खंडूड़ी को घेरने में जुटी कांग्रेस,मुकाबला दिलचस्प, भाजपा को बदलनी पड़ रही है अपनी रणनीति
पौड़ी गढ़वाल/देहरादून,18 अप्रैल । पौड़ी गढ़वाल सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री सेवा निवृत्त मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी को घेरने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस एक तीर से दो निशाने की रणनीति पर काम करते हुए इस सीट पर जनरल को हराकर जहां अपनी एक सीट में इजाफा करना चाहती है वहीं इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और अब भाजपा में शामिल हो चुके सतपाल महाराज को भी जमीन दिखाना चाहती है। कांग्रेस ने इस सीट पर सैन्य पृष्ठभूमि के मतदाताओं की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए अपने नेता और पूर्व सैनिक गंभीर सिंह नेगी के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता रहे तेजपाल सिंह रावत को भी मोर्चे पर लगा दिया है। जबकि प्रत्याशी के तौर गढ़वाल में पकड़ रखने वाले और वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत को मैदान में उतारा है। बताते चलंे कि डा. रावत की पहचान राज्य में ऐसे नेता की है जो हारी हुई बाजी को जीत में बदलने की महारत रखते हैं। डा. हरक सिंह रावत वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में रूद्रप्रयाग जैसे नए क्षेत्र से चुनाव लड़े और अपने साढ़ू और भाजपा के दिग्गज नेता मातबर सिंह कंडारी को धूल चटा दी। रावत चुनाव की लड़ाई में हर तरह का हथकंडा अपनाने के लिए भी मशहूर रहे हंै। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मचों पर कभी रो-रो कर और कभी भावनात्मक माहौल बनाकर अपना चुनाव जीत लिया था। कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भी रावत से कुछ ऐसी ही उम्मीद है। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने बीसी खंडूड़ी को राजनीतिक मैदान में पटकनी देने के लिए लंबी माथापच्ची की और इस सीट पर लगभग तय हो चुके पूर्व मेजर जनरल गंभीर सिंह नेगी के नाम पर आखिरी वक्त में वीटो लगाया और टीपीएस को आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में लाए और अंत समय में डा. हरक सिंह रावत को मैदान में उतार दिया। डा. रावत के मैदान में आने के बाद अब तक इस सीट पर अपनी जीत तय मानकर चल रही भाजपा को भी अपनी रणनीति में बदलाव लाना पड़ रहा है। पार्टी की चुनावी रणनीतियों की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा ने बदले हालात को देखते हुए नई रणनीतियां बनाने में लगी है। हालांकि इस सीट पर बीसी खंडूड़ी कई बार सांसद रहे हंै लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली कोटद्वार विधानसभा सीट पर चुनाव हार जाने के कारण उनको इस क्षेत्र में अपनी कमजोर होती पकड़ का एहसास भी जरूर है और उनके रणनीतिकार इन बातों को नजरअंदाज करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं है। इस सीट पर खंडूड़ी की स्थिति सामान्यतः मजबूत मानी जा रही है। सतपाल महाराज के भाजपा में आने के बाद उनके लिए फाईट थोड़ा आसान तो जरूर हो गई है लेकिन विधानसभा चुनाव हार चुके खंडूड़ी इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। इसलिए वे अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद लगातार पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए हैं। डा. हरक सिंह रावत इस सीट पर क्षत्रिय समुदाय की बहुलता को देखते हुए उनसे काफी आशान्वित है और शायद वे इस पर ब्राह्मण बनाम क्षत्रिय का कार्ड भी खेलें इसमें कोई संदेह नहीं। वैसे अभी तक ऐसी किसी कदम के संकेत ना तो कांग्रेस की तरफ से मिला है और ना ही भाजपा से। कांग्रेस ने खंडूड़ी की जीत को हार में बदलने के लिए उनके जितने दुश्मन है सबको एकजुट कर रही है। इस कड़ी में पहला नाम जुड़ा है कभी भाजपा के बड़े नेता रहे और बीसी खंडूड़ी के बालसखा के तौर पर चर्चित केदारसिंह फोनिया का। कांग्रेस ने केदार सिंह फोनिया को पार्टी में शामिल तो नहीं किया है लेकिन वह उनका भरपूर उपयोग कर रही है। फोनिया ने भी कांग्रेस का दामन थामे जाने की उम्मीद के बाद खंडूड़ी पर हमला तेज कर दिया है। अब वे जगह-जगह खंडूड़ी के शासनकाल की कमियां गिनाते हुए देखे जा रहे हैं। जबकि टीपीएस रावत और गंभीर सिंह नेगी ने सैनिक मतदाताओं पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है दोनांे कांग्रेस नेता सैनिक बहुल मतदाता क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस की उपलब्धियां और पूर्व फौजियों के लिए कांग्रेस द्वारा किए कार्यो का लेखाजोखा रख रहे हैं। इसमें हाल ही केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई वन रैंक वन पेंशन योजना का विशेषतौर पर उल्लेख किया जा रहा है। बहरहाल कांग्रेस अपनी इस रणनीति में कितनी कामयाब होगी ये तो आगामी 16 की मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी तक अपनी जीत पक्की मानकर चल रहे भाजपा प्रत्याशी सहित राजनीतिक विश्लेषकों को भी कांग्रेस की रणनीति ने हैरत में डाल दिया है वहीं भाजपा के रणनीतिकार इसकी काट ढूंढने में पसीने पसीने हो रहे हंै।
कांग्रेस में किसी भी दागी व बागी को नहीं लिया जायेगाः राजपाल खरोला
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (निस)। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा एक-एक सीट के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कंाग्रेस अपने वजूद को बचाने व दागी बागियों को कांग्रेस से दूर रखने के लिए कांग्रेस के अन्दर ही जूझ रही है। रेलवे मार्ग पर नगर कांग्रेस से लेकर प्रदेश सेवादल व कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री रामविलास रावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, मण्डी समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, व कांग्रेस नगर पालिका सभासद दल के नेता मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विधानसभा के चुनाव हों या स्थानीय स्तर के चुनाव में कांग्रेस की पीठ मे छूरा घोंपने का कार्य करने वाले व कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस में नहीं लिया जायेगा। जिसे रोकने के लिए तमाम कांग्रेसजन हाईकमान तक प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि राजनीति व्यवसाय नहीं बल्कि समाज सेवा का कार्य है परन्तु जो लोग इसे व्यवसाय के रूप मंे अपनाकर कार्य कर रहे हंै वह कांग्रेस के हितैषी नहीं हैं। कांग्रेस कोई विश्वासघातियों की शरण स्थली नहीं है। यह पार्टी बलिदान व देशभक्ति से ओत-प्रोत पार्टी है। जिसमें निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही सम्मान मिलेगा। यहां आयाराम व गयाराम का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि पिछले दिनों दून आगमन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने भी कहा था कि कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है, परन्तु कुछ लोगों ने कांग्रेस को चुनाव लड़ने का जरिया बनाया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेस में अब किसी भी नये व्यक्ति को तभी प्रवेश दिया जायेगा जब उसकी ईमानदारी व निष्ठा को पूरी तरह परखा जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान योगेश शर्मा, विशाल कक्कड, सुनील दत्त शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
पूनम बनी चुनाव संचालन समिति की संयोजक
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (निस)। नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने हरिद्वार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव संचालन समिति के संयोजक पद पर लीगल सेल की नेता पूनम उनियाल को मनोनित किया है।
पालिकाध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल कराए जाने की आहट से कांग्रेस में खलबली
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (निस)। हरिद्वार लोकसभा चुनाव में कंाग्रेस व भाजपा सहित अन्य दलों की ओर से नामांकन कर चुके उम्मीदवारों के बाद जहां सभी दल दूसरे दलों से जनाधार वाले नेताओं को लेने की जोड़-तोड में लगे है, वहीं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कांग्रेस के बागी रहे पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा को हाईकमान द्वारा कांग्रेस में शामिल किये जाने की आहट के चलते नगर से लेकर प्रदेश कांग्रेस तक में हलचल शुरू हो गई है। जिसे रोके जाने के लिए कांग्रेस ने हाईकमान को अवगत कराने के लिए पत्र लिखे जाने की बात कही है। कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने प्रेस वार्ता कर बाकायदा कांग्रेस की स्थिति से पत्रकारों को (नेताओं ने बिना नाम लिये प्रेसवार्ता में) अवगत कराया है कि स्थानीय नगरपािलका के चुनाव रहे हो या विधानसभा के उक्त व्यक्ति ने हमेशा कांग्रेस के विरूद्ध चुनाव लड़कर कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचाया है। परन्तु चुनाव आते ही वह फिर कांग्रेस में शामिल होने के लिए हाथ पैर मारने शुरू कर देते है परन्तु इस बार ऐसे लोगों को कांग्रेस में नहीं लिया जायेगा।
तेज अंधड व वर्षा से किसानों के चेहरे मुरझाये
