सालेटेकरी शराब दुकान को 17 अप्रैल की शाम तक बंद रखने के आदेश
बालाघाट जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले में 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है। लोक सभा चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा वर्ती क्षेत्र के तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाली बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के ग्राम सालेटेकरी की शराब दुकान को 15 अप्रैल की शाम 6 बजे से मतदान दिवस 17 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।
सड़क दुर्घटना में मृत तीन व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 हजार रु. की सहायता मंजूर
जिले के विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों घटित सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को 10-10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। 28 अप्रैल 2013 को कटंगी तहसील के ग्राम देवरी के निवासी सुरेन्द्र पुरी की ग्राम खैरलांजी एवं पाथरवाड़ा के बीच मारूती वेन क्रमांक एम.पी.-20 एच.ए.-6191 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी सोमलता ऊर्फ योगिता को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम बासी के निवासी बुधराम की 23 दिसम्बर 2012 को ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.-22.बी.-4219 से ग्राम नैतरा एवं कौड़ीटोला के बीच हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसके पिता मंगलसिंह को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। कटंगी तहसील के ग्राम आगरवाड़ा के निवासी विजय रहांगडाले की की 9 मई 2012 को बजाज वाहन क्रमांक एम.पी.-22-डी.-3668 से नंगाटोला खमरिया के बीच घटित दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पिता ईशुलाल रहांगडाले को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है।