर्यवेक्षक तरूण कांत ओझा द्वारा आज यहां कलैक्ट्रैट सभागार में टिहरी लोक सभा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद टिहरी, उत्तरकाशी व देहरादून जनपदों के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों तथा व्यय लेखा टीम के सदस्यों की बैठक ली गई। इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अन्तर्गत ही कार्य करें। उन्होने प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न व्ययों को व्यय छाया रजिस्टर में अंकित करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि व्यय लेखा टीम को विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रत्याशियों के व्यय की जानकारी प्राप्त होते रहती है उसे सही प्रकार से अंकन करना उनका दायित्व है। उन्होने कहा कि सहायक व्यय पर्यवेक्षक अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण भी करेगें। व्यय पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि संदिग्ध रूप से नगदी, शराब आदि पकड़े जाने पर उसकी लगातार वीडियोंग्राफी कराकर सभी सम्बन्धितों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाये। व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि बैंक से 10 लाख रू0 की राशि अप्रत्याशित रूप से निकाले जाने पर गहन छानबीन की जाये तथा प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न भुगतान चैक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देश दिये। श्री ओझा ने बताया कि चूंकि टिहरी लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीन जनपद आते है सभी जनपदों की एम.सी.एम.सी टीमें प्रत्याशियों को मुद्रण तथा विज्ञापन प्रकाशन की अनुमति दे सकती है। दी गई अनुमति की एक प्रति लेखा व्यय टीम को अवश्य भेजी जाये। उन्होने पेड न्यूज पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया प्रमाणन समिति बारीकी से ऐसे समाचारो का अवलोकन करते रहें जिनके पेड न्यूज होने की सम्भावना है। उन्होने उत्तरकाशी तथा टिहरी के मीडिया प्रमाणन समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि यदि उनके संज्ञान में सम्बन्धित क्षेत्र के समाचार पत्रों में पेड न्यूज अथवा विज्ञापन संज्ञान में आता है तो उसके सम्बन्ध में रिर्टनिंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून को आवश्यक रूप से सूचित करें। उन्होने कहा कि पेड न्यूज का आशय ऐसे समाचारों से है जिसमें एक ही प्रत्याशी की प्रशंसा की जा रही हो तथा बार-2 एक ही प्रत्याशी के बारे में समाचार प्रकाशित हो रहा हो उसे पेड न्यूज में अंकन करते हुए इसकी सूचना व्यय पर्यवेक्षक को भी भेजी जाये। उन्होने देहरादून में स्थापित एम.सी.एम.सी कक्ष का निरीक्षण करने तथा वहां चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी लेने के बाद कहा कि एम.सी.एम.सी देहरादून का कार्य संतोषजनक रूप से सम्पादित हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप शाह, मुुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चैहान, डिप्टी कलक्टर ललित नारायण मिश्र, सभी सहायक व्यय पर्यवेक्षक तथा व्यय लेखा टीम के सदस्यों के अलावा एम.सी.एम.सी. समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी पी.डी पाण्डे आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ भाकपा माले विकल्प, कार्यकर्ताओं को सिखाया चुनाव जीतने का गुर
पिथौरागढ़ 14 अप्रैल। भाकपा माले के अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी विजय कुमार ने कहा कि महंगाई और भष्ट्राचार से जनता त्रस्त है। इसका हल मोदी और राहुल कतई नहीं हो सकते। इससे छुटकारे और बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भाकपा माले ही एक मात्र विकल्प है। कार्यकर्ता सम्मेलन में दलित और शोषितों के अगवा डा0 भीम राव अम्बेटकर को भी याद किया गया। उत्सव गृह में आयोजित भाकपा माले के सम्मेलन में आशा, आगंनबाडी, भोजनमाता यूनियन के अलावा फडखोखा यूनियन, किसान संगठन और छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन की शुरुवात दीपराज, सूरज कुमार, दिशा द्वारा प्रस्तुत जनगीत के साथ हुई। इस मौके पर विजय कुमार ने कहा कि अमीरपरस्त और जनविरोधी आर्थिक नीतियो के कारण आसमान छूती महंगाई, भुखमरि बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या ने काग्रेस की दो दशकों की सरकार से जनता उब चुकी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषक आहार, आवास और सम्मानजनक जीवन की आवश्यकतायें आम लोगों के बस से बाहर होते जा रहें हैं। पूरे देश साम्प्रायिक एवं जातिगत जनसंहार किये जा रहें हैं। महिलाओं को उनकी आजादी और बरबारी के सम्मान से वंचित रखा जा रहा है।
