Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
जिले में हुआ कुल 54.20 प्रतिशत मतदान, जिले में 3 लाख 60 हजार 678 मतदाताओं ने किया मतदान 

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए खजुराहो ससंदीय क्षेत्र में शामिल जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों पन्ना, पवई और गुनौर में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के कुल 6 लाख 65 हजार 393 मतदाताओं में से 3 लाख 60 हजार 678 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के 3 लाख 54 हजार 310 पुरूष मतदाताओं में से 2 लाख 12 हजार 197 ने मताधिकार का उपयोग किया। इनका प्रतिशत 59.89 रहा। महिलाएं भी मतदान में पीछे नही रही। जिले की कुल 3 लाख 11 हजार 111 महिला मतदाताओं में से 1 लाख 50 हजार 142 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनका प्रतिशत 48.26 रहा। विधान सभा क्षेत्र पवई में दर्ज 2 लाख 46 हजार 117 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 361 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 54.19 रहा। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में दर्ज एक लाख 99 हजार 554 मतदाताओं में से एक लाख 9 हजार 64 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 54.65 रहा। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में दर्ज 2 लाख 19 हजार 752 मतदाताओं में से एक लाख 18 हजार 253 मतदाताओं ने मतदान किया। इनका कुल प्रतिशत 53.81 रहा। गत लोक सभा चुनाव 2009 में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 46.63 था। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण 2014 के लोक सभा चुनाव में 54.20 प्रतिशत मतदान जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में हुआ। यह गत लोक सभा चुनाव से 7.57 प्रतिशत अधिक है। गत लोक सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 51 प्रतिशत मतदान गुनौर विधान सभा क्षेत्र में हुआ था। वर्तमान में भी सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान गुनौर विधान सभा क्षेत्र में हुआ। गत लोक सभा चुनाव की तुलना में 50370 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। जिलेभर में सभी मतदान केन्द्रों मंे शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।                           

कलेक्टर तथा एसपी ने किया आभार व्यक्त

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने कडी मेहनत तथा लगातार प्रयास करके चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। सबके प्रयासों से जिले में शांतिपूर्वक तथा बिना किसी बाधा के मतदान सम्पन्न हुआ। उन्होंने निर्वाचन कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दल के सदस्यों, उम्मीदवारों तथा निर्वाचन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए आमजनता, राजनैतिक दल के सदस्यों, पत्रकारों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान तथा निर्वाचन कार्य के दौरान सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल, होमगार्ड उत्तर प्रदेश तथा उडीसा राज्यों के पुलिस बलों, एसएएफ एवं अन्य जिलों के सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया।                   

खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में हुआ 51.28 प्रतिशत मतदान

पन्ना 18 अप्रैल 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को सम्पन्न मतदान में कुल 51.28 प्रतिशत मतदान हुआ। लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मतदान लेखा के आधार पर लोक सभा क्षेत्र के कुल 17 लाख 11 हजार 189 मतदाताओं में से 8 लाख 77 हजार 530 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। गत लोक सभा चुनाव 2009 में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में 43.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसकी तुलना में इस चुनाव में 8.10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। लोक सभा चुनाव 2009 में कुल 5 लाख 82 हजार 468 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसकी तुलना में इस चुनाव में 8 लाख 77 हजार 530 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दृष्टि से 2 लाख 95 हजार 62 मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण तथा युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक रूचि के कारण यह वृद्धि हुई। गत लोक सभा चुनाव 2009 में सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 51.09 प्रतिशत मतदान गुनौर में हुआ था। इस वर्ष भी सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान गुनौर में ही हुआ।खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल विधान सभा क्षेत्रों में छतरपुर जिले की चन्दला विधान सभा क्षेत्र में 40.96 प्रतिशत तथा राजनगर में 50.02 प्रतिशत मतदान हुआ। लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीन विधान सभा क्षेत्रों में पवई में 54.19 प्रतिशत, गुनौर मे 54.65 प्रतिशत तथा पन्ना में 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें शामिल कटनी जिले के तीन विधान सभा क्षेत्रों में विजयराघवगढ में 53.11 प्रतिशत, मुडवारा में 53.43 प्रतिशत तथा बहोरीबन्द में 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान चन्दला विधान सभा क्षेत्र में हुआ। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में विधान सभा क्षेत्र चन्दला मंें सर्वाधिक 58.52 प्रतिशत मतदान बछराखेडा तथा सबसे कम 18.46 प्रतिशत मतदान हनुखेडा मतदान केन्द्र में हुआ। विधान सभा क्षेत्र राजनगर में सर्वाधिक मतदान 80 प्रतिशत ढोंगी में तथा सबसे कम 17 प्रतिशत नईबस्ती कर्री मतदान केन्द्र में हुआ। पन्ना विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 74 प्रतिशत जमुनहाई में तथा सबसे कम 37 प्रतिशत बनहरी में हुआ। गुनौर में सर्वाधिक 74.45 प्रतिशत मतदान मरहा में हुआ। विधान सभा क्षेत्र पवई में सर्वाधिक 79.14 प्रतिशम मतदान कढना में तथा सबसे कम 29 प्रतिशत मतदान पटीखुर्द में हुआ। विजयराघवगढ विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान 78 प्रतिशत पुरेना में तथा सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान तरइहा में हुआ। बहोरीबन्द में सर्वाधिक 75 प्रतिशत मतदान जमुनिया तथा सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान निटर्रा में हुआ। विधान सभा क्षेत्र मुडवारा में सर्वाधिक मतदान 76 प्रतिशत खमतरा में तथा सबसे कम मतदान 29 प्रतिशत मतदान जरवाही में रहा। 

