Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अप्रैल)

जनसम्पर्क कर दोनो दलो ने किया जमकर प्रचार
  • एक दूसरे पर लगाए आरोप प्रत्यारोप--जमकर खूब कोसा

पारा--जेसे जेसे आम चूनाव के मतदान कि तारीख नजदिक आति जा रही हे भाजपा व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशीयो ने अपने अपने कार्यकर्ता ओ के द्वारा पूरे अंचल मे खम ठोकना शूरू कर दीया हे वही प्रत्याशी भी दलबल सहीत जनसम्पर्क मे जूट कर जनता को रिझाने मे कोई कसर नही छोड रहे।आज गूरूवार को पारा नगर का हाट बाजार का दिन होने से दोनो ही दल भाजपा के दिलीपसिह भूरीया व कांग्रेस के कांतिलाल भूरीया प्रत्याशी ने हाटबाजार मे ग्रामिणो  के साथ नगर मे घर घर जा कर जनसम्पर्क किया।ज्ञात हे कि रतलाम झाबूआ लोकसभा का निर्वचान 24 अप्रेल गूरूवार को पारा के हाट बाजर के दिन ही हे  जिस के कारण आज एक हप्ता पुर्व ही दोनो दलो ने अपनी अपनी प्रचार शेली मे ढोल ढमाको के साथ जनसम्पर्क कर मतदाओ को लूभाने के साथ विजय दिलवाने की अपिल की।

कांग्रेस कि आम सभा--कांग्रेस के दिए का कर्ज उतारने का समय आ गया हे --कांतिलाल भूरीया
जनसम्पर्क के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी कातिलाल भूरीया ने पार्टी कार्यालय के सामने  एक महती आम सभा को संबोधित करते हूए केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा व अपने द्वारा क्षेत्र मे किए गए विकास कार्यो के बारे उपस्थित जनता को विस्तार से बताया कहा की मध्यान भेाजन,आंगनवाडी,पोरीयावडी,जननी एक्सप्रेस 108एम्बूलेंस प्रधानमंत्री सडक राजिवगांधी विधूत योजना सभी कागे्रस सरकार की देन हे ओर अब कांगे्रस का कर्ज चूकाने का समय आगया हे  आप सभी लोगो कांग्रेस के हाथ के निसान वाला बटन दबाना हे। भाजपा को कटघरे मे खडे करते हूए श्री भूरीया ने कहा की भाजपा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चूकी हे आज बिना पेसा दिए कोई काम नही होता हे शिवराज सिह अपने आप को प्रदेश का पूजारी बताता हे पर ये केसा पूजारी हे जो भगवान को भोग लगाने के पहले ही सारा पेसा खा जता हे। आज गांव गांव अंधरे मे डूबे हूए हे लोगो बिजली नही मिल रही हे भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिह भूरीया पर कटाक्ष करते हूए कहा कि दिलीप सिह तो कांग्रेस पार्टी का बिना मोहरा बंधा छोडा हूआ आदमी हे जिसे भाजपा वालो ने पकड कर खण्ड लिया हे।इससे पूर्व प्रकाश रांका रूपसिह डामोर कोमल सिह डामोर सलेल पठान ने भी आम सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस के नेता केमता भाई डामोर,कालूसिह वसूनिया रणसिह खराडी,भूरसिह गाडरीया,राकेश कटारा,सूरेस पचाया,अतहर कूरेशी,अंकित मेहता सहीत कई पंच सरपंच तडवी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कि आम सभा--देश के मान सम्मान की रक्षा नरेन्द्र मोदी ही कर सकता हे--दीलीपसिह भूरीया
जनसम्पर्क के बाद पंचायत भवन के पिछे आम सभा को संबोधित करते हूए भाजपा के प्रत्याशी दिलीपसिह भूरीया ने प्रदेश की भाजपा सरकार कि जनता कि भलाई के लिए कई योजनाए चलाई हे जिसका लाभ गांव गांव घर घर पहूच रहा हे अब दिल्ली की सरकार की चूनने कि बारी हे आप सभी भाजपा के कमल के फूल वाला बटन दबाए सिसे केन्द्र मे गूजरात के नरेन्द्र भाई मोदी कि सरकार बने मादी का बखान करते हूए कहा कि आज जिले के सभी आदीआसी भाई बहन गूजरात ता कर कमाई कर रहे हे नरेन्द्र मोदी कि सरकार हमारे लोगो को काम धंधा देरही हे वही कांतिलाल भूरीया को आडे हाथो लेते हूए कहा कि उनके झार मे केवल कांतिलाल ही आदीवासी हे बाकी सारेलोग तो दिगर समाज के जो कि आदीवासी  भाईयो भला नही कर सकते हे। वही कलावती भूरीया को शामील करते हूए कहा की ये दानो मांेरडूडीया मे शराब बेच कर आदीवासी भाईयो को बरगला रहे हे। श्री दीलीप सिह ने कहा की देश के मान सम्मान कि रक्षा कोई कर सकता हे तो केवल नरेन्द्र मादी ही कर सकता हे।आप सभी लेाग भाजपा को वोट देकर कांतिलाल की जमानत जब्त कर मोरडूडीया पहूचाए देश व अपने जिले का विकास कराए।इससे पूर्व शान्तिलाल बिलवाल,कल्याण डामोर,छितूसिह मेडा,ठाकूर विजेन्द्रसिह राठोर,स्वरूपबाई भाभेार,प्रकाश छाजेड ने संबोधित किया इस अवसर पर भाजपा के ओंकार सिह डामोर,वेस्ता बामनिया शेलेन्द्र राठोर,फारूख खा,अमृत राठोर,किशोर खराडी,आदी सहीत कई भाजपा के पंच सरपंच तडवी व कार्यकर्ता उपस्थित थै।