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (निस)। बृहस्पतिवार से बिगड़े मौसम के चलते किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी है। जिससे ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्रों के किसान काफी परेशान है। हरिराम किसान का कहना है कि इस मौसम के करवट लेने के बाद आम, लीची, अंगूर गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस समय आम व लीची, अमरूद पर जहां पूरी तरह बौर आ चुका है, वहीं गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार होने के साथ कई स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है परन्तु बृहस्पतिवार से हो रही झमाझम बारिश व तेज आंधी के चलने से काफी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं गढ़वाल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों मंे हो रही बर्फबारी से पारा भी लुढ़क गया है। तो उधर चुनावी मौसम के चलते प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये अपने प्रचार अभियान के तहत होर्डिग्स बैनर व झण्डे जहां हवा की भेंट चढ़ गये है तो वहीं कच्चे मकानों व दुकानो पर पड़ी टीन की चदरें भी उड जाने से काफी नुकसान पहुंचा है, इतना ही नहीं बिजली की तारों के टूट जाने से कई इलाके अंधेरे मे डूब गये हैं। जिससे ग्रामीणों को कई दिनों तक अंधेरे मे रहने के लिए मजबूर रहना पड़ेगा। खुशगवार मौसम का सभी ने लुत्फ उठाया । ठंडी हवा चलने से लोगांे ने गर्म कपडांे का सहारा लिया। घरों और आफिसों में पंखे कूलर बंद रहे। तड़के लोगों की नींद ख्ुाली तो ठंड का अहसास हुआ। आज शुक्रवार को भी आसमान मंे काले बादल छाये रहे, जिससे किसान मायूस दिखाई दिये।
बीएलओ घर में आकर देंगे वोटरआईडी कार्ड
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (हि.स.)। निर्वाचक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिन लोगों ने फार्म छह भरा था उनके फोटो पहचान पत्र आ गए है। पहचान पत्रों को संबंधित क्षेत्रों के बूथ लेबल आफिसर को वितरित किया जा रहा है जो मतदाताओं के घर-घर लाकर उन्हे उपलबध कराएगें। नए वोटरों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म छह भरे थे, कुछ ने फोटो पहचान पत्र खोने के बाबत संबंधित फार्म भरे थे। ऐसे 7278 वोटरो के नए फोटो पहचान पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय ने तहसील को उपलब्ध करा दिए है। रजिस्ट्रार कानूनगो जसपाल सिंह राणा ने बताया कि नए फोटो पहचान पत्र संबंधित क्षेत्रों के बीएलआंे को वितरित किए जा रहे हैं जो घर-घर जाकर मतदाताओं को बाटेंगे। उन्होने बताया कि अभी कुछ नए फोटो पहचान पत्र और आने हैं जिन्हे जल्द बीएलओ के माध्यम से मतदाताआंे को उपलब्ध कराया जाएगा।
चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी भी हैं अधूरी
ऋषिकेश, 18 अप्रैल (निस)। चारधाम यात्रा की तैयारियंा तीर्थनगरी में फिलहाल दूर तक कहीं नहीं दिख रही हैं कमिश्नर गढ़वाल द्वारा व्यवस्थागत खामियों को जल्द दुरूस्त करने के आदेश के बावजूद अभी तक बस टंªाजिट कंपाउंड में यात्रा तैयारी जैसा कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा। इसके संचालन और व्यवस्था की जिम्मेदारी किसी विभाग को नहीं सौंपे जाने से तय है कि तीर्थयात्रियों को बीते साल की तरह इस बार भी अव्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। कमिश्नर ने बीती पांच अपै्रल को यात्रा व्यवस्थाएं 25 तक चाक‘चैबंद करने को कहा था, मगर डेडलाइन समाप्त होने मंे महज एक सप्ताह शेष रहने के बावजूद चारधाम यात्रा संचालन के केंद्र मंे अभी तक सरकारी मशीनरी हरकत में नहीं आ पाई हैं, इससे लगता है इस बार भी कंपाउंड मंे अव्यवस्था के बीच यात्रा संचालित होगी। इसका खामियाजा देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थियों को भुगतना पड़ेगा।
साकेत की कमाई देख सकते में कुबेर, जबकि भाजपा की महारानी कर्जदार
देहरादून,18 अप्रैल । टिहरी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा की कमाई को देखकर कुबेर भी सकते में पड़ जाए। जी हां साकेत ने पिछले डेढ़ साल में 10 करोड़ रूपए की आय की है। यही नहीं उनकी चल अचल संपत्ति में भी इस दौरान अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। ये हम नहीं साकेत बहुगुणा द्वारा गुरूवार को दाखिल अपने नामांकन पत्र में खुद स्वीकार किया गया है। जबकि दूसरी तरफ टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को टक्कर दे रही भाजपा उम्मीदवार और टिहरी राजघराने की महारानी मालाराज लक्ष्मी शाह करोड़पति होने के बाद भी खुद को कर्जदार बताया है। पहले बात करते है कांग्रेस के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा की । अपने नामांकन पत्र में कांग्रेस नेता बताया है कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल की अवधि में 11 करोड़,43 लाख,341 रूपए की चल संपत्ति अर्जित की है। जबकि करीब डेढ़ साल पहले (सितंबर-2012) हुए टिहरी लोकसभा के उपचुनाव में अपनी कमाई का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पास 99 लाख,83 हजार,257 रूपए की चल संपत्ति घोषित की थी। इस तरह तुलना करे तो मात्र डेढ़ साल की अवधि में ही साकेत ने 10 करोड़,43 लाख,17 हजार 84 रूपए कमाए। 2012-13 में उन्होंने अपनी कर योग्य आय 9 करोड़,82 लाख,77 हजार,256 रूपए बताई है। उनकी पत्नी गौरी बहुगुणा के पास भी अच्छी खासी संपत्ति है। हालांकि गौरी एक मामले में अलग है करोड़ पति होने के बाद भी उन्हें जेवरों का शौक बिल्कुल नहीं है। डेढ़ साल पहले उनके पास 25 लाख के गहने थे लेकिन इस बार उन्हें निल दिखाया गया है। एलएलबी डिग्रीधारी साकेत बहुगुणा के पास 14 लाख,61 हजार,618 रूपए की वर्तमान लागत वाली बीएमडब्ल्यू कार के साथ ही सेंट्रम पार्क में 47 लाख,82 हजार,467 रूपये की कीमत का अपार्टमेंट,मुंबई के फ्लैट स्काई में 8 करोड़,50 लाख,5 हजार,254 रूपए की हिस्सेदारी और नोएडा में 25 लाख रूपए को अपार्टमेंट भी है। पत्नी गौरी के नाम पर सेंट्रम पार्क में 34 लाख,61 हजार,170 रूपए की लागत का अपार्टमेंट,इंडियाबुल्स इनिग्मा में 1 करोड़,33 लाख,23 हजार,391 रूपए का निवेश व नई दिल्ली में काॅमर्शिलयल जीडी टाॅवर में 40 लाख रूपए कीमत का स्पेस व 6 लाख,67 हजार,625 रूपए का कार्यालय भी है। नमांकन पत्र में उनकी नगदी के विवरण के तौर 42500,पत्नी के पास 35000 रूपए है।2012-13 में कर योग्य आय 9 करोड़,82 लाख,77 हजार,256 रूपए व पत्नी के पास 23 लाख,31 हजार,863 रूपए का विवरण उपलब्ध है। जबकि विभिन्न बैंको में जमा राशि के तौर साकेत के नाम पर 20 लाख,15 हजार,73 रूपए,पत्नी गौरी के नाम पर 3 करोड़,16 लाख,87 हजार,40 रूपए जमा है। दो आश्रितों के नाम पर 7-7 लाख रूपए जमा दिखाए गए है। इंडिया बुल्स के शेयर के तौर पर हिस्सेदारी 58 लाख,50 हजार,500 और पत्नी के नाम 7 लाख,15 हजार,185 रूपए शेयर हिस्सेदारी का विवरण भी दिया गया है। इसके अलावा खुद के पास छह लाख रूपए की बीमा पाॅलिसी और पत्नी की बीमा पाॅलिसी में 40 लाख रूपए का निवेश बताया गया है। दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार महारानी माला राजलक्ष्मी शाह वैसे तो करोड़पति है लेकिन उन पर 44 लाख का कर्ज भी है। जी हां गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाली महारानी माला राजलक्ष्मी शाह ने अपने नामांकन शपथपत्र में कुछ ऐसा ही दर्शाया है। महारानी के पति राजा मनुजेन्द्र शाह भी है तो अरबपति लेकिन उन पर भी एक करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। महारानी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पिछले दो साल में उन्होंने 23 लाख रूपए से ज्यादा की चल संपत्ति जुटाई तो उनके पति ने 97 लाख रूपए से ज्यादा चल संपत्ति बनाई। दो साल पहले राजा मनुजेन्द्र शाह की चल संपत्ति 111 करोड़ थी जो इस बार बढ़ कर 143 करोड़ हो गई। हालांकि महारानी की अचल संपत्ति की रफ्तार कम रही जो दो साल में 10 लाख पर ही अटकी रही। महारानी ने आयोग को जो ब्यौरा दिया उसके अनुसार उनके पास कोई कार नही है। जबकि उनके पति मनुजेन्द्र के पास 9 कारें है। इनमें एक कार इंग्लैंड मेड है जिसकी कीमत 84 लाख रूपए है। महारानी ने वर्ष 2012-13 में 11 लाख से ज्यादा का आयकर भी भरा।जबकि उनके पति ने 1 करोड़ 85 लाख का आयकर जमा किया। महारानी ने अपनी संपत्ति का जो विवरण दिया है उसके अनुसार उनके पास नगदी के तौर पर 35 हजार रूपए,पति के पास 40 हजार रूपए। विभिन्न बैंको में जमा के रूप में 84 लाख,2 हजार,127 रूपए,पति की जमा राशि 99 लाख,9 हजार,279 रूपए।एफडी 9 लाख,63 हजार,818 रूपए और पति की एफडी22 लाख,99 हजार,335 रूपए। फंड एवं शेयर में निवेश के तौर पर 71 लाख,58 हजार,208 रूपए और पति का 14 करोड़,72 लाख,54 हजार,966 रूपए। 12 लाख,57 हजार,800 रूपए का 247 ग्राम सोना और पति के पास 41 लाख,57 हजार रूपए का 1700 ग्राम सोना और 66 लाख,34 हजार रूपए की 140 किलो चांदी उपलब्ध है। इसमें से महारानी की जो संपत्ति है वह चल के रूप में 1 करोड़,78 लाख,22 हजार,953 रूपए है। जबकि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 90 लाख रूपए हैं।पति की चल संपत्ति 20 करोड़,52 लाख,86 हजार,922 रूपए है जबकि अचल संपत्ति 143 करोड़ की है।
गुजरात माडल से हरीश माडल कहीं अच्छारू धीरेन्द्र प्रताप
