Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
लोकनिर्माण विभाग के कार्यों में जितना ंभ्रष्टाचार हुआ उस सब की जांच की जा रही 

anurag thakur
शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के कार्यों में जितना ंभ्रष्टाचार हुआ उस सब की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ सरकार कडी कारवाई करेगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टीरा, रकोह, सूजा पीपलु व मंडप में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे इस क्षेत्र से परिचित हैं और इस क्षेत्र की समस्याओं को जानते हैं। सरकार का उदेश्य है कि इस क्षेत्र में सडकों का विकास व पेयजल योजनाओं का विस्तार हो। पूर्व सरकार ने इस क्षेत्र के ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब उनकी सरकार यहां के विकास कार्यों की गति को तेज करेगी।मुख्यमत्रीं ने कहा कि पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल व उनके पुत्र अनुराग ठाकुर की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन पर नीयत बिगडी हुई है। इसी के चलते उन्होंने इसे सोसायटी सें अपनी निजी कंपनी बना डाला। मुख्यमत्रीं ने कहा कि वे किसी को भी प्रदेश की करोडों संपति हडपने नहीं देगें। धूमल को आज उनके पर चल रही जांच से चोट लगी है और वह पूरी तरह छटपटाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश में वोट मांगने के निए कोई मुद्दा नहीं वह केवल मोदी के नाम पर अपनी नैया पार लगाना चाहते हैं। हालांकि अभी प्रदेश में मोदी का कोई असर नहीं है। मुख्यमत्रीं ने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में आज राजेन्द्र राणा के नामांकन में उमडी भीड से साफ हो गया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में राजेन्द्र राणा भारी मतों से जीतेगें। वैसे  भी अनुराग ठाकुर को क्रिकेट से ज्यादा प्रेम है। इसलिए धूमल  अनुराग ठाकुर को क्रिक्रेट की दुनिया में भेज देना चाहिए। इससे पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मत्रीं और यहां के विधायक की कडी आलोचना करते हुए कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने लोगों को गुमराह किया व झूठे वायदे किए। राजेन्द्र राणा ने भी अपने संबोधन में कहा कि वे क्षेत्र की सेवा सेवक बनकर करगें और विकास को प्राथमिकता देगें। उन्होने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने इस संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ एक बडा धोखा किया। उनके पास इस क्षेत्र में सांसद निधी खर्च करने तक का भी समय नहीं मिला क्योंकि वह क्रिकेट की दुनिया व फिल्मी दुनिया में ही मस्त रहे। 

रोटरी क्लब, हमीरपुर के प्रयासों की सराहना 

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्राी श्री वीरभद्र सिंह ने रोटरी क्लब, हमीरपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वह हमीरपुर में गत सायं रोटरी क्लब, हमीरपुर द्वारा आयोजित ‘आपका मत, आपका अध्किार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व भर में रोटरी क्लब पीडि़त मानवता की सेवा करने के लिए कृतसंकल्प है तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता एवं कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे लोकतंत्रा की मजबूती के लिए मताध्किार का उपयोग करे, विशेषकर युवा मतदाता, जो पहली बार अपने मताध्किार का उपयोग करेंगे।

हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया फोटा प्रदर्शनी का दौरा

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने प्रदेश सरकार से फोटोग्राफी के क्षेत्र में युवा एवं समर्पित कलाकारों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि वे अपने रचनात्मक कला को आगे बढ़ा सकें।  श्री तोमर ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में छाया चित्रकार श्री एम.आर. शर्मा की छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद यह बात कही। यह प्रदर्शनी भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रायोजित की गई है।  श्री तोमर ने छायाचित्र प्रदर्शनी में गहरी रूचि लेते हुए कहा कि श्री शर्मा के छायाचित्र हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं तथा सभी छायाचित्रों में विभिन्न विषयों की विविधता मौजूद है। यह प्रदर्शनी अन्र्तात्मा को शांति एवं खुशी की अनुभूति करवाती है। युवा पत्रकार ने विभिन्न छायाचित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शनी के माध्यम से सामने लाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां जिला एवं तहसील स्तर पर भी आयोजित की जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक छाया चित्रकारों को मौका मिल सके। उन्होंने युवा एवं नवोदित कलाकारों की रचनात्मक एवं नवीन कार्यों को मंच उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी उचित मंच प्रदान करते हैं, क्योंकि वे छायाचित्रों से प्रोत्साहित होते हैं और परिणामस्वरूप प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।  श्री एम.आर. शर्मा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए श्री तोमर ने आशा व्यक्त की कि गेयटी थियेटर में आयोजित यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगी।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को 66वें हिमाचल दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में आशा जताई कि राज्य समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयों को हासिल कर विकास का आदर्श बनकर उभरेगा तथा आगामी वर्षों में अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए उदहरण प्रस्तुत करेगा। राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियासें की सफलता एवं खुशहाल जीवन की भी कामना की है। 

