Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

चार चांद लगेगें शहीदों के आशियाने में.…………।

$
0
0
vidisha news
विदिशा- ब्रिटिष हूकुमत के अत्याचारों के खिलाफ लडने वाले वीर सपूतों के षहादत की गौरव गाथा कहने वाले बजरिया स्थित जय स्ंतभ के सौंदर्यीकरण की पूर्व बेला पर भूमि पूजन कराते हुये विदिषा नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह ने कहा कि जय स्तंभ आजादी के वीर सपूतों के बलिदानो का साक्षी है। अमर सेनानियों का यह पवित्र आषियाना अब नगर का एक सुंदर दर्षनीय स्थल बने इसके लिए में निरन्तर संकल्पित हूँ। वार्ड के स्थानीय पार्षद भाई रहमान राईन ने कहा जय स्तंभ वो जगह है जहाॅ देष के दीवाने अपने जाति धर्म भूलकर अत्यचारों से लडने खडे हो गये पार्षद पति श्री गोपाल खंडेलवाल एंव धमेंद्र ठाकुर ने कहा कि षहीदों की बलिदान भूमि किसी धार्मिक तीर्थस्थान और मठ से कम नही होती। विदिषा का ये विजय स्तंभ भी एक मठ है जिसे हमें चरणतीर्थ की भांति समझना चाहिये पूर्व पार्षद बसंत जैन एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृज चोरसिया ने बताया कि 15 अगस्त एंव 26 जनवरी के दिन सूरज की भोर होते ही सर्वप्रथम इस षहीद स्तंभ पर ध्वाजारोहण की परंपरा स्वतंत्रता सेनानियों कि रही है। उन्होने बहिन ज्योति षाह के प्रति अपना धन्यवाद देते हुये कहा कि जय स्तंभ अत्यंत मोहक और सुंदर बने वही अमर सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। अर्तिथि जनो के साथ उपस्थित जन समूह ने जय स्तंभ चोक पर पुष्पांजलि आर्पित करते हुये अमर सेनानियो को अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। 


vidisha news
जय स्तंभ पर सौदर्यीकरण हेतु पूजा अर्चना नपा अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह के द्वारा वार्ड क्र. 8 के गणमान्य जन श्री ज्ञानचंद जी अग्रवाल, पूर्व पार्षद एंव पूर्व नपा अध्यक्ष के बडे भाई श्री बंसत जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृज चोरसिया, प. सुरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार द्वारा कराई गई। इस अवसर पर श्री रामसिंह ठेकेदार, नजीर खाॅ अखतर खाॅ गणेष चतुर्वेदी, युसुफ भाई सहित महिलाओं और बच्चों की भारी संख्या रही 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>