भाजपा नीत राज्य सरकारों ने भी यूपीए की नकल की है। भष्ट्राचार करने में काग्रेस और भाजपा के बीच प्रतिस्पर्दा हो रही है। कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा को चुनने का अर्थ है कि कुऐं से निकल कर खाई में गिरना। उन्होंने कहा कि आर्थिक उदारिकरण के चलते शिक्षा और स्वास्थ्य को पीपीपी मोड़ में डाला जा रहा है। आशा, भोजनमाता और आंगनबाडी वर्कस को न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया गया है। सोन्दर्यीकरण के नाम पर कारोबार चलाने वाले फड़खोखा वालों को बेरोजगार किया जा रहा है। आजादी के 66 वर्ष बीतने के बाद भी सवा अरब के भारतीय लोकतन्त्र. में दुनियां का हर दूसरा कुपोषित बच्चा भारत में रहता है। दुनियां के कुल निरक्षरों में 37 फीसदी निरक्षर इस देश में हैं। देश के 70 धनी परिवारों के पास 24 लाख 81 करोड़ की अकूत संपदा है जो देश की कुल सकल घरेलू आय का आधा हिस्सा है। जबकि आबादी का 80 फीसदी हिस्सा 20 रुपये या उससे कम की राशि पर गुजर बसर कर रहा है। इस समीकरण को पल्टे बिना व्यवस्था परिर्वतन की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस और भाजपा की नकल कर के इनकी नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कह चुकी है। अल्मोड़ा संसदीय सीट के चुनाव संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड को तेरह वर्षों में आठ मुख्यमंत्री देने वाले कांग्रेस और भाजपा ने इस राज्य को लूट-खसोट का चारागाह बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता आपदा से कराह रही थी और कांग्रेस, भाजपा, बसपा, उक्रान्द ने मिलकर विधायक, पूर्व विधायक, मंत्रियों के वेतन और भत्ते दोगुने कर दिये। उन्होंने कहा कि बन्दरों और जंगली सुअरों ने खेती बरबाद कर दी। राज्य में मुख्यमंत्री बनने के लिए संघर्ष किया जा रहा है लेकिन राज्य को आम जनता के सपनों का राज्य बनाने के लिए सत्ता में आ चुकें इन दलों कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राजनीति के नये विकल्प के लिए भाकपा माले ही बेहतर है। कभी भी कांग्रेस और भाजपा का विकल्प इनके नीतियों पर चलने वाले दल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनता को धोखा दे चुकीं आप कहीं भी नजर नहीं आ रही है।इस संसदीय सीट में माले हमेशा जनता के संघर्षों को आगे बढाते रही है। पार्टी के नगर इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन का संचालन विमल दीप फिलिप ने किया और अध्यक्षता जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने की। सम्मेलन में जिला प्रवक्ता गोविन्द कफलिया, सुरेद्र बृजवाल, सुशील खत्री, हीरा भट्ट, पिंकी कलौनी, हेमन्ती, ललित ढोकटी, प्रमोद यादव, पूर्व छात्रसघ अध्यक्ष हेमन्त खाती, हीरा सिंह मेहता, उमा मेहरा, सरोज पंत, इन्द्रा देउपा, सुनीता बसेरा, भावना भट्ट, रीता बल्दिया, लीला जोशी, मन्नू चौहान, कमला धामी, क्रीति बल्लभ उपाध्याय, विजय कुमार, हेमा पुजारी, राधा डांगी, पुष्पा रावत, चंचल बोरा ने बिचार व्यक्त किये।
वार्ड स्तर पर प्रचार समितियो के गठन का फैसला
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। काग्रेस ने अपने चुनाव अभियान को अधिक गति देने के लिए अब वार्ड स्तर पर पार्टी प्रचार समितियो के गठन का फैसला किया है। आज यहां कांग्रेस भवन में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में प्रदेश सह प्र्रभारी व सांसद चैधरी लाल सिंह की अध्यक्षता में पार्षदों, पूर्व पार्षदों व पार्षद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विशेष रूप से टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी साकेत बहुगुणा उपस्थित थे। बैठक मंे पार्टी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी श्री सिंह ने निर्देश दियेे कि अपने-अपने वार्ड में कमेटी बनाकर सक्रिय रूप से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कार्य करें तथा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीतायें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से प्रचार अभियान चलाये। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए साकेत बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया है, जिसे आम जनमानस तक पहुंचाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक का संचालन पार्षद जगदीश धीमान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप एवं मथुरा दत्त जोशी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्षद अरूण वाल्मीकि, बीना बिष्ट, डा. बिजेन्द्र पाल, अशोक कोहली, निखिल कुमार, आशीष ग्रोवर, पंकज अग्रवाल, मोहन जोशी, कमलेश रमन, कुसुम गुप्ता, महेश सचदेवा मुकेश बंगवाल, आईटी प्रकोष्ठ के सरदार अमरजीत सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन रमोला, विशाल मौर्य, नासीर हुसैन, गौरव कांत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अनेकों युवाओं ने जतायी काग्रेस में आस्था