मिडिया इस चूनाव मे अहम भूमिका निभाए --जय कृष्ण गौड
झाबूआ--स्वदेश के पूर्व संपादक एंव चरैवेति के संपादक एवं वरिष्ठ लेखक जयकृष्ण गौड एक दिवसीय झाबुआ प्रवास पर आये और यहां पर पत्रकारो से मुलाकत कर वर्तमान मे चल रही स्थिती का पता किया इस अवसर पर उन्होने कहा की इन दिनो  दो विचार धार का दौर चल रहा है इस लिए मिडिया का भी यह फर्ज बनता है कि वह किसी विचार धारा की और मुड कर उसे उठाना चाहता है। उन्होने कहा की जिस प्रकार से अमेरीका मे राष्ट्रपति का चुनाव होता है वर्तमान मे भारत मे मोदी लहर कुछ इसी प्रकार से चल रही है। यहां पर भी दोनो दलो के उम्मीदवार है हमे दोनो के ही विकास के मुद्दे को जनान चाहिए जो वर्तमान मे संसाद है उन्होने विकास के जो दावे किये वे पूरे किये या नही ओर किये तो कितने और वर्तमान मे जो जीत का दावा कर रहे है वे आने वाले दिनो मे यदि सांसद बनना चाहते है तो उनके विकास के दावे क्या है कैसे होगा जिले का विकास मिडिया इन दिनो देश के लिए अहम भूमिका निभा सकता है इसलिए मिडिया को भी जागरूक होकर इस चुनाव मे भूमिका निभाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। 

ग्राम पिटोल में हुआ भाजपा के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

झाबुआ--- गुरूवार को ग्राम पिटोल में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने चुनाव कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया। कार्यालय उदघाटन के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है मतदान तक अब हमें दिन रात भाजपा के पक्ष में तेज गति से मेहनत करना है। सारे मतभेद भुलाकर अब केवल हमारी भूमिका भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जिताने में होना चाहिये। आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में क्षैत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाकर भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को भारी मतों से विजयी बनावें व रतलाम -झाबुआ संसदीय क्षैत्र को कांग्रेस मुक्त बनायें। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार प्रदेष के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिस तरह आपने मुझे विधानसभा चुनाव में विजयी दिलाई उसी तरह भाजपा के सांसद प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया को को विजयश्री दिलायें। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर क्षैत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर मंडी संचालक जगदीष बडदवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मेंजिया कटारा, दिनेष मेवाड, जोगडा बबेरिया, मदनसिंह नायक, विनोद गाबा, विक्रम नायक, बलवंत मेडा, डाॅ. चंद्रषेखर, नरेन्द्र पंवार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मंडल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने दी।