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । उत्तराखण्ड प्रदेश काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तथाकथित गुजरात माडल से उत्तराखण्ड काग्रेस के ‘हरीश माडल’ को कही बेहतर माडल बताया है। गुजरात माडल को लेकर भाजपा द्वारा देशव्यापी चलाई जा रही बहस को ‘बेमानी’ बताते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री श्री हरीश रावत ने मा़़त्र 32 दिन के अपने अल्पकालीन कार्यकाल में जिस 3000 विकास योजनाओ के श्रीगणेश की आधारशिला उत्तराखण्ड में रखी है,वह एक बेमिसाल रिकार्ड है,जिसका भाजपा शासित किसी भी राज में तोड़ तो क्या मुकाबला भी नही किया जा सकता। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा, जो योजनाएं हरीश रावत ने बनाई हंै वे उत्तराखण्डी वादियों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रां से लेकर राज्य के शहरी क्षेत्रों की आम जनता व खासतौर पर नई पीढी तक को प्रभावित करती है। उन्होने कहा, ये जो घोषणाए हुई हं ै,इनका परिणाम जनता को तब दिखाई देगा जब राज्य 2017 में विधान सभा के चुनावांे के लिए कमर कस रहा होगा। उन्होने कहा हरीश रावत सन् 2002 से ही राज्य के सीधे नेतृत्व के लिए प्रयत्नशील रहे हैं व इस छोटे राज्य का कोई कोना,कोई नस एैसी नहीं है,जिसका दर्द व जनता के प्रति उनका फर्ज वे ना जानते हो, यही कारण है,उन्होने एक माह तक बिना किसी विभाग के कई मन्त्रियों को साथ रखा परन्तु फैसले अपने विवेक से लिए व राज्य के भविष्य की मजबूत आधारशिला अपने हाथ से रख दी,जिस पर बजट जारी हो गया है व काम भी शुरू हो गया है। उन्होने कहा विजय बहुगुणा ने सकंटकाल में धैर्य से राज्य को दिशा दी व अब जनता देख रही है हरीश रावत ने सकंट के बाद के भविष्य के उत्तराखण्ड के आदर्श व स्वावलबीं उत्तराखण्ड की तरफ मजबूती से कदम बढा दिए है ! उन्होने बताया कल 19 अप्रैल को पौड़ी में हरक सिहं रावत के लोकसभा पर्चा भरने के बाद, कांग्रेसी सेनाए पूरे जोर से पांचों लोकसभाई चुनावी क्षेत्रों में जीत के लिए कमर कस लेगी व बीते लोक सभा चुनावों की तर्ज पर राज्य कांग्रेस एक बार फिर से यशपाल आर्य , हरीश रावत व विजय बहुगुणा के नेतृत्व में एतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
कांग्रेस फहरायेगी परचम: महर्षि
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटो पर कांग्रेस के जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा को भी जमकर आड़े हाथों लिया। श्री महर्षि ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनकल्याणकारी नीतियों को बढ़ावा देती है, जबकि भाजपा सरकार हमेशा से ही जनता को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक के अपने कार्यकाल में अनेक कार्य किये, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की कुछ कार्यों से अवगत कराते हुए साफ कहा कि भाजपा के पास किसी प्रकार की कोई नीति नहीं है, अगर कुछ है, तो बस कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते रहना। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इन कार्यक्रमों में जिस तरह जनता अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित कर रही है, उसको देखकर साफ कहा जा सकता है कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और पार्टी प्रदेश की पांचो लोस सीटों पर जीत को सुनिश्चित करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अंदर कही भी नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है।
भाजपा का खुला चुनावी कार्यालय
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । भाजपा टिहरी लोकसभा सीट का चुनाव कार्यालय शुक्रवार को अंबीवाला में खोला गया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। चुनाव प्रचार का कार्यक्रम अब प्रतिदिन इसी कार्यालय में तय होगा। भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा सीट की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। टिहरी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रचार प्रसार तेज करने की अपील की। साथ ही कहा कि घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस की सरकार में जनता का जमकर शोषण हुआ है। बेतहाशा महंगाई बढ़ी है। गैस के सिलेंडरों की संख्या सीमित हुई है। इसलिए जनता इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को करारा जवाब देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएं। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, विनोद उनियाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शमिल थे।
अपना अस्तित्व बचाने को एक साथ खड़े होने की अपील
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । बन्नू, हजारा, पंजाबी, लाहौरी समाज मोर्चा ने इस समाज के लोगों से अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ खड़े होने की अपील की है। मोर्चा के विनोद भाटिया का कहना है कि बन्नूवाल, पंजाबी, हजारा, लाहौरी समाज को एक साथ खड़े हो कर समाज के ठेकेदार, मंत्री व नेताओं से पूछे कि1947 में विभाजन के बाद विस्थापित परिवारों के बारे में भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार की सोच क्या है। भारत सरकार ने आजादी के 65 वर्षों बाद भी इस समाज की सुध नहीं ली। निचले, पिछड़े वर्ग, सिख समाज, जैनसमाज और अब जाट समाज को भी आरक्षण आरक्षण के तोहफे से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि समाज व बिरादरी के लोग भी अपनी तरक्की चाहते हैं। पंजाबी लोगों से केन्द्र और प्रदेश की सरकार को कोई सरोकार नहीं है। केन्द्र व राज्य सरकारों में गिनती के पंजाबी,बन्नूवाल मंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि जब वे देश के विकास के लिए टैक्स देते हैं,चुनाव में वोेट देते हैं तो फिर उनकी उपेक्षा क्यों की जाती है। इस समाज के लोगों के पूर्वज पाकिस्तान से उजड़ कर सब कुछ गंवा कर हिन्दुस्तान आये और यहां खुद को स्थापित करने के लिए मेहनत की। आज भी उनकी तीसरी पीढ़ी,छोटे-छोटे कार्य करके अपना जीवन यापन कर रही है। आजादी के समय से अबदेश की आर्थिक व्यवस्था काफी सुधार चुकी है। सब तबकों को आरक्षण दिया जा रहा है तो पंजाबी समाज की उपेक्षा क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लोगों को नतो सामाजिक, न शैक्षणिक या अन्य किसी तरह की समानता दी गयी है। इस समाज के लोग यहां पर अल्पसंख्यक हैं और आरक्षण उनका अधिकार है। इसके बावजूद सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। यदि सरकार का यही रवैया रहेगा तो इस समाज के लेागों को अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 65 वर्षों की कोशिशों के बाद भी उन्हें उचित दर्जा नहीं मिल पाया है।
बढ़ा हुआ भवन किराया अब तक नहीं मिला
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक साल से बढ़ा हुआ भवन किराया अब तक नहीं मिला है। कार्यकर्ताओं को भवन किराए की पुरानी धनराश्रि ही मिल रही है। इससे कार्यकर्ताओं में रोष है। एक साल पहले केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया बढ़ा दिया था। ग्रामीण क्षेत्र का भवन किराया 200 से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह कर दिया था। जबकि शहरी क्षेत्र का भवन किराया 700 से बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रतिमाह किया था। लेकिन अफसोस की बात है कि प्रदेश की 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज तक बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिल पाया है। इस कारण कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने में परेशानी हो रही है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जानकी चैहान ने बताया कि एक साल पहले बढ़े हुए भवन किराए की घोषणा की गई थी। लेकिन आजतक कार्यकर्ताओं को एक बार भी बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिला। इस कारण कार्यकर्ताओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई क्षेत्रों में तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खुद अपनी जेब से ही केंद्रों का किराया देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं को जल्द बढ़े हुए भवन किराए का भुगतान नहीं किया तो वे चुनाव संपंन होने के बाद आंदोलन करेंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बीस अपै्रल को करेगी कचन चैधरी रोड-शो
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । आम आदमी पार्टी की हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन चैधरी भट्टाचार्य दून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। शुक्रवार को हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में रणवीर चैधरी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो का रूटमैप जारी करते हुए बताया कि 20 अप्रैल को हरिद्वार से आप की प्रत्याशी कंचन चैधरी भट्टाचार्य रोड शो करेंगी। उन्होंने बताया कि इस रोड शो का शुभारंभ मोहब्बेवाला के साईं मंदिर से प्रारंभ होगा। बेलरोड, चारखम्बा, सुभाषनगर,गुप्ता स्टोर, ओगल भट्टा, टर्नर रोड, आईएसबीटी,शिमला बाईपास रोड, मेहंूवाला, सेवलाकला, माजरा,निरंजनपुर मण्डी, ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाईपास से होते हुए कारगी चैक पर बने चुनाव कार्यालय में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के 143 बूथों में प्रत्येक पोलिंग बूथपर दस-दस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जायेगा। जिनमें पूजा भल्ला, सुनीता रावत,सोनिया बेनिवाल, आर्यन कोठियाल, आरिफ, प्रदीप रावत, दिलशाद, सनुअर,अरूण यादव, आयुष दीक्षित,मनोज काम्बोज, राजकुमार गुप्ता, हिमांशु शर्मा,मनोज धस्माना, राजेन्द्र मन्दोला, सुशील सैनी वआकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंनेबताया कि इस रोड शो में दिल्ली से पूर्व एमएलए महेन्द्र यादव, स्वराज गुप्ता, देशराज राघव तथा संतोष बंसल आदि भी शामिल हांेगे।
बारिश ने दून सहित मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । दो दिन की बारिश ने दून सहित मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। ठंड से बचने के लिए लोगों ने पंखे और एसी भी नहीं चलाए। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक बारिश जारी रहेगी। पश्छिमी विक्षोभ का असर होने के कारण दून सहित पूरे मैदानी क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। जबकि पहाड़ों में तेज बारिश हुई। जबकि साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी होने की भी सूचना मिल रही है। शुक्रवार सुबह से ही दून में रिमझिम बारिश हुई। गुड फ्राईडे की छुट्टी होने की वजह से लोगों ने घर में ही बारिश का मजा लिया। जबकि ठंड से बचने के लिए रजाई और स्वेटर निकालकर पहन ली। साथ ही सुबह से ही हुई बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा परसा हुआ है। हालांकि रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण बाजार आने वाले लोगों ने छतरी से काम चलाया। मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि शाम तक रूक-रूक कर बारिश जारी रहेगी