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। रायपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह प्रभारी व सांसद चैधरी लाल सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री विजय सारस्वत एवं प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हम सब को कांग्रेस की नीतियों तथा युवा नेता श्री राहुल गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। चैधरी लाल सिंह द्वारा युवाओं का आह्वान किया है कि आज के समय की आवश्यकता है कि युवा भारत निर्माण मंे अपनी सहभागिता करते हुए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, नीनू सहगल, एसजीआरआर छात्र संघ के अध्यक्ष संजू पांडे, महादेव सुतेड़ी, अमरजीत सिंह, ललित मोहन जोशी, नवीन रमोला, विनीत गुप्ता, विशाल मौर्य, नासीर हुसैन, गौरव कांत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में अजय पंवार, प्रवेश, सचिन, हैरी, आशीष, सूर्या सती, आदित्य, पंकज, साजिद कुरैशी, आरिफ, अनिरूद्ध, गोपाल जोशी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
रेणुका आज करेंगी नामांकन
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमति रेणुका रावत कल (आज) अपना नामांकन पत्र हरिद्वार जिला मुख्यालय में दाखिल करेंगी, जिसमें विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सह प्रभारी चैधरी लाल सिंह उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
मतदान को दस्तावेज तय
हल्द्वानी/ देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है 07 मई को होने वाले मतदान मंे मतदाता आफीसर द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य फोटो दस्ताविजों के आधार पर भी मतदान कर सकेंगंे। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतदाता को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रमाणित मतदान पर्ची के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचको के लिए जिनकी फोटो निर्वाचक नामावली में नही है, उन निर्वाचको को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए अन्य दूसरे परिचय पत्र प्रस्तुत करने होगे, जिनमें उनका फोटो हों। उन्होंने बताया कि पासर्पोट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमो पब्लिक कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैकों डाकघरों द्वारा जारी की गई पास बुक, आयकर पहचान पत्र (पेनकार्ड) आधार कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज तथा निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची को प्रस्तुत करने पर भी मतदाता वोट दे सकेगंें। मतदाता की सूची नाम होना जरूरी है। उन्होने कहा कि अगर आपका नाम मतदाता सूची मेें है तो उक्त परिचय पत्र लेकर जांए आपको वोट जरूर डालने दिया जाऐगा।
बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा एवं कांग्रेस जिम्मेदारः पांडे
रुद्रपुर, देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। देश के अधिकांश राजनीतिक दलों के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले ने हमेशा महंगाई व बेरोजगारी के साथ साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में जोरदार आवाज उठायी है और इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी लोकसभा में संगठन ने राज्य में लोकसभा प्रत्याशी उतारे हैं। यह बात नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी कैलाश पांडे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा एवं कांग्रेस की केंद्र में रही सरकारों की आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं और इसमें उनके सहयोगी संगठनों का भी पूरा हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज में आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, वेतन, विद्युत, सड़क, पेयजल, चिकित्सा आदि मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है तो वहीं कई दलों के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। प्रतिदिन नये नये घोटाले जनता के सामने आ रहे हैं जबकि आरोपियों के खिलाफ काई कार्यवाही नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि भाकपा माले देश की व्यवस्थाओं में बदलाव लाने के लिए सभी संभव उपाय करेगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक नीतियों को आम जनता की पक्षधर बनायी जानी चाहिए। देश मंे महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहे इसके लिए संविधान में भी और अधिक संशोधन की जरूरत है। श्री पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की खर्च सीमा को निश्चित किया है वहीं आज कई राजनीतिक दलों की एक रैली में उससे कहीं अधिक ज्यादा धनराशि खर्च की जा रही है जिस पर चुनाव आयोग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वार्ता के दौरान राजा बहुगुणा, केके बोरा, बहादुर सिंह जंगी, निशान सिंह, शम्भूनाथ शर्मा, दिनेश तिवारी, ललित मटियाली, कमल जोशी, पंकज इंकलाबी व एनडी जोशी आदि मौजूद थे।
कलयुगी बाप पर हुई हैवानियत सवार, बेटी से की अश्लील हरकत
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। कलयुगी बाप पर हैवानियत इस कदर हावी हुई कि उसने अपनी मासूम बेटी को ही नहीं बख्शा। रविवार देर रात दीलिप कुमार निवासी माजरा, पटेलनगर ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत की। जिसपर लडकी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर उसकी मां लड़की के कमरे तक जब पहंुची तब तक अश्लील हरकत करने वाला पिता फरार हो चुका था। जिसके बाद पटेलनगर थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई । पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार माजरा स्थित शिवमन्दिर वाली गली में रहने वाली कक्षा 7 की छात्रा (14) ने अपने पिता दिलीप पुत्र विजय पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां 3 बहनों व भाई के साथ अपने घर में रहती है। उसके पिता दलीप मजदूरी का कार्य करते है। उसने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे जब उसके सारे परिजन दूसरे कमरे में थे तो इस दौरान नशे में धुत उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। जिससे उस समय तो वह डर गयी लेकिन जब उसके पिता ने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसने अपने पिता का विरोध किया और हल्ला मचा दिया। उसका शोर सुन कर उसकी मां, भाई व बहनें उस कमरे में आये लेकिन तब तक उसका पिता दलीप वहां से फरार हो गया था। छात्रा नेअपने पिता की इस हरकत के बारे में अपनी मां व भाईयों को बताया तो वे भी सन्न रह गये। पिता द्वारा पुत्री के साथ किये गये इस व्यवहार से आहत उसकी मां ने सीधे थाने की राह पकड़ी। थाने में उसने अपने पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा द्वारा रिपोर्टदर्ज कराने के बाद दलीप की तलाश में कई जगह छापे मारे लेकिन वह नहीं मिला। दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली की आरोपी दलीप लालपुल के पास खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने दलीप को गिरफ्तार कर लिया।
प्रशासन कर रहा मतदाताओं को जागरूक
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से नगर में दीवारों पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। लोकसभा चुनाव के लिए सात मई को होने वाले मतदान के लिए जनता को वोट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव लडने वाले प्रत्याशी जनता के बीच जाकर बडे-बडे दावे तो कर देते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई जनता की सुध लेने तक नहीं आते है। जिससे मतदाताओं में नेताओं के प्रति विश्वास उठता जा रहा है। चुनाव में किए गए वादे नेताजी भूल जाते है फिर जब चुनाव आते है तो दुबारा से नेताजी जनता के बीच जाकर फिर वही अलाप करने लग जाते है। चुनाव में कुछ लोग मतदान के दिन वोट डालने तक नहीं जाते है। मतदाताओं में जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्लोगन लिखकर प्रचार किया जा रहा है। मतदान करना सबका अधिकार है। मतदान कर जनता अपने पसंदीदा व अच्छे प्रत्याशी का चुनाव कर सकता है। जिससे देश में एक स्वच्छ छवि के नेता को देश की कमान सौंपी जाए। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर की दीवारों पर वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभिन्न सामाजिक संगठन भी मतदान के लिए जनता को वोट के लिए प्रेरित कर रहे है।
कोर्ट कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ चकराता रोड का निरीक्षण किया