झाबुआ जिले में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो रहा
  • आदिवासी जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करें-दिलीपसिंह भूरिया

झाबुआ--- कल्याणपुरा मंडल के सेक्टर प्रभारियो की एवं कार्यकर्ताओ एक वृहद् बैठक ग्राम झायडि़या, पिपलीपाड़ा में भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित आदिवासी जनता को दिलीपसिंह भूरिया क्षैत्रीय विधायक षांतिलाल बिलवाल, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिश्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याण डामोर एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने संबोधित किया। श्री भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा आज संपूर्ण देष में भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही हैं। कोई ताकत भी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने से रोक नही सकती। आज जिले में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा हैं। इसलिए आदिवासी भाईयो एवं बहनो आप अपना वोट न बिगाड़ते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। प्रदेष में भाजपा की सरकार ने आदिवासी उत्थान के लिए कई योजनाए लागू कर रखी हैं जिसका सीधा-सीधा लाभ आदिवासी जनता को मिल रहा है। भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिले में असली औंर नकली आदिवासी की लड़ाई है। असली आदिवासी दिलीपसिंह भूरिया आपके साथ हैं। दिल्ली में सरकार बनने पर एवं रतलाम-झाबुआ संसदीय सींट पर भाजपा के जीतने पर आदिवासी जनता के विकास के लिए मैं कोई कसर बाकी नही छोडूंगा।
विधायक बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार विधानसभा मंे आपने षिवराजसिंह चैहान और भाजपा में विष्वास व्यक्त करते हुए मुझे विधायक बनाकर भोपाल पहुचाया हैं वैसें ही अब दिल्ली की बड़ी पंचायत के चुनाव में आप भाजपा में विष्वास व्यक्त करते हुए दिलीपसिंह भूरिया को सांसद बनाकर दिल्ली पहुचायें। मैंे आदिवासी जनता को विष्वास दिलाता हुं कि दिलीपसिंह भूरिया सांसद के रूप में औंर मेंै विधायक के रूप में झाबुआ जिले के विकास में कोई कमी नही आने देंगें। उन्होेने आदिवासी जनता को भाजपा के साथ चलने का आह्वान किया। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणीय सदस्य दौलत भावसार ने इस अवसर पर भीली भाशा में संबोधित करते हुए आदिवासी जनता को कहा कि अपना मुख्य व्यवसाय खेती किसानी औंर मजदूरी हैं। अच्छी फसल पैदा करने के लिए हम खेतो में अच्छा बीज डालते हुए औंर एक फसल हमारी बिगड़ जाती हैं तो हम एक ही वर्श में दुसरी फसल पैदा कर उस नुकसान की भरपाई कर लेते हैं। भावसार ने आदिवासी जनता को कहा कि यह राजनीति की खेती हैं इसमें 5 साल मंे एक ही बार फसल पैदा करने का मौका मिलता हैं। यदि आपने अच्छा बीज डालकर अच्छे लेागो की सरकार बनाई तो आपका विकास होगा औंर गलत लोगो की सरकार बना दी तो 5 साल तक माथे हाथ देकर रोना पड़ता हैं। इसलिए इस बार राजनीति में कमल का बीज बोकर संसदीय क्षैत्र एवं दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाकर अपनी खुषहाली एवं विकास के लिए नये इतिहास रचे। कार्यक्रम के अवसर पर कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियो ने दिलीपसिंह भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन कल्याणपुरा मंडल के अध्यक्ष सूरेन्द्रसिंह चैहान भूरू ने किया। इस अवसर पर आभार प्रदर्षन केगू भाई निनामा कृशि मंडी के संचालक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेक्टर के बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे। 