रविन्द्र रवि केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर अनावश्यक राजनीति करके लोकसभा चुनावों में इसका लाभ लेना चाहते हैं  

धर्मशाला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज जोधामल सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा मन्त्री एवं विधायक रविन्द्र रवि केन्द्रीय विश्वविद्यालय पर अनावश्यक राजनीति करके लोकसभा चुनावों में इसका लाभ लेना चाहते हैं जबकि केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में ही खुलेगा जिसके लिए धर्मशाला में पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है, और जिसका चयन करके केन्द्र सरकार को प्रारूप बनाकर भेज दिया गया है। सुधीर शर्मा ने रविन्द्र रवि द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय देहरा में खोलने बारे दिए गए वकतव्य को भ्रांमक एवं आधारहीन बताया है उन्होनें कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत किया गया था परन्तु पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं आपसी खीच तान के चलते सीयू स्थापित नहीं हो सका, जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में रविन्द्र रवि वरिष्ठ मन्त्री एवं शीर्ष नेताओं में से एक थे, परन्तु इन्होनें दोहरी राजनीति करके अपना स्वार्थ सिद्ध किया। उन्होनें यह भी कहा कि धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि का चयन कर दिया गया है तथा आचारसहिता के समाप्त होने के उपरान्त शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होनें स्पष्ट किया कि देहरा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मैडिकल एवं अन्य संकाय कार्यालय खोले जाऐगें, क्योकिं जो अन्य भूमि है वह बर्ड सैन्चुअरी के अन्र्तगत आती है जिस कारण यहां पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय नहीं खोला जा सकता। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला सीयू के लिए एक फोकल बिन्दु है जहां पर चम्बा और जि़ले के अन्य क्षेत्रों से विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर सकते है। उन्होनें रविन्द्र रवि को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होनें मन्त्री पद पर रहते हुए टांडा में लोकनिर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय को बालकरूपी के लिए स्थानान्तरित कर दिया था। उन्होनेें कहा कि वीरभद्र सिंह के प्रयासों से कांगड़ा को सीयू के अतिरिक्त निफट, फूड एण्ड क्राफट इन्सटीचयूट सहित कई परियोजनाएं स्वीकृत की गई। जिसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्होनेें  कहा कि रविन्द्र रवि द्वारा गोरखा समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी जिस बारे इन्होनें आजतक माफी नहीं मांगी। उन्होनें कहा कि गोरखा समुदाय द्वारा देश की रक्षा में अहम योगदान दिया गया है। और गोरखा समुदाय समाज में एक मानस्वरूप स्थान रखते है। जिनका आदर करना सबका कर्तव्य है। उन्होनें कार्यकर्ताओं को आहवान किया कि वह अपने-2 क्षेत्र में यूपीए तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जानकारी दे ताकि कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी हो सके। आईटम नम्बर 2- अप्पर भागसू के भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण लाल और प्रताप चन्द ने आज अपने सैकड़ो समर्थकों सहित भाजपा को छोडक़र कांग्रेस मे शामिल होने की घोषणा की। जिस पर शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने इनका कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है।

पे्रम चंद विश्वकर्मा ने नामांकन भरा 

धर्मशाला, 14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के  तीसरे दिन आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से पे्रम चंद विश्वकर्मा सुपुत्र स्व0 श्री तूणु राम धीमान, धीमान भवन, गांव व डा0 नगरोटा सूरियां, तह0 ज्वाली, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र की तीन प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु के कार्यालय में दाखिल कीं। यह जानकारी निर्वाचन तहसीलदार चुन्नी लाल ने दी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रत्याशी संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु उनके वैबसाईट तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर: 01892-223311 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अनुराग करेंगे रोड़ शो

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। १६ अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कल १५ अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर कल रोड शो करेंगे. सुबह ९ बजें समीरपुर से अपने घर से शुरू कर ९.३०  बजें तरकबाड़ी, १०.३० बजें खरवाड़,  ११ बजें पट्टा, ११.३० बजें भोटा, १ बजें डीडवीं, १.१५ बजें कोहली, २ बजें दोसडका होते हुए २.१५ बजें हमीरपुर पहुचेंगे.   