देहरादून, 14 अप्रैल (निस)। सोमवार को कोर्ट कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ चकराता रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने रोड की नाप जोखकर सडक पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। सोमवार को कोर्ट कमीश्नर राजीव शर्मा बंटू ने दुकानदारों की दुकानों का बारीकियों से निरीक्षण किया और उनकी नपाई भी की। नपाई के दौरान सडक 24मीटर होनी चाहिए थी। कुछ स्थानों पर ठीक पाई गयी जबकि कुछ स्थानों में कम रही। निरीक्षण के दौरान आरजीएम के पीलरों को भी तोडने की बात सामने आई तो तथ्य सामने आया कि यदि पीलर को तोडा गया तो आरजी एम प्लाजा को नुकसान हो सकता है। कोर्ट कमीश्नर ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से भी बातचीत की। दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान अधिकारियों को कागजात दिखाये जाने के बाद भी उनकी एक न सुनी गयी और अपना अभियान जारी रखा। जिससे आज उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिस पर कोर्ट कमीश्नर ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी अतिक्रमण कोर्ट कमिश्नर ने किया चकराता रोड का निरीक्षण के बाद सबसे अंतिम दौर में पलटन बाजार को देखेंगे, वहां के दुकानदारों को समय रहते सचेत होना चाहिए। उनका कहना है कि घंटाघर स्थित शिव मंदिर द्वारा जो जमीन पर घेराबंदी की गई है उसकी भी नपाई कर ली गई है, वहीं उन्होंने पायनियर की दुकान, वासु स्टोर,सेखनुर हैंडलूप, अरोडा ट्रेडर्स के पासन पाई करते हुए वहां पर बिजली के खंभे से सटी दुकान पर अतिक्रमण पाया। अधिकारियों ने बताया कि अब किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण इस मार्ग पर नहीं है, जो था उसे हटा लिया गया है। इस दौरान मेयर विनोद चमोली, सिटी मजिस्ट्रेट जीसी गुणवंत, एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी, एएमएनए हर्षवर्धन मिश्रा,एसपी सिटी नवनीत भुल्लर समेत नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
अग्निशमन दिवस के अवसर श्रद्धांजलि परेड का आयोजन
देहरादून,14 अप्रैल (निस)। अग्निशमन दिवस के अवसर पर सोमवार को दून के श्रद्धांजलि परेड व भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान फायर स्टेशन में फायर कर्मियों ने डेमोस्ट्रेशन भी दिया। सोमवार को दून के फायर स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाॅम्बे में एक डाॅक में शहीद हुए फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। जिसके बाद एसएसपी अजय रौतेला ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस के शर्मा ने बताया कि देहरादून में कुल पांच फायर स्टेशन हैं जिनमें से मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड में स्थित है। जबकि उपकेन्द्र वाटर वक्र्स दिलाराम बाजार में स्थापित है। इसके अलावा ऋषिकेश, मसूरी, विकासनगर तथा सेलाकुई में भी एक-एक फायर स्टेशन है। इन सभीप फायर स्टेशनों पर गतवर्ष में कुल 455 अग्नि दुर्घटनाओं की सूचनायें मिली थी जिन पर कार्यकरते हुए 4,44,76,230 रूपये की क्षति हुई थी। फायर सर्विस यूनिटों ने अपने उत्कृष्ट प्रयासों के चलते 35,88,37,208 रूपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में देहरादून में जलभराव के कारण आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। फायर सर्विस कर्मचारियों व पुलिस के संयुक्त प्रयासों के द्वारा कई व्यक्तियों व पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और जल निकासी कर लोगों को राहत पहंुचायी गयी। केदारनाथ में आयी आपदा में भी अग्निशमन दल के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त कम्रियों ने उल्लेखनीय कार्य किया। इन कर्मचारियों ने सितंबर माह तक अपनी सेवाएं दी और जान जोखिम में डाल कर भी बचाव व राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलाया। उन्होंने बताया कि फायर स्टेशनों पर अत्याधुनिक व उच्च तकनीकी वाले संयंत्र व उपकरणों को रखा गया है। जिससे अग्निकाण्डों व अन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हुई है। वर्तमान में फायर स्टेशनों में हाईप्रेशर वाटर टेण्डर, हाईप्रेशर फोम टेण्डर, पोर्टेबल पंप, डीसीपी टेण्डर, मिनी वाटर टेण्डर, हाईड्रोलिक स्प्रेडर कटर, डायमण्ड चेन शाॅ व एयर कम्प्रेशर मशीन आदि उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।
अम्बेडकर के बतायेे मार्ग का हो अनुसरण: दुर्गापाल