भाजपा प्रत्याषी दिलीपसिंह ने किया कल्याणपुरा में रोड शो

झाबुआ--- भाजपा के रतलाम - झाबुआ संसदीय क्षैत्र के प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया ने बुधवार को कल्याणपुरा में रोड शो किया। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष भुरू चैहान, संदीप पिपादा आदि भाजपा नेतागण उपस्थित थे। रोड शो दोपहर 3 बजे स्थानीय ग्राउंड से प्रारंभ होकर कल्याणपुरा के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराने बस स्टेण्ड पहुंचा। इस बीच सांसद प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरिया वाहन पर सवार होकर जनता से आर्षीवाद ले रहे थे। रोड शो के दौरान क्षैत्रवासियों ने श्री भूरिया का जगह - जगह स्वागत किया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए दिलीपसिंह भूरिया ने प्रदेष में काबिज भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं उपलब्धियों से जनता को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो का उत्थान कर सकती है। देष में परिवर्तन की लहर है हर कोई चाहता है नरेन्द्र मोदी देष का प्रधानमंत्री बनें इसलिये आगामी 24 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।

शिष्यों के पैर धोकर दिया प्रेम का संदेश

झाबुआ--- स्थानीय कैथोलिक महागिरजा घर में पवि़त्र गुरूवार का पर्व मनाया गया, शाम साढे 7 बजे से पवि़त्र प्रार्थना का प्रारंभ हुआ प्रार्थना के याजकगण फादर स्टीफन, फादर रिबेलो, फादर जोर्ज, फादर पीटर खराडी, फादर रोयल फादर पीटर कटारा रहे। प्रार्थना के दौरान पांव धोने की रित को दोहराया गया जिसमें ईश्वर के 12 चेलों के रूप् मे ंचुने गए समाजजनों के पैरों को धोया गया व प्रार्थनाकी गई।

इसलिए मनाया जाता है पवित्र गुरूवार
फादर विरेन्द्र भूरिया ने पवित्र बाईबिल के अनुसार बतलाया कि ईश्वर सब कुछ जानते थे फिर भी उन्होने मनुष्यों को जीवन की सच्चाई बताने हेतु मृत्यु को अपनाया, संत मत्ती के अध्याय 26 के अनुसार ईसा को मार डालने के षडयंत्र से शुरू होते हुए युदस के विश्वासघात का वर्णन है, येसु ने अपने शिष्यों के पांवों को धोया, इस पर एक शिष्य ने येसु से पुछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे है अथा आप हमारे पैरों को धोकर हमें पाप में क्यों डाल रहे है इस पर ईसा ने कहा में प्रेम, दया व समर्पण के लिए आया हुं जैसा मैं कर रहा हुं वैसा तुम भी किया करों। इस प्रकार ईश्वर ने अपने शिष्यों के पांवों को धोते हुए एक बहुत गहरा संदेश देते हुए मानव जाति को प्रेम व सहनशीलता का पाठ पढाया। पवित्र गुरूवार के इस दिनों को परम प्रसाद के स्थापना दिवस व पुरोहिताई दिवस के रूप् में जाना जाता है। पास्का की तैयारी करते हुए शिष्य ईश्वर के पास आए व कहा आप पास्का भोज कहां करना चाहते है इस पर ईसा ने उत्तर दिया शहर में अमुक के यहां जाओं और उसे कहों गुरूवर कहते है मेरा समय निकट आ गया है मै अपने शिष्यो के साथ तुम्हारे यहां पास्का भोज करूंगा। इस प्रकार परम प्रसाद  की स्थापना करते हुए प्रभु येसु ईसा मसीह ने रोटी ली और धन्यवाद की प्रार्थना पढने के बाद उसे तोडा और यह कहते हुए शिष्यों को दिया ले लों और खाओं  यह मेंरा शरीर है और प्याला लेकर कहा तुम सब इसे पियों क्योंकि यह मेरा रक्त है जो तुम्हारें पापों की क्षमा के लिए बहाया जायेगा। तत्पश्चात ईश्वर अपने शिष्यों के साथ गेथसेमनी नामक बारी पहुंचे तो वे उन से बोले तुम यहां बैठों में प्रार्थना करने जाता हुं उन्होने आगे बढते हुए मुंह के बल गिर पडे एवं यह कहते हुए प्रार्थना की मेरे पिता यदि हो सके तो यह प्याला मुझसे टल जाए। फिर भी मेरी नही बल्कि आप की इच्छा पुरी हो। इस प्रार्थना के उपरांत ईश्वर को युदस नामक उनका शिष्य सैनिकों के हाथों पकडवा देता है और ईश्वर को प्राण दंड की आज्ञा दी जाती है। उक्त बाईबिल आधारित वचनों पर गुरूवार को प्रभु येसु के दुख भोग की रिती की गई और फादरों द्वारा शिष्यों के पैर धोकर प्रभु येसु की आज्ञा पुरी की। वहीं आज शुक्रवार को गुड फ्राईडे पर्व येसु के दुख भोग मरण का संदेश दिया जाएगा। 

कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ जिले में किया जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा

झाबुआ- -कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक सारंगी में मंगलवार की शाम गांव-गांव जाकर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया तथा चैपाल बैठके आयोजित कर मतदाताओं के समक्ष अपनी बात रखी। श्रीभूरिया ने वाणीयाखेड़ा, नवापाड़ा, मांडन, करवड़, मोर, गुगरी, बाबरापाड़ा, गुलारपाड़ा, गुणावद, बलीयापाड़ा, पीपलीपाड़ा, तिखी, मटमट, हड़मतीया, देवगढ, कागलखोर आदि जगह  गहन जनसंपर्क किया तथा चैपाल बैठके ली। ग्रामीण जनों ने श्रीभूरिया जी का देर रात तक इंतजार किया तथा ढोल-मांदल के साथ स्वागत किया। श्रीभूरिया जी ने उपस्थित सभी ग्रामीण जनों से कांग्रेस पार्टी द्वारा इन क्षेत्रों में किये गए कार्यों के आधार पर वोट देने की अपील की। क्षेत्र के मतदाताओं ने श्रीभूरिया जी को आश्वस्त किया कि हमारे क्षेत्र से आपको अधिक से अधिक बहुमत प्राप्त होंगे तथा आप भारी बहुमतों से विजय होकर दिल्ली जाकर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। मतदाताओं ने श्रीभूरिया जी के समक्ष कुछ क्षेत्रीय मांगे भी रखी जिन्हें भूरियाजी ने प्राथमिकता से निर्वाचन पश्चात हल करने आश्वासन दिया। श्रीभूरिया जी के साथ पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, प्रकाश राका, जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी जी, पेटलावद प्रभारी अरविन्द्र जोशी जी, राजु भाटी, सहित अनेक जिला एवं ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारिगण, सरपंच , पंच , तडवी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। श्रीभूरियाजी ने बुधवार को झाबुआ ब्लाक के कल्याणपुरा में एक सभा में भाग लिया तथा वहां पर भी मतदाताओं से रूबरू हुए। श्रीभूरिया ने कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो वादे करके उसे पूरा करने की हिम्मत रखती है, किंतु भाजपा ने चुनाव के समय जो वादे किए थे उसके 5 प्रतिशत वादे भी पूर्ण नहीं किए। भाजपा केवल कागजों पर ही विकास करती है। श्रीभूरियाजी ने कहाकि यहां न तो कोई मोदी की लहर है और न ही भाजपा की। यहां पर केवल कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यो द्वारा मतदाता कांग्रेस पार्टी को ही समर्थन देंगे।  तथा पुनः देश में कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार बनेगी। श्रीभूरिया जी ने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहाकि भाजपा का विकास से लेना-देना नहीं है। विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार को ही बडावा दिया जा रहा है। मतदाता भाजपा की असली चेहरे को समझ सकें है तथा भाजपा के झुठे वादों से मतदाता गुमराह नहीं होंगे। इस अवसर पर शांतिलाल पडियार , धुमा भाई डामोर, कालु भाई धामन्दा, गुलाब सरपंच , रविन्द्र सिंह राठौर ,मानसिंह मेडा आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने तथा समापन शिवाजी सरपंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, अकमलसिंह डामोर, गोपालपुरा सरपंच, मानपुरा सरपंच ,नवापाडा सरपंच , विजलपुर सरपंच सहित आसपास के क्षेत्रों के सरपंच, पंच ,तडवी तथा बडी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।

स्वीप गतिविधियों के संबंध में 18 अप्रैल को केण्डल मार्च किया जाएगा
  • रैली दिलीप क्लब से प्रारंभ होकर राजवाडा चैक पर समाप्त होगी