देर रात तक सभी मतदान दल लौटे-मतदान सामग्री जमा, सभी मतदान केन्द्रों की वोटिंग मशीनें स्ट्रांग रूम में सील 

panna news
पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने के बाद मतदान दल देर रात तक वापस लौटे। इस संबध्ंा में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि जिले के लगभग 29 मतदान केन्द्रों में निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मतदान जारी रहा। मतदाताओं को पीठासीन अधिकारियों ने पर्ची देकर मतदान कराया। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात तक सभी मतदान दल जिला मुख्यालय वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी दलों से सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्री, वोटिंग मशीन, मत पत्र लेखा तथा पीठासीन अधिकारी डायरी संकलित की गई। सभी वोटिंग मशीनंे निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सील बन्द की गई। मत पत्र लेखा एवं अन्य चुनाव सामग्री संकलित की गई। इसके आधार पर पूरे जिले के सभी 730 मतदान केन्द्रों के कुल मतदान की संख्या प्राप्त कर उसे संकलित किया गया। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन अलग-अलग स्ट्रांग रूम में तीनों विधान सभा क्षेत्रों की वोटिंग मशीनें सील बन्द की गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए सभी वाहन प्रातः काल तक मुक्त कर दिए गए हैं। जैसे-जैसे मतदान दल पहुंचते गए उनके उपयोग के लिए अधिग्रहित वाहन मुक्त किए जाते रहे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पन्ना, पवई, अजयगढ तथा गुनौर ने पूरी व्यवस्था की निगरानी की। 

चुनाव प्रेक्षकों ने की मतदान की समीक्षा

पन्ना 18 अप्रैल 14/लोक सभा निर्वाचन के लिए जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने पालीटेक्निक काॅलेज सभागार में आयोजित बैठक में मतदान की समीक्षा की। उम्मीदवारों की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर मतदान की समीक्षा की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री गिरीराज सिंह तथा श्रीमती पी. भारती ने मतदान की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे उपस्थित रहे। बैठक में सहायक निटर्निंग आफीसर विधान सभा क्षेत्र अशोक ओहरी, एम.एस. मरावी पवई, एन.के. बीरवाल गुनौर, एस.के. दुबे चंदला, हरवंश शर्मा राजनगर, श्री गोविन्द मरकाम विजयराघवगढ, रानीपासी बहोरीबन्द तथा शेफुद्दीन सेयद ने मुडवारा विधान सभा क्षेत्र में  मतदान की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में अधिकतर मतदाताओं ने मतदाता पर्ची एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के आधार पर मतदान किया। किसी भी मतदान केन्द्र में टेण्डर वोट नही पडे। सभी मतदान केन्द्रों मंे शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 16 मतदान केन्द्रों मंे वोटिंग मशीनों में तकनीकी खराबी तथा बेटरी डिस्चार्ज होने के कारण मतदान में व्यवधान हुआ। इस खराबी को ठीक करके मतदान कराया गया। पूरे लोक सभा क्षेत्र खजुराहो में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। 

जिले में समर्थन मूल्य पर 62157 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 18 अप्रैल 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 928 किसानों से 62157 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 495 क्विं., बृजपुर में 1951 क्विं., लक्ष्मीपुर में 4281.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 4885.50 क्विं., राजापुर में 3633.50 क्विं., बिरवाही में 2886 क्विं, रैगढ में 1579 क्विं, अमानगंज में 5044 क्विंटल, गुनौर में 1957.50 क्विंटल तथा सलेहा में 316 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 165 क्विं, सिमरिया में 1716.50 क्विंटल, रैपुरा में 546.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 7632.50 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 11376 क्विंटल, बराछ में 1340 क्विंटल, ककरहटी 1912 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 1587 क्विंटल, द्वारी में 1492.50 क्विं, कृष्णगढ में 427.50 क्विं, मोहन्द्रा में 291 क्विंटल, पगरा में 1903 क्विंटल, झरकुआ में 1231 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 2416.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। सुनवानीकला में 775 क्विं, पवई में 106.50 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>