भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधामंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बहस की चुनौती दी। राहुल और मोदी दोनों शनिवार को असम में रैलियां कर रहे हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "राहुल गांधी आप भी आज (शनिवार) असम में हैं। मैं भी यहां हूं। इसलिए आज आमना-सामना हो जाना चाहिए।" राहुल गांधी नागांव में एक रैली को संबोधित करने असम पहुंचे हैं।
कांग्रेस और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, "आज गुजरात को छोड़ दो, मुझे बताओ कि यहां असम में एक मिल क्यों बंद हुई। आपके मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। वह तीन बार निर्वाचित हुए हैं और वह एक मिल भी शुरू नहीं करा पाए जो युवाओं को रोजगार देगी।"मोदी ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए कुछ नहीं करेगी।