झाबुआ---निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के उददेश्य से स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में 18 अप्रैल को सायं 7ः00 बजे झाबुआ जिला मुख्यालय पर दिलीप क्लब से राजवाडा चैक तक कंेडिल मार्च आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। मतदाता जागरूकता रैली दिलीप क्लब से प्रारंभ होगी एवं राजवाडा चैंक पर समाप्त होगी। थांदला एवं पेटलावद मुख्यालय पर भी 18 मार्च को सायं 7 बजे ही केण्डल मार्च का आयोजन किया जाएगा।

इलेक्ट्रानिक वांेटिंग मशीनों का सीलिंग कार्य सम्पन्न

झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का सिंलिग कार्य स्थानीय पोलोटेक्नीक काॅलेज में 15, 16 एवं 17 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से किया गया। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ की मशीनों का सीलिंग कार्य 15 अप्रैल 2014 मंगलवार को, 194 थांदला की मशीनों का 16 अप्रैल 2014 बुधवार को एवं 195 पेटलावद की मशीनों का आज 17 अप्रैल 2014 गुरूवार को किया गया। सीलिंग कार्य नोडल अधिकारी ई.व्ही0एम0 श्री बलराम चैहान सहित संबंधित विधानसभा क्षैत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया

बकरी चराने गई लडकी का अपहरण 

झाबूआ--फरियादिया हुमलीबाई पति टिटिया निनामा भील उम्र 55 वर्ष निवासी सुतरेटी ने बताया कि उसकी लडकी अपहृता संगीता पिता टिटिया निनामा उम्र 13-14 वर्ष निवासी सुतरेटी बकरिया चराने शिवगढ खेत पर गई थी जिसे आरोपी कडवा पिता वसना डामोर निवासी हत्यादेली ने बहला फुसलाकर मो0सा0 पर बैठाकर अपनी पत्नी बनाने के लिए अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 202/14, धारा 363,366 भादवि व 3/4 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तिन दुर्घटनाओ मे एक की मौत दो घायल 

झाबूआ--फरियादी मांजु पिता कालू वसुनिया, उम्र 30 वर्ष निवासी डाबतलाई ने बताया कि मो0सा0 चालक मांगु पिता झेन्दु निवासी वगलावाट ने मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व अपने वाहन को गिरा दिया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 110/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कन्ना पिता मोती निनामा, उम्र 54 वर्ष निवासी माकनकुई ने बताया कि टेªक्टर चालक अनिल पिता खुमसिंह निवासी माकनकुई ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर उसको टक्कर मार दी। प्र्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 261/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बोलेरो क्र. एमपी-09-सीएफ‘-1753 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर रूपला पिता पांगला भाभर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 262/14, धारा 279,337,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर सोई थी आरोपी कमल पिता बदिया भील निवासी बडी हिडी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर उठाया व घिसकर ले जाने लगा, चिल्लाने पर उसके सास, ससुर व ननंद, तीनो उठे तो आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 70/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बहला फूसला कर लाज मे किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह ऋतुराज बस में बैठकर बगासिया से थांदला आई थी। बस कंडक्टर विक्की पिता कोदरसिंह खराडी निवासी राजपुरा थांदला उसे बहला फुसलाकर लाज में ले गया व किराये से कमरा लेकर जबरदस्ती खोटा काम किया व चिल्लाने पर हाथ से मुंह दबा दिया व बोला कि चिल्लाई तो जान से मार दंूगा। उसके जेठ-जेठानी को शंका होने पर लाज में गये तो आरोपी आरोपी विक्की पिता कोदरसिंह खराडी भाग गया। घटना की बात जेठ जेठानी को बताने के बाद रिपोर्ट के लिये साथ आई। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 203/14, धारा 376,506,342 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ना से तंग आकर कि आत्महत्या

झाबूआ-आरोपी ताराचंद पिता रामा निनामा भील निवासी वडलीपाडा, मीराबाई को चरित्र शंका की बात को लेकर आये दिन शराब पीकर गाली गलोज कर मारपीट करता था इसी से तंग आकर मीराबाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मर्ग क्र. 16/14 की जांच पर से प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 145/14, धारा 306,498 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>