मोहन लाल ब्राक्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया 

शिमला,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने कहा कि आज दिनांक 14 अप्रैल 2014 को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत चैड़ा मैदान, समरहिल व बालूगंज क्षेत्र में मोहन लाल ब्राक्टा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार कमेटी ने प्रचार से पहले चैड़ा मैदान में बाबा भीमराव अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किए व संविधान निर्माण पर उनके योगदान पर उन्हें याद किया। प्रवक्ता दीपक सुद्रियाल ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष प्रदीप भुज्जा व पदाधिकारियों ने चैड़ा मैदान, बालूगंज व समरहिल क्षेत्र की जनता को कांग्रेस द्वारा किये गये विकास कार्यो से अवगत करवाया। समरहिल क्षेत्र के युवाओं ने राहुल गांधी जी के प्रयासों की सराहना की व आश्वासन दिया कि युवा वर्ग कांग्रेस के साथ है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जैसे युवा ही देश को विकास की राह पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का कार्य कर रही हैं, परन्तु शिक्षित राष्ट्र को भ्रमित नही किया जा सकता। दीपक सुद्रियाल ने कहा कि जनता में मतदान को लेकर खासा उत्साह है और युवा वर्ग धर्म या जाति के नाम पर नही बल्कि विकासात्मक सोच पर मतदान करता है। कांग्रेस की विचारधारा भविष्य की विचारधारा है जो युवा वर्ग के साथ चलती है, जहां वरिष्ठों को पूरा सम्मान व युवाओं को भरपुर मौका दिया जाता है। प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आर्दश सूद, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चैहान, पार्षद शशी शेखर चिन्नू, संजय परमार सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में जोगिन्द्र कंवर, दिविज सूद, गौरव सूद, दवेन्द्र कुमार, भाग सिंह, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना, सहित जितेन्द्र राणा (जुग्ना), वेद प्रकाश ठाकुर, विपन वैद्य, अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा, राकेश कालिया, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, विनोद भाटिया, महिला कांग्रेस व जिला कांग्रेस शहरी से गीतांजली भागडा, तनू चैहान, जयवंती, मंजू राणा, पूनम भारद्वाज व लोकेश्वरी देवी, व युवा कांग्रेस नेता जितेन्द्र (जितू) और जितेन्द्र ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को प्रचार कमेटी लक्कड़ बजार व संजौली क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेगी।

राजेंद्र राणा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई रैली को फलाप करार 

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान हुई रैली को फलाप करार दिया है 7  नादौन के विधायक तथा जिला भाजपा अध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, महामंत्री विजय पाल सोहारु, राकेश ठाकुर एवं मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहाँ जारी प्रेस बयान में कहा कि बड़े जनसमर्थन का दावा करनेवाली कांग्रेस पार्टी की रैली का लोगों ने समर्थन नहीं किया जिसमे खुद मु यमंत्री वीरभद्र सिंह शामिल हुए.  हमीरपुर की जनता ने कांग्रेस पार्टी के बह्कावें में न आकर इस कार्यक्रम से दूरी बनाई रखीं जिसमे कुर्सियां तक खाली थी. जनता को पता है कि किस पार्टी ने जनता की भलाई के लिए काम किया है और किसने खोखले वादें किये. किसने जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की सौगात देकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. इस सभा में केवल चंडीगढ़ और ऊना जिलें के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता नजऱ आएं. इस कम हाजिरी के कारण मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी खिन्न होकर केवल कुछ मिनटों में ही अपना भाषण समाप्त कर दिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सरकार में होने का गलत फायदा उठाकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर सभास्थल को किसी तरह भरने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहें.  आज हमीरपुर नगर में आचारसंहिता की भी कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर धज्जियाँ उड़ाई लेकिन डरा सहमा प्रशासन मूक दर्शक बना रहा. कल तक व्यक्तिगत रंजिश, धमकी भरी और जातिगत बातें कर वर्ग विशेष को भडक़ाकर वोट माँगनेवाले नेता वीरभद्र सिंह आज अचानक ही आज शांति, प्यार और जनसेवा की बातें करने लगे क्योंकि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को पूछनेवाला कोई नहीं है और देश और प्रदेश में कांग्रेस का हाल 16 मई के बाद आई सी यू में भर्ती मरीज की तरह होनेवाला है. हमीरपुर की जनता ने संकल्प ले लिया है की वो अपने बेटे अनुराग ठाकुर की जीत की हैट्रीक बनायेंगे और नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे. 

कांग्रेस ने किया नामांकन रैली में आचारसंहिता का उल्लंघन

हमीरपुर,14 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। आज तारीख 14 अप्रैल को हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के नामांकन रैली में सरेआम चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मु यमंत्री वीरभद्र सिंह के आदेश पर होता रहा 7 कांग्रेस के नेताओ अपने संस्कारो के अनुरूप आज भी अपना असली चेहरा दिखाया 7 पूरे हमीरपुर नगर में झंडे बैनर और तोरण को बेतरतीब तरीके से सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों और स्थानों में लगा कर बगैर अनुमति वाहनों में लोगों को ढो कर निर्वाचन आचार सहिंता के खुले उल्लंघन की लिखित शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने मु य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली,राज्य निर्वाचन अधिकारी शिमला,निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर लोक सभा को संयुक्त रूप से की है 7 जिला प्रशासन के अधिकारी मौन साधे रहे. आज ऐसा लगा की निर्वाचन की पूरी व्यवस्था राज्य के मु यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सेवा में लगी रहकर निष्पक्ष निर्वाचन को धत्ता बता रही थी. इसी तरह मु यमंत्री वीरभद्र सिंह, मंत्री और विधायकों ने अपने प्रभाव का इस्तमाल कर नामांकन रैली में सरकारी मशीनरी कर दुरूपयोग कर भीड़ जुटाई.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>