लालकुआं/ देहरादून,14 अप्रैल (निस)। अम्बेडकर जन सेवा समिति के तत्वावधान में संविधान निर्माता डा0 भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयंती के अवसर पर सूबे के श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने अम्बेडकर को भारत का सच्चा मार्ग दर्शक बताते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग का अनुसरण कर भारत शीघ्र ही विश्व का सबसे विकसित राष्ट्र बन सकता है। श्री दुर्गापाल यहां अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बाबा साहब की 123वंे जन्म दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कुशल नेतृत्व ने भारत को विश्व का सबसे सशक्त सविधांन दिया है। जिसके बूते हमारा देश दिनों दिन तेजी के साथ तरक्की कर रहा है। श्री दुर्गापाल ने कहा कि हमें अम्बेडकर साहब के बताये गये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, अम्बेडकर जन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व चेयरमेंन मैकूलाल, समाजसेवी पृथ्वी पाल सिंह रावत, रविशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान उमेश कबडवाल, सहित कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह में मुख्य रूप से भुवन पाण्डे, शेखर उपाध्याय, सतीश भाटिया, उदयवीर सिंह, गुड्डू भारती, जीवन कबडवाल, मुकेश कुमार, शिव चरण लाल, बिहारी लाल, अवनीश त्यागी, कालीचरन, अजय कुमार, प्रेमपाल, चन्द्रपाल, भगवान दास, श्रीराम राजभर, स्यामा प्रसाद सहित सैकड़ों लोग सामिल थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी व डा0 अम्बेडकर समाज कल्याण समिति के कार्यकताओं ने भी अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर डा0 अम्बेडकर को पुष्पाजंली अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन समता दल के प्रदेश अध्यक्ष लालचन्द सिंह ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जून के अन्तिम सप्ताह में होगा संस्कृत सम्मेलन
देहरादून,14 अप्रैल (निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी की संकल्पना के अनुसार विश्व की महान भाषाओं में अग्रणी स्ंास्कृत भाषा को जनभाषा के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को साकार रूप देने के लिए 20 एवं 21 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन अब 28, 29 एवं 30 जून को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा। संस्कृत के उत्थान हेतु अपनी संकल्पना को साकार रूप देने के लिए कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल ने आज संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल, सचिव अरूण ढौडि़याल, अपर सचिव डा0 निधि पाण्डेय, वित्त नियंत्रक पूनम सोबती, परिसहाय डा0 वाई. एस. रावत, मेजर चैधरी, कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली, सी.एस.ओ. जे.सी आर्य, निजी सचिव राजेन्द्र चैहान तथा सहायक निदेशक सूचना हन्सी ब्रजवासी के साथ एक बैठक करके सम्मेलन के आयोजन पर व्यापक विचार विमर्श किया। राज्यपाल द्वारा, प्रस्तावित इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा कराये जाने पर विचार किया गया जो उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। राज्यपाल ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जर्मनी, इंडोनेशिया, माॅरीशस, पाकिस्तान, नेपाल आदि देशों सहित भारत के सभी विश्वविद्यालयो,ं संस्कृत वि.वि.के कुलपतियों, संस्कृत अकादमी/संस्थानों के प्रमुख, संस्कृत के विद्धानों, संस्कृत भाषा के श्रेष्ठ व स्थापित लेखकों सहित अन्य भाषाओं के ऐसे भाषाविदों-विचारकों को भी आमंत्रित किया जाए जो संस्कृत भाषा का सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं से सम्बन्ध जोड़ते हुए वैज्ञानिक/कम्प्यूटर की दृष्टि से भी संस्कृत के महत्व को स्थापित करने के लिए सार्थक प्रयास करने में लगे हों। कुलाधिपति/राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रस्तावित इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रथम संस्कृत सम्मेलन की सफलता हेतु ठोस रूप रेखा एवं कार्य योजना यथाशीघ्र तैयार करनी होगी। उन्होनें इसके लिए प्रो0 अग्रवाल को निर्देशित किया कि वे प्रस्तावित तिथियों में आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यास्थाओं एवं प्रबंधन का प्रारूप तैयार कर उनके सम्मुख प्रस्तुत करे। राज्यपाल ने बैठक में यह भी कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का गौरव स्तम्भ होने के साथ ही हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है। कम्प्यूटर के इस युग में संस्कृत को जनभाषा बनाये जाने के लिए दिल से प्रयास किए जाने की जरूरत है क्योकि वैज्ञानिक भाषा होने की विशेषता से संस्कृत की स्वीकार्यता सहज मानी जा रही है।