लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गुरुवार को 12 राज्यों में 121 सीटों के लिए कराए गए मतदान में करीब 11.6 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन अयोग ने कहा है कि हिंसा और झड़प की छिटपुट घटनाओं के बावजूद 1,767 प्रत्याशियों वाला यह चरण आम तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। 11 घंटे तक चले मतदान के उपरांत उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने कहा, "छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा।"मणिपुर एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम 4 बजे तक और अन्य जगहों पर शाम 6 बजे तक मतदान चला। पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड के गिरिडीह क्षेत्र के बोकारो में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिससे अर्धसैनिक बलों के चार जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने रेल पटरी और एक स्कूल भवन को उड़ा दिया। बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदाताओं को धमकाने के आरोप सामने आए हैं। निर्वाचन आयोग ने बिहार के नौ मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान के आदेश दिए हैं। पूरे दिन 2,25,387 मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला मतदाताओं की कतार लगी रही। केवल मध्य प्रदेश के भिंड और छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीड़-भाड़ नहीं उमड़ी।
मतदान के आखिर में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए। कांग्रेस ने भाजपा के पक्ष में 'मोदी लहर'के दावे को खारिज किया। गुरुवार को हुए मतदान में देश का एक बड़ा हिस्सा शामिल रहा। इस चरण में जम्मू एवं कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक का इलाके में मतदान हुआ। इसी चरणम में कर्नाटक के सभी 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया गया है। इसके अलावा बिहार (सात सीट), झारखंड (छह), उत्तर प्रदेश (11 सीट), पश्चिम बंगाल (4 सीट), छत्तीसगढ़ (तीन सीट), जम्मू एवं कश्मीर (एक सीट), मध्य प्रदेश (10 सीट), महाराष्ट्र (19 सीट), मणिपुर (एक सीट), ओडिशा (11 सीट), राजस्थान (20 सीट) के लिए मतदान हुआ है।
ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा की 79 सीटों के लिए मतदान और पश्चिम बंगाल में विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया है। गुरुवार को हुए मतदान के साथ ही लोकसभा की 543 में से 232 पर मतदान का कार्य पूरा हो गया है। भाजपा ने गुरुवार को जिन सीटों पर मतदान कराया गया है, उनमें से अधिकांश पर अपनी जीत का दावा किया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में कहा, "हम राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं।"पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कर्नाटक में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा विपक्षी पार्टी है।
केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के दावे को खारिज किया है। मध्य प्रदेश के गुना में मतदान करने के बाद सिंधिया ने कहा, "कहीं भी मोदी की लहर नहीं है।"शिंदे ने शोलापुर में कहा, "यहां कोई मोदी लहर नहीं है, केवल शिंदे लहर है।"इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में गुलाम नबी आजाद (उधमपुर), मेनका गांधी (पीलीभीत), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), जसवंत सिंह (बाड़मेर), एम. वीरप्पा मोइली (चिक्कबल्लपुर), अनंत कुमार और नंदन नीलेकणि (बेंगलुरू दक्षिण), मीसा भारती (पाटलीपुत्र), सचिन पायलट (अजमेर), बूटा सिंह (जालौर), अशोक चव्हाण (नांदेड़), गोपीनाथ मुंडे (बीड़), सुप्रिया सुले (बारामती), वी. बालकृष्णन (बेंगलुरू सेंट्रल), बी.एस. येदियुरप्पा (शिमोगा), और एस.एस. आहलुवालिया और बाइचुंग भूटिया (दार्जिलिंग) हैं। सुचारु मतदान के लिए 13,79,450 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई थी।