पाकिस्तानी नागरिकों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । पाकिस्तान से आये यात्रियों के कैश व सामान चोरी करने वाले गिरोह को थाना जीआरपी हरिद्वार ने गिरफ्तार करने का दावा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से 189 यात्रियों का जत्था सदानी दरबार मंदिर सप्तसरोवर रोड भूपतवाला में ठहरा था। 16 तारीख को ट्रेन से लौट रहे पाकिस्तानी नागरिकों के साथ तीन युवकों द्वारा लूटपाट करने के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार मंे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रेस वार्ता को जानकारी देते हुए एस0पी0सिटी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि पाकिस्तानी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को जीआरपी थाना हरिद्वार द्वारा 36 घंटे में ही आरोपियों को धर पकड़ा। जिनमें मुख्य रूप से तीन आरोपी रामस्वरूप उर्फ राम सबूर पुत्र रामनारायण निवासी गांव पठानपुरा, थाना-मोतीगंज, जिला-गौंडा, उत्तर प्रदेश गंगाराम पुत्र रामसमुझ निवासी गांव मतौरिया थाना मोतीगंज, जिला-गौंडा उत्तर प्रदेश, जगन्नाथ पुत्र रामलोचन ग्राम डुमरिया थाना बजीरगंज, जिला-गौंडा उत्तर प्रदेश तीनों आरोपियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चैंकिग के दौरान पकड़ा गया। इन चोरों से लूटी गई सभी चीजों को बरामद कर लिया गया। इनके पास से पाकिस्तान के साढ़े बारह हजार रुपये, दो घडि़यां, लेडिज पर्स, मंगलसूत्र व चूडि़या, मेकअप का सामान, एक मोबाईल बरामद किया गया। इन चोरों की घटनायें अनगिनत है। थाना जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन जुराल ने बताया कि ये शातिर चोर मेलों बड़े पर्व, धार्मिक आयोजन आदि में चोरी की घटनाओं व लूटपाट कर माल उड़ाने में माहिर है। उत्तर प्रदेश में इन्होंने अनगिनत चोरियां होना स्वीकार की। मुख्य रूप से टीम में सहयोग करने वालों में उप निरीक्षक हरिसिंह नेगी, कां0 महेन्द्र, कां0 नरेश आदि को एस0पी0 सिटी सुरजीत सिंह पंवार द्वारा घटना के खुलासे के लिये शाबासी भी दी गई। जबकि थाना जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान जारी रहते है। जिन कारणों से जेबकतरे उठाई गिरे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।
कांग्रेस की विकासवादी सोच तथा धर्मनिरपेक्ष छवि है पहचानःहरीश रावत
हरिद्वार/ देहरादून,18 अप्रैल(निस) । देश का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है जिसकी विकासवादी सोच तथा धर्मनिरपेक्ष छवि ही उसकी पहचान है आजादी से लेकर आज तक संघर्षो तथा कुर्बानियों की कहानी स्वयं कांग्रेस के कार्यो से दिखाई पड़ते हैं। उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिये इस बार पांचों सीटें कांग्रेस को देने का संकल्प लें। उक्त विचार श्रीरामनगर ज्वालापुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रकट किये। उन्होंने कहा कि पांच वर्षो में एक बार जनता को अपनी पंसद की सरकार चुनने का मौका मिलता है। विगत 10 वर्षो में कांग्रेस की विकासवादी सोच ने तरक्की के नये आयामों को छुआ है। तीर्थ नगरी हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं रहा है। हरिद्वार के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिये कांग्रेस की प्रत्याशी रेणुका रावत को भारी मतों से विजयी बनाये। श्रीरामनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ओ0पी0 चैहान, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, मुरली मनोहर, सरदार टेक सिंह, हरिदत्त बहुगुणा तथा ज्वालापुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मपाल, राजकुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने देश से अशिक्षा गरीबी बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये सूचना का अधिकार जैसा अचूक हथियार जनता को दिया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा महिलाओं के लिये विशेष कानून युवा बेरोजगारों के लिये मनरेगा, नरेगा सहित ऐसी योजनायें चलाई है। जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। खाद्य सुरक्षा कानून शिक्षा का अधिकार, युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना यह सब कांग्रेस की विकासवादी सोच है। ओमप्रकाश राजपूत, दलजीत सिंह मान, वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम शर्मा, चै0 बलजीत सिंह, स0 टेक सिंह, सुरेश राजपूत, महेन्द्र सिंह लाल ने इस अवसर पर जन समुदाय को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत के जनसभा स्थल पर पहुंचने पर सरदार दलजीत सिंह मान सरदार जसपाल सिंह, अनुज सिंह, सरदार भोला सिंह, सरदार मेजर सिंह मान, रविन्द्र सिंह तेजा सिंह, महिपाल त्यागी, महेषचंद वर्मा, अनुज ठेकेदार, कुंवर बाली, संजय गांधी, मंजीत, विनय, पुरूषोत्तम शर्मा, मनीष धीमान, सन्नी भार्गव, प्रदीप बंसल, अंकित राजपूत, अंकुर राजपूत, स0 रंजीत सिंह, संदीप नाथ, अंजू द्विवेदी, सुनील कष्यप, कृष्णपाल सिंह, जगपाल सिंह, डाॅ0 एन0एस0 राणा, सत्यनारायण शर्मा, सोम त्यागी, कृष्ण पाल, विनोद चैधरी, वरूण बालियान, स0 रमणीक सिंह, सहित कांग्रेसीजनों ने स्वागत किया। श्रीरामनगर काॅलोनी में आयोजित विषाल जनसभा में जहां हिन्दू, सिक्ख बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ता मकबूल कुरैशी, छम्मन पीर, मुर्सरत सैफी, अनीस कुरैशी, सुहैल कुरैशी, नईम कुरैशी, इरषाद खान, सहित ज्वालापुर के विभिन्न मुस्लिम समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर सिडकुल स्थित गार्डिनिया होटल में आयोजित एक समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं मतदाताओं ने कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस प्रत्याषी रेणुका रावत के लिये कार्य करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये बनाई गई रणनीति
हरिद्वार/ देहरादून,18 अप्रैल(निस) । हरिद्वार से कांग्रेस की प्रत्याषी रेणुका रावत के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये पुरूषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता तथा हरिराम कुमार के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याषी रेणुका रावत के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये रणनीति बनाई गई। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा हैं वैसे-वैसे जगह-जगह कार्यालय खोलने तथा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के कार्य को अंजाम देने के लिये टीमें गठित की जा रही है। कार्यालय प्रभारी बीना कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (आज) रेणुका रावत हरिद्वार शहर तथा आस पास के क्षेत्रों मंे सघन जनसम्पर्क करेगी। इसके अन्तर्गत कनखल, गुरूकुल, हरिलोक काॅलोनी, सीतापुर मंे कई बैठकों जनसभा तथा जनसम्पर्को के अन्तर्गत कांग्रेस प्रत्याशी के लिये कार्यकर्ता अभियान चलायेगें। नया गांव, कृषि उत्पादन मण्डी बहादराबाद, बौंगला, अलीपुर, रोहालकी, सुल्तानपुर खुर्द, सुल्तानपुर मजरी में बैठकों तथा जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार के कार्य को गति दी जायेगी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ओ0पी0 चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (आज) दोपहर बाद सुभाषनगर, अन्नेकी गांव, औरंगाबाद में जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा साथ ही शिवालिक नगर में रेणुका रावत कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करेगी। इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है। जिसको पुरूषोत्तम शर्मा, डाॅ0 संजय पालीवाल, प्रदीप चैधरी, अम्बरीष कुमार, मुरली मनोहर, स्वामी ऋषिष्वरांनद, मकबूल कुरैषी, डाॅ0 श्यामपुरी, सुभाष घई, संतोष चैहान, सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सम्बोधित करेंगे। शिवालिक नगर में शुरू होने जा रहे कांग्रेस के कार्यालय से सिडकुल क्षेत्र से लगे गांव में चुनाव प्रचार को करने के लिये युवा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर ली गई है। देवपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की मिटिंग में पुष्पा जोषी, उषा सरकार, सुमन अग्रवाल, कल्पना सिन्हा, रमेषचंद छाछर, नवाब त्यागी, नीरज वालिया, मनोज महंत, महेष गौड़, अनिल शर्मा, महेन्द्र अरोड़ा, अनिल खुराना, सरदार रमणीक सिंह, सत्यनारायण शर्मा, राजेश रस्तोगी, चैखेलाल, मुकेश त्यागी, अनिल आत्रेय, अष्वनी आत्रेय नीरज मंगल, राजन मेहता, भारतभूषण तनेजा, शुभम गुर्जर, विवेक शर्मा, रणवीर सिंह, सागर अरोड़ा, अवधेश हिमांषु, अभिनव, अविनाश गुप्ता, कल्पना सिन्हा, अनिल सिन्हा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेगी का इस्तीफा, बिष्ट बने अध्यक्ष
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। श्री कीर्ति सिंह नेगी जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भागीरथी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कार्य की अधिकता के कारण वह जिलाध्यक्ष का कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण उन्होंने जिले में संगठन की जिम्मेदारी किसी और को देने का अनुरोध कर अपना त्यागपत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कीर्ति सिंह नेगी का त्यागपत्र स्वीकार कर जोत ंिसंह बिष्ट को टिहरी जनपद का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया गया है। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने यहां जारी एक बयान में दी है।
जनसम्पर्क अभियान चलाया
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 18 धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र वार्ड नं0-46, माजरा, निरंजनपुर आई0टी0आई0 के सामने देहरादून से मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनसमूह के साथ वार्ड नं0-46 माजरा, ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेणुका रावत जी के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। श्री अग्रवाल ने माजरा, ब्राह्मणवाला में क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से मलिन बस्तियों में विकास कराने में योगदान रहा है तथा मलिन बस्तियों के निवासियों का योगदान वोट के रूप में हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति हमेशा से ही मलिन बस्तियों के हित में नहीं रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखण्ड सरकार मलिन बस्तियों में विकास कराने के लिए संकल्पबद्ध है। पदयात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। पदयात्रा में रईस अंसारी, तासीन अंसारी, रामकिशन शर्मा, सब्बीर अहमद, रवि हसन, सलीम अंसारी, शहजाद, मुर्सलीन, विनोद, इजाजुद्दीन, अयूब अकेला, हाजी असरफ, गुरूमीत सिंह बग्गा, मामचन्द, टी0पी0 तिवारी, सीताराम नौटियाल, वीरेन्द्र थापा आदि मौजूद थे।
आईएएस एसोसिएशन ने गैर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति पर उठाये सवाल
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। आईएएस एसोसिएशन की एक बैठक यहां सचिवालय में प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से अनुरोध किया जाय कि आईएएस सवर्ग के जो पद चिन्हित है उन पर गैर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति न की जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो एसोसिएशन न्यायालय में जाने के लिए बाध्य होगी। सचिवालय की गरिमा को बनाये रखने के लिए सभी का सुझाव था कि सचिवालय की साफ-सफाई, पार्किंग व प्रवेश पास के सम्बन्ध में नियमों का कड़ाई से पालन हो। पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राजस्व विभाग के ढ़ांचे का प्रारूप बनाकर 14 वें वित्त आयोग को प्रस्तुत किया जाय। सचिव व अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए कैम्प आॅफिस की व्यवस्था शासन स्तर से की जाय।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शािमल
पिथौरागढ/देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। गणाईगंगोली के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुल गंगोला अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शािमल हो गए हैं। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गंगोला और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान संगठन की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मीना गंगोला ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष किशन भंडारी के सामने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा का दामन थामने के बाद गंगोला ने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम करने के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। कई सालों तक कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के बाद भी उनके काम को दरकिनार किया गया। गंगोला ने कहा कि उपेक्षा ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया। मीना गंगोला ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं रह गया है। गोकुल गंगोला पिछले १५ सालों से अधिक समय से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ललित पाठक, निवर्तमान प्रमुख डीडीहाट हरेंद्र चुफाल, खुशाल सिंह भंडारी, राम सिंह बिष्ट, भगवान बल्लभ पंत, सुरेश जोशी, उघुवीर बनकोटी, गोविंद पांडे, कुंदन डसीला, राजू उपाध्याय, चंदन बाणी, विक्की डसीला, रमेश बोरा, भूपेश बनकोटी, सुरेश पंत, रवींद्र बनकोटी, त्रिलोक खाती समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पहाडों में पलायन की रफ्तार तेज
पिथौरागढ/देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। राज्य गठन के 13 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन इस अवधि में पहाड़ से पलायन की रफ्तार और तेज हो गई। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी स्थापना के समय राज्य की परिकल्पना पर जो ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया था उसे लागू कराने के लिए राज्य गठन के बाद कोई कोशिश नहीं की। यूकेडी ने राज्य में चकबंदी योजना लागू करने की बात कही थी लेकिन इस दिशा में अब तक की सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। यूकेडी की मंशा थी कि फलोत्पादन के जरिए 200 करोड़ रुपये की सालाना कमाई की जाए। गांव के फल उत्पादक को इस व्यवस्था से जोड़ा जाए लेकिन इसके विपरीत फलों के बाग राज्य बनने के बाद उजड़ने लग गए और उत्पादन बढ़ाने की पहल नहीं हुई। यह कहा जा सकता है कि यूकेडी को सत्ता में आने का सौभाग्य नहीं मिला लेकिन वह हमेशा सत्ता आसपास ही सिमटा रहा। ब्ल्यू प्रिंट में यह भी कहा गया था कि राज्य की जरूरतों को पूरा करने के बाद 30 लाख टन राशन की बिक्री की जाएगी। यूकेडी की मंशा थी कि राज्य में छोटी और बड़ी बिजली परियोजनाओं को तैयार कर पांच हजार करोड़ रुपये की वार्षिक बिजली पैदा की जाएगी। राज्य गठन के बाद नई बिजली परियोजनाओं के निर्माण की गति बेहद धीमी रही है। एक विचार यह भी दिया गया कि जर्मनी, जापान, स्विट्जरलैंड की तर्ज पर उत्तराखंड में रोपवे का निर्माण किया जाए। ताकि सड़क संपर्क से दूर गांवों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी हो लेकिन राज्य बनने के बाद कम से कम कृषि उत्पादों को बाजार तक लाने के लिए एक भी रोपवे नहीं लग पाया। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि उक्रांद ने ब्ल्यू प्रिंट में जो भी बातें शामिल की थी सत्ता में बैठे लोगों ने उनको लागू करने का प्रयास नहीं किया। वह कहते हैं कि राज्य को आर्थिक, सामाजिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए एक और आंदोलन की जरूरत है।
साकेत की कमाई देख सकते में कुबेर, जबकि भाजपा की महारानी कर्जदार
देहरादून,18 अप्रैल । टिहरी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा की कमाई को देखकर कुबेर भी सकते में पड़ जाए। जी हां साकेत ने पिछले डेढ़ साल में 10 करोड़ रूपए की आय की है। यही नहीं उनकी चल अचल संपत्ति में भी इस दौरान अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। ये हम नहीं साकेत बहुगुणा द्वारा गुरूवार को दाखिल अपने नामांकन पत्र में खुद स्वीकार किया गया है। जबकि दूसरी तरफ टिहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को टक्कर दे रही भाजपा उम्मीदवार और टिहरी राजघराने की महारानी मालाराज लक्ष्मी शाह करोड़पति होने के बाद भी खुद को कर्जदार बताया है। पहले बात करते है कांग्रेस के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा की । अपने नामांकन पत्र में कांग्रेस नेता बताया है कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल की अवधि में 11 करोड़,43 लाख,341 रूपए की चल संपत्ति अर्जित की है। जबकि करीब डेढ़ साल पहले (सितंबर-2012) हुए टिहरी लोकसभा के उपचुनाव में अपनी कमाई का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पास 99 लाख,83 हजार,257 रूपए की चल संपत्ति घोषित की थी। इस तरह तुलना करे तो मात्र डेढ़ साल की अवधि में ही साकेत ने 10 करोड़,43 लाख,17 हजार 84 रूपए कमाए। 2012-13 में उन्होंने अपनी कर योग्य आय 9 करोड़,82 लाख,77 हजार,256 रूपए बताई है। उनकी पत्नी गौरी बहुगुणा के पास भी अच्छी खासी संपत्ति है। हालांकि गौरी एक मामले में अलग है करोड़ पति होने के बाद भी उन्हें जेवरों का शौक बिल्कुल नहीं है। डेढ़ साल पहले उनके पास 25 लाख के गहने थे लेकिन इस बार उन्हें निल दिखाया गया है। एलएलबी डिग्रीधारी साकेत बहुगुणा के पास 14 लाख,61 हजार,618 रूपए की वर्तमान लागत वाली बीएमडब्ल्यू कार के साथ ही सेंट्रम पार्क में 47 लाख,82 हजार,467 रूपये की कीमत का अपार्टमेंट,मुंबई के फ्लैट स्काई में 8 करोड़,50 लाख,5 हजार,254 रूपए की हिस्सेदारी और नोएडा में 25 लाख रूपए को अपार्टमेंट भी है। पत्नी गौरी के नाम पर सेंट्रम पार्क में 34 लाख,61 हजार,170 रूपए की लागत का अपार्टमेंट,इंडियाबुल्स इनिग्मा में 1 करोड़,33 लाख,23 हजार,391 रूपए का निवेश व नई दिल्ली में काॅमर्शिलयल जीडी टाॅवर में 40 लाख रूपए कीमत का स्पेस व 6 लाख,67 हजार,625 रूपए का कार्यालय भी है। नमांकन पत्र में उनकी नगदी के विवरण के तौर 42500,पत्नी के पास 35000 रूपए है।2012-13 में कर योग्य आय 9 करोड़,82 लाख,77 हजार,256 रूपए व पत्नी के पास 23 लाख,31 हजार,863 रूपए का विवरण उपलब्ध है। जबकि विभिन्न बैंको में जमा राशि के तौर साकेत के नाम पर 20 लाख,15 हजार,73 रूपए,पत्नी गौरी के नाम पर 3 करोड़,16 लाख,87 हजार,40 रूपए जमा है। दो आश्रितों के नाम पर 7-7 लाख रूपए जमा दिखाए गए है। इंडिया बुल्स के शेयर के तौर पर हिस्सेदारी 58 लाख,50 हजार,500 और पत्नी के नाम 7 लाख,15 हजार,185 रूपए शेयर हिस्सेदारी का विवरण भी दिया गया है। इसके अलावा खुद के पास छह लाख रूपए की बीमा पाॅलिसी और पत्नी की बीमा पाॅलिसी में 40 लाख रूपए का निवेश बताया गया है। दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार महारानी माला राजलक्ष्मी शाह वैसे तो करोड़पति है लेकिन उन पर 44 लाख का कर्ज भी है। जी हां गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाली महारानी माला राजलक्ष्मी शाह ने अपने नामांकन शपथपत्र में कुछ ऐसा ही दर्शाया है। महारानी के पति राजा मनुजेन्द्र शाह भी है तो अरबपति लेकिन उन पर भी एक करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। महारानी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पिछले दो साल में उन्होंने 23 लाख रूपए से ज्यादा की चल संपत्ति जुटाई तो उनके पति ने 97 लाख रूपए से ज्यादा चल संपत्ति बनाई। दो साल पहले राजा मनुजेन्द्र शाह की चल संपत्ति 111 करोड़ थी जो इस बार बढ़ कर 143 करोड़ हो गई। हालांकि महारानी की अचल संपत्ति की रफ्तार कम रही जो दो साल में 10 लाख पर ही अटकी रही। महारानी ने आयोग को जो ब्यौरा दिया उसके अनुसार उनके पास कोई कार नही है। जबकि उनके पति मनुजेन्द्र के पास 9 कारें है। इनमें एक कार इंग्लैंड मेड है जिसकी कीमत 84 लाख रूपए है। महारानी ने वर्ष 2012-13 में 11 लाख से ज्यादा का आयकर भी भरा।जबकि उनके पति ने 1 करोड़ 85 लाख का आयकर जमा किया। महारानी ने अपनी संपत्ति का जो विवरण दिया है उसके अनुसार उनके पास नगदी के तौर पर 35 हजार रूपए,पति के पास 40 हजार रूपए। विभिन्न बैंको में जमा के रूप में 84 लाख,2 हजार,127 रूपए,पति की जमा राशि 99 लाख,9 हजार,279 रूपए।एफडी 9 लाख,63 हजार,818 रूपए और पति की एफडी22 लाख,99 हजार,335 रूपए। फंड एवं शेयर में निवेश के तौर पर 71 लाख,58 हजार,208 रूपए और पति का 14 करोड़,72 लाख,54 हजार,966 रूपए। 12 लाख,57 हजार,800 रूपए का 247 ग्राम सोना और पति के पास 41 लाख,57 हजार रूपए का 1700 ग्राम सोना और 66 लाख,34 हजार रूपए की 140 किलो चांदी उपलब्ध है। इसमें से महारानी की जो संपत्ति है वह चल के रूप में 1 करोड़,78 लाख,22 हजार,953 रूपए है। जबकि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 90 लाख रूपए हैं।पति की चल संपत्ति 20 करोड़,52 लाख,86 हजार,922 रूपए है जबकि अचल संपत्ति 143 करोड़ की है।
गुजरात माडल से हरीश माडल कहीं अच्छारू धीरेन्द्र प्रताप
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । उत्तराखण्ड प्रदेश काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तथाकथित गुजरात माडल से उत्तराखण्ड काग्रेस के ‘हरीश माडल’ को कही बेहतर माडल बताया है। गुजरात माडल को लेकर भाजपा द्वारा देशव्यापी चलाई जा रही बहस को ‘बेमानी’ बताते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री श्री हरीश रावत ने मा़़त्र 32 दिन के अपने अल्पकालीन कार्यकाल में जिस 3000 विकास योजनाओ के श्रीगणेश की आधारशिला उत्तराखण्ड में रखी है,वह एक बेमिसाल रिकार्ड है,जिसका भाजपा शासित किसी भी राज में तोड़ तो क्या मुकाबला भी नही किया जा सकता। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा, जो योजनाएं हरीश रावत ने बनाई हंै वे उत्तराखण्डी वादियों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रां से लेकर राज्य के शहरी क्षेत्रों की आम जनता व खासतौर पर नई पीढी तक को प्रभावित करती है। उन्होने कहा, ये जो घोषणाए हुई हं ै,इनका परिणाम जनता को तब दिखाई देगा जब राज्य 2017 में विधान सभा के चुनावांे के लिए कमर कस रहा होगा। उन्होने कहा हरीश रावत सन् 2002 से ही राज्य के सीधे नेतृत्व के लिए प्रयत्नशील रहे हैं व इस छोटे राज्य का कोई कोना,कोई नस एैसी नहीं है,जिसका दर्द व जनता के प्रति उनका फर्ज वे ना जानते हो, यही कारण है,उन्होने एक माह तक बिना किसी विभाग के कई मन्त्रियों को साथ रखा परन्तु फैसले अपने विवेक से लिए व राज्य के भविष्य की मजबूत आधारशिला अपने हाथ से रख दी,जिस पर बजट जारी हो गया है व काम भी शुरू हो गया है। उन्होने कहा विजय बहुगुणा ने सकंटकाल में धैर्य से राज्य को दिशा दी व अब जनता देख रही है हरीश रावत ने सकंट के बाद के भविष्य के उत्तराखण्ड के आदर्श व स्वावलबीं उत्तराखण्ड की तरफ मजबूती से कदम बढा दिए है ! उन्होने बताया कल 19 अप्रैल को पौड़ी में हरक सिहं रावत के लोकसभा पर्चा भरने के बाद, कांग्रेसी सेनाए पूरे जोर से पांचों लोकसभाई चुनावी क्षेत्रों में जीत के लिए कमर कस लेगी व बीते लोक सभा चुनावों की तर्ज पर राज्य कांग्रेस एक बार फिर से यशपाल आर्य , हरीश रावत व विजय बहुगुणा के नेतृत्व में एतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
कांग्रेस फहरायेगी परचम: महर्षि
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि ने उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटो पर कांग्रेस के जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा को भी जमकर आड़े हाथों लिया। श्री महर्षि ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही जनकल्याणकारी नीतियों को बढ़ावा देती है, जबकि भाजपा सरकार हमेशा से ही जनता को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक के अपने कार्यकाल में अनेक कार्य किये, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की कुछ कार्यों से अवगत कराते हुए साफ कहा कि भाजपा के पास किसी प्रकार की कोई नीति नहीं है, अगर कुछ है, तो बस कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते रहना। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इन कार्यक्रमों में जिस तरह जनता अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित कर रही है, उसको देखकर साफ कहा जा सकता है कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और पार्टी प्रदेश की पांचो लोस सीटों पर जीत को सुनिश्चित करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अंदर कही भी नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है।
भाजपा का खुला चुनावी कार्यालय
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । भाजपा टिहरी लोकसभा सीट का चुनाव कार्यालय शुक्रवार को अंबीवाला में खोला गया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। चुनाव प्रचार का कार्यक्रम अब प्रतिदिन इसी कार्यालय में तय होगा। भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा सीट की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। टिहरी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से भाजपा के प्रचार प्रसार तेज करने की अपील की। साथ ही कहा कि घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस की सरकार में जनता का जमकर शोषण हुआ है। बेतहाशा महंगाई बढ़ी है। गैस के सिलेंडरों की संख्या सीमित हुई है। इसलिए जनता इस बार भाजपा के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को करारा जवाब देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएं। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, विनोद उनियाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शमिल थे।
अपना अस्तित्व बचाने को एक साथ खड़े होने की अपील
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । बन्नू, हजारा, पंजाबी, लाहौरी समाज मोर्चा ने इस समाज के लोगों से अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ खड़े होने की अपील की है। मोर्चा के विनोद भाटिया का कहना है कि बन्नूवाल, पंजाबी, हजारा, लाहौरी समाज को एक साथ खड़े हो कर समाज के ठेकेदार, मंत्री व नेताओं से पूछे कि1947 में विभाजन के बाद विस्थापित परिवारों के बारे में भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार की सोच क्या है। भारत सरकार ने आजादी के 65 वर्षों बाद भी इस समाज की सुध नहीं ली। निचले, पिछड़े वर्ग, सिख समाज, जैनसमाज और अब जाट समाज को भी आरक्षण आरक्षण के तोहफे से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि समाज व बिरादरी के लोग भी अपनी तरक्की चाहते हैं। पंजाबी लोगों से केन्द्र और प्रदेश की सरकार को कोई सरोकार नहीं है। केन्द्र व राज्य सरकारों में गिनती के पंजाबी,बन्नूवाल मंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि जब वे देश के विकास के लिए टैक्स देते हैं,चुनाव में वोेट देते हैं तो फिर उनकी उपेक्षा क्यों की जाती है। इस समाज के लोगों के पूर्वज पाकिस्तान से उजड़ कर सब कुछ गंवा कर हिन्दुस्तान आये और यहां खुद को स्थापित करने के लिए मेहनत की। आज भी उनकी तीसरी पीढ़ी,छोटे-छोटे कार्य करके अपना जीवन यापन कर रही है। आजादी के समय से अबदेश की आर्थिक व्यवस्था काफी सुधार चुकी है। सब तबकों को आरक्षण दिया जा रहा है तो पंजाबी समाज की उपेक्षा क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लोगों को नतो सामाजिक, न शैक्षणिक या अन्य किसी तरह की समानता दी गयी है। इस समाज के लोग यहां पर अल्पसंख्यक हैं और आरक्षण उनका अधिकार है। इसके बावजूद सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। यदि सरकार का यही रवैया रहेगा तो इस समाज के लेागों को अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 65 वर्षों की कोशिशों के बाद भी उन्हें उचित दर्जा नहीं मिल पाया है।
बढ़ा हुआ भवन किराया अब तक नहीं मिला
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक साल से बढ़ा हुआ भवन किराया अब तक नहीं मिला है। कार्यकर्ताओं को भवन किराए की पुरानी धनराश्रि ही मिल रही है। इससे कार्यकर्ताओं में रोष है। एक साल पहले केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन किराया बढ़ा दिया था। ग्रामीण क्षेत्र का भवन किराया 200 से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह कर दिया था। जबकि शहरी क्षेत्र का भवन किराया 700 से बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रतिमाह किया था। लेकिन अफसोस की बात है कि प्रदेश की 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आज तक बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिल पाया है। इस कारण कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने में परेशानी हो रही है। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जानकी चैहान ने बताया कि एक साल पहले बढ़े हुए भवन किराए की घोषणा की गई थी। लेकिन आजतक कार्यकर्ताओं को एक बार भी बढ़ा हुआ भवन किराया नहीं मिला। इस कारण कार्यकर्ताओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई क्षेत्रों में तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खुद अपनी जेब से ही केंद्रों का किराया देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ताओं को जल्द बढ़े हुए भवन किराए का भुगतान नहीं किया तो वे चुनाव संपंन होने के बाद आंदोलन करेंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बीस अपै्रल को करेगी कचन चैधरी रोड-शो
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । आम आदमी पार्टी की हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन चैधरी भट्टाचार्य दून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। शुक्रवार को हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में रणवीर चैधरी ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो का रूटमैप जारी करते हुए बताया कि 20 अप्रैल को हरिद्वार से आप की प्रत्याशी कंचन चैधरी भट्टाचार्य रोड शो करेंगी। उन्होंने बताया कि इस रोड शो का शुभारंभ मोहब्बेवाला के साईं मंदिर से प्रारंभ होगा। बेलरोड, चारखम्बा, सुभाषनगर,गुप्ता स्टोर, ओगल भट्टा, टर्नर रोड, आईएसबीटी,शिमला बाईपास रोड, मेहंूवाला, सेवलाकला, माजरा,निरंजनपुर मण्डी, ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाईपास से होते हुए कारगी चैक पर बने चुनाव कार्यालय में समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के 143 बूथों में प्रत्येक पोलिंग बूथपर दस-दस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जायेगा। जिनमें पूजा भल्ला, सुनीता रावत,सोनिया बेनिवाल, आर्यन कोठियाल, आरिफ, प्रदीप रावत, दिलशाद, सनुअर,अरूण यादव, आयुष दीक्षित,मनोज काम्बोज, राजकुमार गुप्ता, हिमांशु शर्मा,मनोज धस्माना, राजेन्द्र मन्दोला, सुशील सैनी वआकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंनेबताया कि इस रोड शो में दिल्ली से पूर्व एमएलए महेन्द्र यादव, स्वराज गुप्ता, देशराज राघव तथा संतोष बंसल आदि भी शामिल हांेगे।
बारिश ने दून सहित मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । दो दिन की बारिश ने दून सहित मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। ठंड से बचने के लिए लोगों ने पंखे और एसी भी नहीं चलाए। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक बारिश जारी रहेगी। पश्छिमी विक्षोभ का असर होने के कारण दून सहित पूरे मैदानी क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। जबकि पहाड़ों में तेज बारिश हुई। जबकि साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी होने की भी सूचना मिल रही है। शुक्रवार सुबह से ही दून में रिमझिम बारिश हुई। गुड फ्राईडे की छुट्टी होने की वजह से लोगों ने घर में ही बारिश का मजा लिया। जबकि ठंड से बचने के लिए रजाई और स्वेटर निकालकर पहन ली। साथ ही सुबह से ही हुई बारिश के कारण सड़कों पर सन्नाटा परसा हुआ है। हालांकि रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण बाजार आने वाले लोगों ने छतरी से काम चलाया। मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि शाम तक रूक-रूक कर बारिश जारी रहेगी
पाकिस्तानी नागरिकों से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा
देहरादून,18 अप्रैल(निस) । पाकिस्तान से आये यात्रियों के कैश व सामान चोरी करने वाले गिरोह को थाना जीआरपी हरिद्वार ने गिरफ्तार करने का दावा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से 189 यात्रियों का जत्था सदानी दरबार मंदिर सप्तसरोवर रोड भूपतवाला में ठहरा था। 16 तारीख को ट्रेन से लौट रहे पाकिस्तानी नागरिकों के साथ तीन युवकों द्वारा लूटपाट करने के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना जीआरपी हरिद्वार मंे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। प्रेस वार्ता को जानकारी देते हुए एस0पी0सिटी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि पाकिस्तानी यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को जीआरपी थाना हरिद्वार द्वारा 36 घंटे में ही आरोपियों को धर पकड़ा। जिनमें मुख्य रूप से तीन आरोपी रामस्वरूप उर्फ राम सबूर पुत्र रामनारायण निवासी गांव पठानपुरा, थाना-मोतीगंज, जिला-गौंडा, उत्तर प्रदेश गंगाराम पुत्र रामसमुझ निवासी गांव मतौरिया थाना मोतीगंज, जिला-गौंडा उत्तर प्रदेश, जगन्नाथ पुत्र रामलोचन ग्राम डुमरिया थाना बजीरगंज, जिला-गौंडा उत्तर प्रदेश तीनों आरोपियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चैंकिग के दौरान पकड़ा गया। इन चोरों से लूटी गई सभी चीजों को बरामद कर लिया गया। इनके पास से पाकिस्तान के साढ़े बारह हजार रुपये, दो घडि़यां, लेडिज पर्स, मंगलसूत्र व चूडि़या, मेकअप का सामान, एक मोबाईल बरामद किया गया। इन चोरों की घटनायें अनगिनत है। थाना जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन जुराल ने बताया कि ये शातिर चोर मेलों बड़े पर्व, धार्मिक आयोजन आदि में चोरी की घटनाओं व लूटपाट कर माल उड़ाने में माहिर है। उत्तर प्रदेश में इन्होंने अनगिनत चोरियां होना स्वीकार की। मुख्य रूप से टीम में सहयोग करने वालों में उप निरीक्षक हरिसिंह नेगी, कां0 महेन्द्र, कां0 नरेश आदि को एस0पी0 सिटी सुरजीत सिंह पंवार द्वारा घटना के खुलासे के लिये शाबासी भी दी गई। जबकि थाना जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान जारी रहते है। जिन कारणों से जेबकतरे उठाई गिरे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।
कांग्रेस की विकासवादी सोच तथा धर्मनिरपेक्ष छवि है पहचानःहरीश रावत
हरिद्वार/ देहरादून,18 अप्रैल(निस) । देश का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है जिसकी विकासवादी सोच तथा धर्मनिरपेक्ष छवि ही उसकी पहचान है आजादी से लेकर आज तक संघर्षो तथा कुर्बानियों की कहानी स्वयं कांग्रेस के कार्यो से दिखाई पड़ते हैं। उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिये इस बार पांचों सीटें कांग्रेस को देने का संकल्प लें। उक्त विचार श्रीरामनगर ज्वालापुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रकट किये। उन्होंने कहा कि पांच वर्षो में एक बार जनता को अपनी पंसद की सरकार चुनने का मौका मिलता है। विगत 10 वर्षो में कांग्रेस की विकासवादी सोच ने तरक्की के नये आयामों को छुआ है। तीर्थ नगरी हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं रहा है। हरिद्वार के अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिये कांग्रेस की प्रत्याशी रेणुका रावत को भारी मतों से विजयी बनाये। श्रीरामनगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ओ0पी0 चैहान, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, मुरली मनोहर, सरदार टेक सिंह, हरिदत्त बहुगुणा तथा ज्वालापुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मपाल, राजकुमारी ने कहा कि कांग्रेस ने देश से अशिक्षा गरीबी बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये सूचना का अधिकार जैसा अचूक हथियार जनता को दिया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा महिलाओं के लिये विशेष कानून युवा बेरोजगारों के लिये मनरेगा, नरेगा सहित ऐसी योजनायें चलाई है। जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। खाद्य सुरक्षा कानून शिक्षा का अधिकार, युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना यह सब कांग्रेस की विकासवादी सोच है। ओमप्रकाश राजपूत, दलजीत सिंह मान, वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम शर्मा, चै0 बलजीत सिंह, स0 टेक सिंह, सुरेश राजपूत, महेन्द्र सिंह लाल ने इस अवसर पर जन समुदाय को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत के जनसभा स्थल पर पहुंचने पर सरदार दलजीत सिंह मान सरदार जसपाल सिंह, अनुज सिंह, सरदार भोला सिंह, सरदार मेजर सिंह मान, रविन्द्र सिंह तेजा सिंह, महिपाल त्यागी, महेषचंद वर्मा, अनुज ठेकेदार, कुंवर बाली, संजय गांधी, मंजीत, विनय, पुरूषोत्तम शर्मा, मनीष धीमान, सन्नी भार्गव, प्रदीप बंसल, अंकित राजपूत, अंकुर राजपूत, स0 रंजीत सिंह, संदीप नाथ, अंजू द्विवेदी, सुनील कष्यप, कृष्णपाल सिंह, जगपाल सिंह, डाॅ0 एन0एस0 राणा, सत्यनारायण शर्मा, सोम त्यागी, कृष्ण पाल, विनोद चैधरी, वरूण बालियान, स0 रमणीक सिंह, सहित कांग्रेसीजनों ने स्वागत किया। श्रीरामनगर काॅलोनी में आयोजित विषाल जनसभा में जहां हिन्दू, सिक्ख बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ता मकबूल कुरैशी, छम्मन पीर, मुर्सरत सैफी, अनीस कुरैशी, सुहैल कुरैशी, नईम कुरैशी, इरषाद खान, सहित ज्वालापुर के विभिन्न मुस्लिम समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर सिडकुल स्थित गार्डिनिया होटल में आयोजित एक समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं मतदाताओं ने कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस प्रत्याषी रेणुका रावत के लिये कार्य करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये बनाई गई रणनीति
