भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को पटना में जातीयता और सांप्रदायिकता के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के 'डीएनए'में जातीयता है। हालांकि बाद में उन्होंने इसमें सुधार करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति के 'डीएनए'में जातीयता है। पटना में भाजपा के कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति के'डीएनए'में जातीयता है। उन्होंने कहा कि नीतीश, लालू और कांग्रेस के नेता शत-प्रतिशत सांप्रदायिक हैं, जिन्हें हम 'मल्टी कम्युनल'कहेंगे। उन्होंने कहा कि 'मल्टी कम्युनल पार्टियां'जाति के आधार पर राजनीति करती हैं और धर्मनिरपेक्ष कहलाती हैं।
गडकरी ने कहा कि जाति और सांप्रदायिकता के कारण ऐसी पार्टियां गरीबी, बेरोजगारी जैसी बुनियादी मुद्दे नहीं उठा रहे हैं। किशनगंज से जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार अख्तरूल ईमान के चुनाव मैदान से हट जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ईमान ने मैदान से यह कहकर अपने को अलग किया कि मुस्लिम वोट का बंटवारा नहीं होने देंगे। यह नीतीश की सांप्रदायिकता की पराकाष्ठा है। गडकरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आसमान, जमीन और पाताल तीनों स्थानों पर घोटाला किया और यह पार्टी आंतकवाद पर तुष्टीकरण की नीति अपना रही है।