जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर और पेड़ से टकरा जाने से इस पर सवार तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार आधी रात के बाद 2.30 बजे हुई। मृतक छात्रों की उम्र 20-25 साल के बीच थी। मृतक छात्रों की पहचान बिहार के गया निवासी रवि सिंह चौधरी व रवि शंकर गुप्ता और रांची के संतोष के रूप में हुई है।
तीनों छात्र विश्वविद्यालय के लकड़ी से बने परिसर में मोटरसाइकिल चला रहे थे। तीनों में से एक को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और अन्य दो को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गई।"तीनों छात्र विश्वविद्यालय से कोरियाई भाषा में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे।