भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बिहार के दौरे पर पहुंचेंगे तथा भागलपुर और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी के आगमन को लेकर दोनों स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि मोदी करीब तीन बजे भागलपुर और शाम साढ़े चार बजे अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भागलपुर से शाहनवाज हुसैन और अररिया से प्रदीप कुमार सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं। मोदी इससे पहले 27 मार्च को बिहार के गया और सासाराम, दो अप्रैल को नवादा और बक्सर तथा 10 अप्रैल को जहानाबाद, विक्रम (पटना) व आरा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।