हरिद्वार/ देहरादून,18 अप्रैल(निस) । हरिद्वार से कांग्रेस की प्रत्याषी रेणुका रावत के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये पुरूषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता तथा हरिराम कुमार के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याषी रेणुका रावत के चुनाव प्रचार को गति देने के लिये रणनीति बनाई गई। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा हैं वैसे-वैसे जगह-जगह कार्यालय खोलने तथा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के कार्य को अंजाम देने के लिये टीमें गठित की जा रही है। कार्यालय प्रभारी बीना कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (आज) रेणुका रावत हरिद्वार शहर तथा आस पास के क्षेत्रों मंे सघन जनसम्पर्क करेगी। इसके अन्तर्गत कनखल, गुरूकुल, हरिलोक काॅलोनी, सीतापुर मंे कई बैठकों जनसभा तथा जनसम्पर्को के अन्तर्गत कांग्रेस प्रत्याशी के लिये कार्यकर्ता अभियान चलायेगें। नया गांव, कृषि उत्पादन मण्डी बहादराबाद, बौंगला, अलीपुर, रोहालकी, सुल्तानपुर खुर्द, सुल्तानपुर मजरी में बैठकों तथा जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार के कार्य को गति दी जायेगी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ओ0पी0 चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (आज) दोपहर बाद सुभाषनगर, अन्नेकी गांव, औरंगाबाद में जनसम्पर्क अभियान चलाया जायेगा साथ ही शिवालिक नगर में रेणुका रावत कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करेगी। इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है। जिसको पुरूषोत्तम शर्मा, डाॅ0 संजय पालीवाल, प्रदीप चैधरी, अम्बरीष कुमार, मुरली मनोहर, स्वामी ऋषिष्वरांनद, मकबूल कुरैषी, डाॅ0 श्यामपुरी, सुभाष घई, संतोष चैहान, सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सम्बोधित करेंगे। शिवालिक नगर में शुरू होने जा रहे कांग्रेस के कार्यालय से सिडकुल क्षेत्र से लगे गांव में चुनाव प्रचार को करने के लिये युवा कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर ली गई है। देवपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की मिटिंग में पुष्पा जोषी, उषा सरकार, सुमन अग्रवाल, कल्पना सिन्हा, रमेषचंद छाछर, नवाब त्यागी, नीरज वालिया, मनोज महंत, महेष गौड़, अनिल शर्मा, महेन्द्र अरोड़ा, अनिल खुराना, सरदार रमणीक सिंह, सत्यनारायण शर्मा, राजेश रस्तोगी, चैखेलाल, मुकेश त्यागी, अनिल आत्रेय, अष्वनी आत्रेय नीरज मंगल, राजन मेहता, भारतभूषण तनेजा, शुभम गुर्जर, विवेक शर्मा, रणवीर सिंह, सागर अरोड़ा, अवधेश हिमांषु, अभिनव, अविनाश गुप्ता, कल्पना सिन्हा, अनिल सिन्हा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेगी का इस्तीफा, बिष्ट बने अध्यक्ष
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। श्री कीर्ति सिंह नेगी जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्हें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भागीरथी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कार्य की अधिकता के कारण वह जिलाध्यक्ष का कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण उन्होंने जिले में संगठन की जिम्मेदारी किसी और को देने का अनुरोध कर अपना त्यागपत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया है। अतः उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कीर्ति सिंह नेगी का त्यागपत्र स्वीकार कर जोत ंिसंह बिष्ट को टिहरी जनपद का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया गया है। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने यहां जारी एक बयान में दी है।
जनसम्पर्क अभियान चलाया
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 18 धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र वार्ड नं0-46, माजरा, निरंजनपुर आई0टी0आई0 के सामने देहरादून से मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनसमूह के साथ वार्ड नं0-46 माजरा, ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेणुका रावत जी के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। श्री अग्रवाल ने माजरा, ब्राह्मणवाला में क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से मलिन बस्तियों में विकास कराने में योगदान रहा है तथा मलिन बस्तियों के निवासियों का योगदान वोट के रूप में हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति हमेशा से ही मलिन बस्तियों के हित में नहीं रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखण्ड सरकार मलिन बस्तियों में विकास कराने के लिए संकल्पबद्ध है। पदयात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। पदयात्रा में रईस अंसारी, तासीन अंसारी, रामकिशन शर्मा, सब्बीर अहमद, रवि हसन, सलीम अंसारी, शहजाद, मुर्सलीन, विनोद, इजाजुद्दीन, अयूब अकेला, हाजी असरफ, गुरूमीत सिंह बग्गा, मामचन्द, टी0पी0 तिवारी, सीताराम नौटियाल, वीरेन्द्र थापा आदि मौजूद थे।
आईएएस एसोसिएशन ने गैर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति पर उठाये सवाल
देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। आईएएस एसोसिएशन की एक बैठक यहां सचिवालय में प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से अनुरोध किया जाय कि आईएएस सवर्ग के जो पद चिन्हित है उन पर गैर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति न की जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो एसोसिएशन न्यायालय में जाने के लिए बाध्य होगी। सचिवालय की गरिमा को बनाये रखने के लिए सभी का सुझाव था कि सचिवालय की साफ-सफाई, पार्किंग व प्रवेश पास के सम्बन्ध में नियमों का कड़ाई से पालन हो। पर्वतीय क्षेत्रों में राजस्व पुलिस की महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राजस्व विभाग के ढ़ांचे का प्रारूप बनाकर 14 वें वित्त आयोग को प्रस्तुत किया जाय। सचिव व अपर सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए कैम्प आॅफिस की व्यवस्था शासन स्तर से की जाय।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शािमल
पिथौरागढ/देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। गणाईगंगोली के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुल गंगोला अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शािमल हो गए हैं। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गंगोला और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान संगठन की पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मीना गंगोला ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री प्रकाश पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष किशन भंडारी के सामने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा का दामन थामने के बाद गंगोला ने कहा कि वर्षों से पार्टी के लिए काम करने के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। कई सालों तक कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के बाद भी उनके काम को दरकिनार किया गया। गंगोला ने कहा कि उपेक्षा ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया। मीना गंगोला ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं के लिए सम्मान नहीं रह गया है। गोकुल गंगोला पिछले १५ सालों से अधिक समय से कांग्रेस के सक्रिय सदस्य रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ललित पाठक, निवर्तमान प्रमुख डीडीहाट हरेंद्र चुफाल, खुशाल सिंह भंडारी, राम सिंह बिष्ट, भगवान बल्लभ पंत, सुरेश जोशी, उघुवीर बनकोटी, गोविंद पांडे, कुंदन डसीला, राजू उपाध्याय, चंदन बाणी, विक्की डसीला, रमेश बोरा, भूपेश बनकोटी, सुरेश पंत, रवींद्र बनकोटी, त्रिलोक खाती समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पहाडों में पलायन की रफ्तार तेज
पिथौरागढ/देहरादून, 18 अप्रैल (निस)। राज्य गठन के 13 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन इस अवधि में पहाड़ से पलायन की रफ्तार और तेज हो गई। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी स्थापना के समय राज्य की परिकल्पना पर जो ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया था उसे लागू कराने के लिए राज्य गठन के बाद कोई कोशिश नहीं की। यूकेडी ने राज्य में चकबंदी योजना लागू करने की बात कही थी लेकिन इस दिशा में अब तक की सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। यूकेडी की मंशा थी कि फलोत्पादन के जरिए 200 करोड़ रुपये की सालाना कमाई की जाए। गांव के फल उत्पादक को इस व्यवस्था से जोड़ा जाए लेकिन इसके विपरीत फलों के बाग राज्य बनने के बाद उजड़ने लग गए और उत्पादन बढ़ाने की पहल नहीं हुई। यह कहा जा सकता है कि यूकेडी को सत्ता में आने का सौभाग्य नहीं मिला लेकिन वह हमेशा सत्ता आसपास ही सिमटा रहा। ब्ल्यू प्रिंट में यह भी कहा गया था कि राज्य की जरूरतों को पूरा करने के बाद 30 लाख टन राशन की बिक्री की जाएगी। यूकेडी की मंशा थी कि राज्य में छोटी और बड़ी बिजली परियोजनाओं को तैयार कर पांच हजार करोड़ रुपये की वार्षिक बिजली पैदा की जाएगी। राज्य गठन के बाद नई बिजली परियोजनाओं के निर्माण की गति बेहद धीमी रही है। एक विचार यह भी दिया गया कि जर्मनी, जापान, स्विट्जरलैंड की तर्ज पर उत्तराखंड में रोपवे का निर्माण किया जाए। ताकि सड़क संपर्क से दूर गांवों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी हो लेकिन राज्य बनने के बाद कम से कम कृषि उत्पादों को बाजार तक लाने के लिए एक भी रोपवे नहीं लग पाया। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री पुष्कर सिंह धामी कहते हैं कि उक्रांद ने ब्ल्यू प्रिंट में जो भी बातें शामिल की थी सत्ता में बैठे लोगों ने उनको लागू करने का प्रयास नहीं किया। वह कहते हैं कि राज्य को आर्थिक, सामाजिक दृष्टि से मजबूत करने के लिए एक और आंदोलन की जरूरत है।