बिहार के पूर्णिया और शिवहर जिले में मंगलवार रात अलग-अलग दो घटनाओं में तीन व्यवसायियों का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। इसमें एक पिता और पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पूर्णिया के व्यवसायी माधव महतो और उनके पुत्र रिंकू महतो मंगलवार रात जब अपने घर में सोए हुए थे तभी अपहरणकर्ताओं ने पुलिस वर्दी में आकर उन्हें अगवा कर लिया। अपहर्ताओं ने उनके परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बुधवार को बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करा दी गई है तथा अगवा व्यापारियों को रिहा कराने के लिए पुलिस लगातार छापे मार रही है।
इधर, शिवहर के युवा कपड़ा व्यवसायी सुशील कुमार को भी अज्ञात व्यक्तियों ने अगवा कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुशील अपने प्रतिष्ठान को बंद कर एक मोटरसाइकिल से पिपराही स्थित घर लौट रहे थे। उसी दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने शिवहर थाना के कोठिया चौक के पास से उन्हें अगवा कर लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अगवा व्यवसायी की मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।